6 Room House Design in Village For Two Family Free PDF

6 Room House Design in Village: क्या आप ऐसा मकान बनाना चाहते है जिसमें दो परिवार एक साथ रह सके और दोनों परिवार के लिए एक बराबर जगह हो। दोनों के लिए अलग किचन हो, अलग बाथरूम हो, परन्तु आँगन एक ही हो और छत भी एक हो। यानि ये मकान का नक्शा दो भाइयों के लिए बिलकुल परफेक्ट हो। तो फिर आज का हाउस प्लान कुछ इसी तरह का होने वाला है।

मकान का डिजाइन इस प्रकार बनाने से आपका परिवार एक जॉइंट फैमिली की तरह रह सकता है और कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी। सभी के लिए अलग-अलग कमरा,रसोई, बाथरूम बनाए गए हैं। जिससे भविष्य में कभी कोई परेशानी ना आए।

मकान के बारे में पूरी जानकारी लेने और डिजाइन देखने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और देखें कि किस तरीके से मकान का डिजाइन बनाया गया है और आप भी किस तरीके से बनवा पाएंगे।

Modern 6 Room House Plan in Village

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह 6 Room House Design in Village वाला मकान का नक्शा है। इस मकान का प्लॉट साइज 50 फुट by 55 फीट है, यानी कि इसकी चौड़ाई 50 फीट है और लंबाई 55 फीट है।

जैसा कि आप की स्टोरी ड्राइंग में देख सकते हैं सामने की तरफ में एक बेडरूम दिया हुआ है उसके बाद सीढ़ियां और टॉयलेट बनाया हुआ है इसके बाद में दो बेडरूम दिए गए हैं।

आप जैसे ही बरामदा से प्रवेश द्वार की तरफ आते हैं तो आपको बड़ा सा ओपन एरिया देखने को मिलेगा और उसी के साथ में सीढ़ियां और बाथरूम बनाया हुआ है।

6 Room House Design in Village

दोनों ही तरफ में एक जैसा डिजाइन बनाया गया है आप 2d नक्शे में देख सकते हैं।

Simple 6 Room House Design

यह दो भाइयों के लिए बनाया गया मकान का 3D नक्शा है आप देख सकते हैं सामने का डिजाइन इसका कितना आकर्षक बनाया गया है।

मकान का फ्रंट एलिवेशन देखने में बाकी बहुत खूबसूरत है इसके फ्रंट एलिवेशन को और भी सुंदर बनाने के लिए छत के ऊपर मॉडर्न डिजाइन की रेलिंग लगाई गई है और बीच में गणेश जी की प्रतिमा की एक छवि बनाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिस वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है। सभी कमरों के आगे लेटेस्ट खिड़कियों के डिजाइन दिए गए हैं और सभी पिलर पर प्लास्टर का डिजाइन बनाया गया है। जिससे मकान के पिलर देखने में खूबसूरत लगते हैं और यह फ्रंट एलिवेशन डिजाइन का भी एक अहम हिस्सा है।

6 Room House Design in Village
6 Room House Design in Village

6 Room House Design in Village pdf Free Download

यदि आप इस मकान का नक्शा और साथ में पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस Link से Download कर सकते हैं।

यह मकान का टॉप व्यू प्लान है ऊपर से देखने में आपका मकान कुछ इस प्रकार से दिखेगा दोनों ही भाइयों के लिए अलग-अलग से सीढ़ियां और mummty बनाई गई है ताकि भविष्य में अगर अलग-अलग होना पड़े तो मकान को तोड़ने की नौबत ना आए इसलिए पहले से ही मकान को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है।

6 BHK House Plan 3D

6 Room House Design in Village हाउस प्लान है 3D प्लान है। जिसमें आप देख सकते हैं, सभी कमरे बनने के बाद कैसे देखेंगे और घर में कितनी जगह बचेगी। 3D नक्शा बनाने का यही फायदा होता है कि आपको यह अंदाजा मिल जाता है कि आपका मकान बनने के बाद उसमें कितनी जगह बचाने वाली है और उस जगह का आप किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसा कि अपने 2D नशे में देखा था सामने में एक कमरा बनाया गया है और पीछे की तरफ में सीढ़ियां, लैट्रिन बाथरूम और दो बेडरूम बनाए गए हैं। इसी प्रकार से आपको 3D नक्शा में भी देखने को मिलेगा।

एक सिंगल फैमिली के लिए तीन कमरे काफी हैं और जिनमें से आप दो कमरों को बेडरूम और एक कमरे को गेस्ट रूम बना सकते हैं।

6 Room House Design in Village

6 Room House Design in VillageDetail
Plot Area50×55
House design6BHK
Room6 Bedroom
Bedroom Size12′-0″ x 11′-2″(2 Room)
Bedroom Size12′-0″ x 14′-6″ (4 Room)
Kitchen9′-6″ x 9′-7″
Toilet4′-6″ x 12′-0″
Hall8′-10″ x 8′-0″
Baramada19′-6″ x 12′-0″

FAQ

6 बेडरूम बनाने के लिए कितने बैग सीमेंट लगेंगे?

6 बेडरूम की चिनाई करने के लिए आपका कम से कम 25 में सीमेंट लगेंगे।

6 बेडरूम बनाने के लिए कितने ईटों की जरूरत पड़ेगी?

55 की 50 फुट के मकान के हिसाब से 6 बेडरूम बनाने के लिए आपकी कम से कम 30000 ईंटें लगेगी।

6 बेडरूम का मकान बनाने में कितना खर्चा होगा

6 बेडरूम का मकान बनाने में आपका काम से कम 50 लख रुपए का खर्च हो जाएगा यदि आपका मकान का साइज 1500 स्क्वायर फीट या इससे ज्यादा है।

क्या मैं अपने मकान का नक्शा खुद बना सकता हूं

जी हां, आप अपने मकान का नक्शा खुद बना सकते हैं यदि आपको हाउस डिजाइन सॉफ्टवेयर चलाना आता है तो आप इसको खुद बना सकते हैं। मोबाइल से हाउस डिजाइन बनाने के लिए आप इन सभी apps को डाउनलोड कर सकते हैं।

घर बनाने के लिए कौन सा ईट अच्छा है

मकान बनाने के लिए कौन सी ईटों का प्रयोग करना चाहिए अगर जानना चाहते हैं कि कौन सी ईंटें अच्छी है और मकान बनाने का खर्च भी कम हो तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

यदि आप अपने मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं यह हमारा 7398460368 व्हाट्सएप नंबर है इस पर आप हमें मैसेज करें बताएं कि आपको किस प्रकार का नक्शा बनवाना है आपको बता दें कि नक्शा बनाने के लिए आपको 50% अमाउंट एडवांस में देना होगा।

Also see,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top