छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए

छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए 2023

बनाते समय या छत की ढलाई करते समय बहुत लोगों के दिमाग में यह प्रसन्न रहता है की छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए, एक सामान्य मकान का निर्माण करते समय यदि आप छत की ढलाई करवा रहे हैं तो आप छत की ढलाई कम से कम 4 इंची रख सकते हैं यदि आपके मकान पर ज्यादा वजन या लोड आने की संभावना है तो आप 5 इंची की छत की मोटाई रख सकते हैं

मकान बनाते समय लोगों को हमेशा यही बातों की परेशानियां आती हैं की छत की मोटाई कितनी रखनी चाहिए छात्र डालने के बाद उसकी तरह कितने दिन करनी चाहिए या फिर छत का जो हम लेटर डालते हैं उसे वह फट क्यों जाता है छत की ऊंचाई कितनी रखनी चाहिए लेटर कितने दिन बाद खोलना चाहिए इस प्रकार के सभी प्रश्न के उत्तर आज आपको हम देने वाले हैं

यदि आप मकान का निर्माण कर रहे हैं तो आज आपके सभी प्रश्न का उत्तर इस पोस्ट में देखने को मिल जाएगा तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और यह सारी जानकारी एकत्रित करें कि मकान निर्माण करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए किस समय लेटर डालना चाहिए कितना मोटा डालना चाहिए और लेंटर डालने के बाद आपको कितने दिन बाद उसका shuttering खोलना चाहिए

छत की हाइट कितनी होनी चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप अपना मकान बना रहे हैं और आपका मकान एक नॉर्मल मकान डिजाइन के आधार पर बनाया गया है तो आप अपने छत की हाइट कम से कम 10 फुट रख सकते हैं अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा 12 फीट तक रख सकते हैं

इतनी हाइट पर अगर आप अपना सीलिंग फैन लगते हैं तो वह आराम से हवा दे सकता है नहीं तो आपको एक लंबा पाइप लगाना पड़ेगा, 10-12 फुट की हाइट एक सामान्य मकान की छत की हाइट मानी जाती है

यदि आप अपने मकान में कोई अलग से स्लिप या अलमारी बनाना चाहते हैं तो इस हाइट में वह सही तरीके से एडजस्ट हो जाएगी यदि आप स्लिप के नीचे अपने अलमारी रखना चाहते हैं तो वह आराम से आ जाएगी और अलमारी के ऊपर भी आपका सामान आसानी से आ जाएगा इससे आपको छत की हाइट में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी

छत ढलाई के बाद कितने दिनों तक पानी देना चाहिए

छत की ढलाई के बाद आपको छठ के ऊपर किया या मेड बनाकर कम से कम 7 दिनों तक पानी छोड़ना चाहिए सीमेंट के अंदर केमिकल रिएक्शन होती है जिसकी वजह से गैस बनती है और वह गैस बाहर निकलती है उसे गैस की वजह से छत में ऊपर क्रैक आ जाते हैं

यदि आप छत पर निर्माण ढलाई के बाद अगले दिन से पानी डालना शुरू कर देते हैं तो आपकी छत में कोई क्रैक नहीं आता है और केमिकल रिएक्शन होने की वजह से पानी गैस बनाकर बाहर निकल जाता है उस पानी की पूर्ति छत की तराई करने से पूरी हो जाती है जिसमें जिसकी वजह से छत में मजबूती और छठ टिकाऊ बन जाती है


लैंटर कितने दिन में खुलना चाहिए

छत की ढलाई होने के बाद आपको कम से कम 14 दिन तक लेटर नहीं खोलना चाहिए, यदि आपको ज्यादा जरूरत है और आप लेटर खोलना चाहते हैं तो आप सिर्फ 7 दिन बाद छत का लेटर खोल सकते हैं जिसमें आपको किसी भी भीम की सटरिंग नहीं खोलनी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमेशा ध्यान रखें कि मकान बनने के बाद आपको 14 से 18 दिन तक मकान की सेटिंग छत की सेटिंग नहीं खोलनी चाहिए इससे आपकी छत में डबक या झील बन सकती है

छत क्यों फटता है

छत ढलाई के बाद लेटर फटने का सबसे बड़ा कारण यह होता है छत की सही तरीके से तराई नहीं की गई है, यदि छत ढलाई करने के 1 घंटे बाद ही लेटर फटता है तो आपको वहां पर गुरमाला मारकर गीली बोरी डाल देनी चाहिए ऐसा करने से छत का लेटर नहीं फटेगा यह अक्सर गर्मियों में होता है

छत ढलाई के 6 महीने बाद आपका लेटर फट रहा है तो उसका में कारण हो सकता है कि कंक्रीट को सही तरीके से नहीं बनाया गया है यदि छठ के ऊपर छोटे-छोटे बाल जैसे क्रैक दिख रहे हैं तो यह नॉर्मल है छोटे-छोटे नॉर्मल क्रैक छत पर आ जाते हैं यदि इन crack से पानी लीकेज हो रहा है तो आपको आगे से कंक्रीट डालते समय उसमें Admixture डालना चाहिए जिससे आपकी छत नहीं फटेगी

छत में कितने एमएम का सरिया लगता है

यदि आप अपने मकान की छत ढलाई करवा रहे करवाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की छत में कितने एमएम का सरिया लगना चाहिए तो हम आपको बता दें की छत में आपको 10mm, 12 mm और 8mm का सरिया लगा सकते हैं

नीचे बंधने वाले जाल में आपको 12 mm का सरिया लगाना है और उसके ऊपर बंधने वाले जाल में आपको 10 mm का सरिया लगाना है यानी कि में सरिया आपका 12mm का सरिया होगा और दूसरा सरिया आपका 10 mm का होगा और एक्स्ट्रा सरिया जहां पर भी लगेंगे वहां पर आपको 8mm का सरिया लगाना है

कॉलम की गहराई कितनी होनी चाहिए

बनाते समय कॉलम की गहराई आपको कम से कम 3 फुट रखनी चाहिए और नीचे से आपको एक चौड़ा गड्ढा खोदना चाहिए जिसमें आपका कलम और फूटिंग का सरिया बांधा जाएगा फूटिंग के सरिया को आपके कॉलम के सरिया के साथ बांधना है जिससे आपका कॉलम का बेस मजबूत हो जाएगा

मकान की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए

यदि आप अपना मकान किसी ऐसी जगह पर बना रहे हैं जिसके 15 से 20 किलोमीटर के एरिया में हवाई अड्डा है तो आप अपने मकान की हाइट 50 फुट से ऊंची नहीं रख सकते हैं

कॉलोनी या किसी छोटे शहर में अपना मकान बना रहे हैं तो आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपका मकान की ऊंचाई 50 फुट से ऊंची नहीं होनी चाहिए ऐसा करने पर आपको सरकार की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा और आपको इसके लिए सजा और जुर्माना भी लग सकता है

छत की तराई कितने दिन तक करें

छत की ढलाई होने के बाद आपको कम से कम 7 दिनों तक छत के ऊपर पानी भरकर रखना चाहिए ऐसा करने से आपकी छत काफी मजबूत हो जाएगी और छत के अंदर लगाए गए सीमेंट के अंदर जितनी भी केमिकल रिएक्शन होती हैं और इस केमिकल रिएक्शन के द्वारा होने वाली जितनी भी गैस बाहर निकलते हैं उस सभी की भरपाई इस पानी से हो जाती है जिसकी वजह से छत में carck नहीं आते हैं

लेंटर डालने की विधि

यदि आप अपने मकान का लेटर डालना चाहते हैं या डालने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले ध्यान देना है कि लेटर में बनाए जाने वाला कंक्रीट किस तरीके से बनाया जा रहा है आपको ध्यान देना चाहिए कि उसमें बालू की मात्रा ज्यादा अधिक नहीं होनी चाहिए यह लेटर के लिए खतरा पैदा कर सकता है

आपको हमेशा लेंटर के लिए 1:3:6 का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें आपका एक बोरी सीमेंट में तीन टोकरी बालू और 6 टोकरी रोड़ी होनी चाहिए इसमें आप एक दो टोकरी ज्यादा ज्यादा भी कर सकते हैं परंतु इससे ज्यादा होने पर कंक्रीट अच्छी क्वालिटी का नहीं बनेगा

लेटर डालते समय आपको सबसे पहले भी भरने चाहिए उसके बाद ही आपको पूरी छत पर लेटर डालना चाहिए

लेटर डालते समय आपको सभी भीम और छत के ऊपर अच्छे तरीके से वाइब्रेटर मारना है जिससे कंक्रीट अच्छे तरीके से छत पर और खाली जगह पर फैल जाएगा जिससे आपका छठ लेटर गंजा नहीं निकलेगा

आपको प्लांटर डालते समय ध्यान देना है कि जितने भी इलेक्ट्रिक पाइप छठ के ऊपर लगे हुए हैं वह टूटने नहीं चाहिए अगर कोई पाइप टूटता है तो आपको तुरंत उसे रिपेयर कर देना चाहिए

1000 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा अगर आप भी अपना मकान बना रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि 1000 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा अगर आपको पहले से पता होगा कि 1000 स्क्वॉयर…

1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है Formula यदि आप भी मकान बनवा रहे है और चिनाई का काम चल रहा है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि “1000 स्क्वायर फीट में कितनी ईंटें लगती है…

vastu ke anusar ghar ka naksha

Vastu ke anusar ghar ka naksha 2023 आपको बता दे (vastu ke anusar ghar ka naksha) वास्तु के अनुसार घर का नक्शा और निर्माण करवाना चाहिए इसे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है यदि आप अपने घर का नक्शा या घर का निर्माण…

अगर आपको vastu ke anusar ghar ka naksha बनवाना है तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं

Our YouTube channel

1 thought on “छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए 2023”

  1. Pingback: 1100 sq feet house plan 3bhk with car parking - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top