1000 square feet ghar banane mein kitna kharcha aata hai

1000 square feet ghar banane mein kitna kharcha aayega : अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए भी है आज हम आपको बताने वाले हैं कि 1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा।

मकान बनाने का खर्चा निर्भर मकान किस शहर या गॉव में है और किस तरह का मकान बनाना चाहते है सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह भी का की आपका मकान का प्लाट एरिया कितना है परन्तु जैसा कि हमने आपको बताया आज हम आपको बताएंगे कि 1000 square feet ghar banane mein kitna kharcha aata hai

वैसे तो भारत में औसतन मकान बनाने का खर्चा 1500 रूपये प्रति स्क्वायर फीट आता है परन्तु आज हम विस्तार से जानने जानने वाले है कि मकान बनाने में कितना खर्चा आ जायेगा।

1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1000 वर्ग फुट का घर बनाने में कितना खर्च आता है यह पता करने के लिए यदि आपके पास अपने मकान का नक्शा है जिसमे खुदाई, चिनाई, कॉलम बीम, छत आदि की सभी जानकारी हो तो आप accurate खर्चा निकल सकते है अगर आपके पास नहीं है तो हम जिस तरिके से आपको बता रहे है आप उस तरिके को इस्तमाल कर सकते है इससे आपके मकान बनाने का अंदाजन खर्चा निकल जायेगा।

जैसा की हमने बताया भारत में औसतन मकान बनाने का खर्चा 1500 रूपये स्क्वायर फिट है यदि आपका मकान 1000 स्क्वायर फिट है तो लगभग आपका मकान बनाने का खर्च 1500000 रूपये आएगा इसमें आपको एक नार्मल मकान देखने को मिल जायेगा इसमें पेंट प्लंबिंग बिजली फिटिंग खिड़की दरवाजे सभी लग जायेंगे यह खर्चा अलग अलग शहरो के लिए कम ज्यादा भी हो सकता है।

विस्तार से जानने के लिए यह सब पता करें

  • नींव की खुदाई का खर्चा
  • नींव की चिनाई और ढलाई का खर्चा
  • नीव में लगने वाला मटेरियल का खर्चा
  • कॉलम बीम मटेरियल का खर्चा
  • छत ढलाई मटेरियल का खर्चा
  • प्लास्टर और ईट का खर्चा
  • फर्श व टाइल का खर्चा
  • खिड़की दरवाजे का खर्चा
  • प्लंबिंग और बिजली फिटिंग का खर्चा
  • पेंट का खर्चा
  • लेबर का खर्चा

नींव की खुदाई का खर्चा (1000 square feet ghar banane mein kitna kharcha)

1000 स्क्वायर फीट मकान की नींव खोदने के लिए आपको पता करना होगा कि आपके मकान में कितने कमरे और कितने पिलर यानि कॉलम है इसके लिए हमने उद्धरण के तौर पर एक ड्राइंग ली है जिसकी मदद से हम आपको समजा पाएंगे की कैसे हमने सभी चीजों का खर्चा नीकाला है।

1000 square feet ghar banane mein kitna kharcha aata hai

आपको नींव के लिए चारो तरफ से खुदाई जर्नी होगी और साथ में जितनी भी दीवारें होंगे उनकी भी नींव भरनी होगी उन सभी की खुदाई की पैमाइश करे तो लगभग 200 फट लम्बी खुदाई होगी और चौड़ाई में 3 फिट खुदाई होगी क्योकि नीचे से नींव की चौड़ाई ज्यादा होती है

नीव की खुदाई = 200 x 3 = 600sq.ft

खुदाई का खर्चा = 600 x 10 = 6000/-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अपनी मिट्टी खुदाई की है तो उसे मरना भी पड़ेगा यदि आपका प्लाट रोड से नीचा है तो आपको उसे भी उठाना होगा। एक मिटटी ट्रॉली का रेट 1500 रूपये है और 1000 स्क्वायर फिट प्लाट में कम से कम 8 ट्रॉली मिटटी आ जाती है और मिटटी को डालने का लेबर रेट 700 रूपये है

मिटटी का खर्च = 12000
लेबर रेट = 700 *8 = 5600
कुल खर्च = 17560/-

खुदाई से लेकर भरे तक खर्च = 17560 + 6000 = 23560/-

नींव की चिनाई और ढलाई का खर्चा

यदि आप 200 फिट लम्बी और 3 फिट ऊँची नींव की चिनाई करते है और उसमे 18 इंची की चिनाई करवाते है तो आपको कुल कितना खर्चा आएगा

दीवार की लम्बाई = 200 ft

दीवार की ऊंचाई = 3 ft

दीवार का कुल क्षेत्रफल = 200 x 3 = 600sq.ft

एक स्क्वायर फिट में कुल 4.5 ईटें लगती है तो 600 स्क्वायर फिट में कितनी ईटें लगेंगी

= 600 x 4.5 = 2700 ईटें ( 4 इंची दीवार में)

18 इंची दीवार में कितनी ईटें लगेंगी = 2700 x 4 =10800 ईटें

ईटों का कुल खर्चा = 10800 ईटें x 8 = 86400/-

एक मिस्त्री और एक लेबर एक दिन में 9 इंची की 100 स्क्वायर फिट चिनाई कर सकता है उसके हिसाब से 600 स्क्वायर फिट चिनाई का खर्च

मिस्त्री और लेबर का रेट = 900 + 700 = 1600

6 दिन का खर्चा = 1600 x 6 = 9600/-

नींव की चिनाई और ढलाई का खर्चा = 86400 + 9600 = 96000/-

लेबर मिस्त्री का कुल खर्चा = 50,000/-

टोटल खर्चा = = 96000 +100000 = 196000/-

नीव में लगने वाला मटेरियल का खर्चा

नींव में लगने वाला मटेरियल ईट सीमेंट बालू इन सभी का भी खर्चा नहीकलाना होगा हमने ईटों का खर्चा पहले ही निकल लिया है नींव चिनाई में 10800 लगेंगी और इसमें कितना पैसा लगेगा ये हम पहले ही जोड़ लिया है अब सीमेंट और बालू कितना लगेगा ये जोड़ना बाकि है

बालू निकालने के लिए आपको इस फार्मूले का प्रयोग करना पड़ेगा आपको पहले पूरी दीवार का volume निकलना पड़ेगा और उसमे से आपको ईटों का वॉल्यूम घटाना होगा जिससे मसाले का volume (आयतन ) बचेगा जिससे आपको पता चलेगा कितना बालू लगेगा

चिनाई का आयतन = 200 x 3 x 1.5 = 900 cubic ft ( 18 inch = 1.5 ft)

यह आयतन पूरी दीवार का है जिसमे सीमेंट बालू और ईट शामिल है इसमें से हमे ईटों का आयतन घटाना है जब सिर्फ सीमेंट और बालू का आयतन बचेगा

एक ईट का आयतन = 7.48 x 3.54 x 3.54 =93.73cu inch or 0.0542 cu ft

चिनाई के मसाले के साथ ईट का आयतन = 7.87 x 3.93 x 3.93 =121.55 cu inch or 0.0703 cu ft (यहाँ पर हमने 10 mm मोटा मसाला लिया है)

बिना मसाले के पूरी चिनाई का आयतन = 10800 x 0.0542 cu ft = 585.36 cu ft

मसाले के साथ पूरी चिनाई का आयतन = 10800 x 0.0703 = 759.24 cu ft

दीवार में कितना फीट मसाला लगेगा = मसाले के साथ चिनाई का आयतन – बिना मसाले के चिनाई का आयतन

दीवार में कितना फीट मसाला लगेगा = 759.24 cu ft – 585.36 cu ft = 173.88 cu ft

दीवार में कितना फीट मसाला लगेगा = 173.88 cu ft

चिनाई में कितना बालू और सीमेंट लगेगा

173.88 cu ft बालू और सीमेंट मसाला जो हमने निकाला है यह गीली अवस्था में है बालू और सीमेंट गीले होने के बाद कम दिखने लगते है और हमे सुखी अवस्था में चाइये क्योकि बाजार से हमे सुखी अवस्था में ही मिलता है।

चिनाई के लिए बालू और सीमेंट का अनुपात =1:6

सुखी अवस्था में कितना मसाला लगेगा = 173.88 x 1.33 = 231.26 cu ft ( multiply for dry volume 1.33)

चिनाई में कितना सीमेंट लगेगा = 231.26 x 1 / 7 = 33.03 cu ft सीमेंट

1.22 cubic feet सीमेंट बराबर होता है 1 बैग

चिनाई में कितना सीमेंट लगेगा = 33.03 x 1.22 = 40.30 सीमेंट बैग

कुल सीमेंट का खर्चा = 40.30 सीमेंट बैग x 400 = 16000/

चिनाई में कितना बालू लगेगा = 231.26 x 6 / 7 = 198.22 cu ft

बालू का खर्चा = 198.22 x 25 = 4955/- ( बालू रेट = 25 / cubic ft)

नीव में लगने वाला मटेरियल का खर्चा = 20955/-

यदि आप चिनाई के साथ साथ नींव में कॉलम भी देते है उसका खर्चा भी लगभग इतना ही आएगा और मजबूत नीव के लिए आपको हमेशा कॉलम देने चाहिए कॉलम खड़े करने का खर्च भी आपका लगभग 20000/- ही आएगा इसमें आपका मटेरियल शटरिंग और लेबर का खर्च शामिल है

नीव में लगने वाला मटेरियल का कुल खर्चा = 40955/-

कॉलम बीम मटेरियल का खर्चा

इस ड्राइंग के हिसाब से मकान बनाने में आपके 9 पिलर लगेंगे सभी पिलर (कॉलम ) का साइज हम 9 इंची x 9 इनकी रख रहे है और सभी कॉलम की ऊंचाई हम 10 ft ले रहे है

9 कॉलम में कुल कितना मटेरियल लगेगा = 0.161 x 9 = 1.44 cu meter

रोड़ी कितना लगेगा = 1.44 x 3 x 1.33 / 5.5 = 1 cu meter

बालू कितना लगेगा = 1.44 x 1.5 x 1.33 / 5.5 = 0.522 cu meter

सीमेंट कितना लगेगा = 1.44 x 1.5 x 28.8 / 5.5 = 7.54 bag ( 28.8 density of cement)

यहाँ पर हमने 16 mm का सरिया लिया है जिसकी लम्बाई हमने 13 मीटर राखी है जिसके हिसाब से इतना सरिया लगेगा और हमने 8 mm का सरिया रिंग या कुण्डी बनाने के लिए है

रिंग बनाने के लिए कितना सरिया लगेगा = 180 m

सरिया का वजन = 180 x 0.395 = 71 kg

सरिया कितना लगेगा = 142 m ( 16 mm)

सरिया का वजन = 142 x 1.58 = 224.36 kg

सरिया का रेट प्रति kg = 60/-

कॉलम के सरिया का खर्च = 295×60 =17721/-

1000 स्क्वायर फीट छत में कितना सरिया लगेगा

यहाँ हम छत के लिए 10mm का सरिया ले रहे है छत की चौड़ाई 6.15 मीटर और लम्बाई 7.54 मीटर है यदि आप 150mm के अंतराल में सरिया बिछाएंगे तो आपका 388 kg 10 mm का सरिया लग जायेगा छत का सरिया बांधते समय पर कहि कहीं पर एक्स्ट्रा सरिया भी लगाया जाता है इसलिए आपका कुल 400 kg सरिया सिर्फ छत में लगेगा। आपके छत में जितने भी बीम लगेंगे उसमे आपका 600 किलोग्राम सरिया आराम से लग जायेगा

1000 स्क्वायर फीट छत में 1 ton सरिया लगेगा जिसकी कीमत है 6000 रूपये सरिया इससे 100 -150kg ज्यादा भी हो सकता है हमने अनुमान के हिसाब से आपको बताया है

1000 स्क्वायर फिट छत में कितना रोड़ी, सीमेंट और बालू लगेगा

छत का क्षेत्रफल = 1000 स्क्वायर फीट
छत की मोटाई = 125mm
छत का आयतन = 92 . 90 x 0.125 = 11.61 cubic meter
बालू कितना लगेगा, यदि आप M20 ग्रेड का कंक्रीट बनाते है तो आपका बालू लगेगा

11.61 x 1.5 x 1.33/5.5 = 4.21cu m

रोड़ी = 11.61 x 3 x1.33 / 5.5 = 8.42 cu m

सीमेंट = 11.61 x 1 x 25.8 / 5.5 = 60 bag

छत ढलाई मटेरियल का खर्चा

S.no.DescriptionQuantityPriceTotal
1.1000 स्क्वायर फीट में रोड़ी कितना लगेगा5.21 cu meter2200/cu.m11462
2.1000 स्क्वायर फीट में बालू कितना लगेगा8.942 cu meter1400/cu m12518
3.1000 स्क्वायर फीट में सीमेंट कितना लगेगा68 bag40027200
4.1000 स्क्वायर फीट में सरिया कितना लगेगा1224 kg6073440
Grand total124620/-

छत ढलाई मटेरियल का खर्चा = 1,24,620/-

छत ढलाई के लिए लेबर मिस्त्री का खर्चा = 1,00,000/-

कुल खर्चा = 2,24000

प्लास्टर और ईट का खर्चा

मान लेते है हमारा प्लाट 45.5 फिट लम्बा और 22 चौड़ा है मकान के चारो और हमने 4 इंची की दीवार लगाई है और मकान में चार कमरे किचन और टॉयलेट है सभी की दीवारों को मिलाकर चिनाई की दीवार की लबाई 220 फिट होती है

कुल दीवार की लबाई = 220 ft
दीवार का ऊंचाई = 10 ft
दीवार का क्षेत्रफल = 220 x 10 = 2200 sq.ft

हम जानते है कि 1 sq ft में कुल 4.5 ईटें लगती है तो

कुल ईटें लगेंगी = 2200 x 4.5 = 9900 ईटें

ईट का खर्चा = 9900 x 8 = 79200/-

एक मिस्त्री और एक लेबर एक दिन में 4 इंची की 100 sqft चिनाई कर सकते है उस हिसाब से 2200 sq.ft चिनाई करने में कितना समय लगेगा

कुल चिनाई करने का खर्चा = 1300 x 44 = 57200/- (4400sq.ft चिनाई 9 इंची हिसाब से)

प्लास्टर करने का क्षेत्रफल चिनाई से ज्यादा हो सकता है क्योकि दीवार के दोनों तरफ में प्लास्टर किया जाता है

अनुमान प्लास्टर का क्षेत्रफल = 4000 sq ft

कुल रेता लगेगा = 3731 cu ft = 131.2 cu ft

रेता का रेट = 25/- cu ft

रेता का खर्च = 131.2 x 25 = 3280/-

इतना प्लास्टर करने के लिए 2 मिस्त्री और 2 लेबर को कम से कम 8 दिन लगेंगे एक मिस्त्री का रेट है 800 रूपये और लेबर का रेट 500 रूपये

लेबर मिस्त्री का कुल खर्चा = 2600 x 8 = 20,800/-

प्लास्टर करने और ईट की जुड़ाई व मटेरियल का खर्चा = 1,60,480/-

पेंट, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिसिटी, खिड़की, दरवाजे, रेलिंग फ्लोर टाइल आदि सभी को मिलाकर आपका 5 लाख रूपये तक खर्च हो जायेगा आपके पुरे मकान में जितना खर्च होगा उसका 5% आपको wastage और चाय पानी आदि का जोड़ना है

out YouTube channel

Also read

Scroll to Top