Two Brothers House Elevation: यदि आप भी गांव में रहते हैं और दो भाइयों के लिए घर का नक्शा बनवाना चाहते हैं या फिर एक ऐसा डिजाइन ढूंढ रहे हैं जो दो भाइयों के लिए बेहतर हो और भविष्य में दोनों को अलग होने में कोई भी परेशानी ना आए तो आज हम आपके लिए कुछ इसी तरीके का मकान का नक्शा लेकर आए हैं।
नीचे हमने कई घरों के डिजाइन दिए हैं जो खास तौर पर दो भाइयों के लिए बनाए गए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई भी डिजाइन चुनकर बनवा सकते हैं या फिर इन सभी डिजाइनों से आइडिया ले सकती हैं। जिससे आपको इसे अपने घर में इंस्टॉल करने में आसानी होगी।
दो भाइयों के लिए गांव के घर का नक्शा दिखाएं
यह मकान का नक्शा 50 फीट बाय 40 फीट के एरिया में बनाया गया है इस डिजाइन में आपको दो बेडरूम एक किचन लैट्रिंग बाथरुम और एक गेस्ट रूम मिलेगा और आपको बता दें कि मकान के बाहर की तरफ में एक गेस्ट रूम बनाया गया है दोनों भाइयों के लिए अलग-अलग से आमने-सामने डिजाइन दिए गए हैं।

यहां पर आप मकान का फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं जो की देखने में काफी खूबसूरत है सामने की तरफ में आप खिड़की का डिजाइन देख सकते हैं चौकोर खिड़की के डिजाइन लगाए गए हैं और कांच की खिड़कियां बनाई गई हैं।
मकान की छत पर आप ग्रिल का डिजाइन भी देख सकते हैं। छत के ऊपर सामने में लोहे की ग्रिल लगाई गई है और तीनों तरफ में दीवार खड़ी की गई है जिसकी हाइट 3 फीट है।

Two Brothers House elevation With Car Parking
यह दूसरा मकान का डिजाइन है जिसे दो भाइयों के लिए बनाया गया है इसमें सामने की तरफ में दो कारों की पार्किंग भी मिलती है और बीच में आंगन दिया गया है।
सामने की तरफ में मकान का डिजाइन आप देख सकते हैं सुनहरे और सफेद रंग से पेंट किया गया है और मकान को में रोड से 3 फीट ऊंचा उठाकर बनाया गया है।

आप इस मकान के इंटीरियर डिजाइन को देख सकते हैं जिसमें आपको दोनों भाइयों के लिए दो बेडरूम किचन लैट्रिन बाथरूम एक गेस्ट रूम दिया गया है और सामने की तरफ में अलग से कर पार्किंग दोनों के लिए बनाई गई है।

Two Brothers House Elevation
यह तीसरा डिजाइन है जो खास तौर पर दो भाइयों के लिए बनाया गया है। इसमें आपको दोनों घरों के नक्शे बिल्कुल एक जैसे दिखेंगे लेकिन बीच में एक दीवार है। आप चाहें तो अभी के लिए इस दीवार को हटा सकते हैं लेकिन भविष्य में अगर कोई इसे अलग करना चाहेगा तो आपको यहां सिर्फ एक दीवार बनानी होगी।
घर के फ्रंट एलिवेशन की बात करें तो सामने एक बड़ी खिड़की का डिज़ाइन देखा जा सकता है और सामने कुछ फूलों के गमले रखे गए हैं, जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

आप घर के सामने ग्रिल का डिजाइन देख सकते हैं। इस ग्रिल के डिज़ाइन को बनाने के लिए ज्यादातर सीमेंट प्लास्टर ग्रिल का उपयोग किया गया है और बीच में आपको एक लोहे की ग्रिल भी दिखाई देगी। गांव में इस तरह का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है और घर को आकर्षक भी बनाता है

यह इस घर का छत प्लान है, जिसके ऊपर आपको दो ममूटी देखने को मिलते हैं और पूरी छत पर काफी जगह मिलती है। इस जगह पर आप छोटा पार्क गार्डन, पेड़-पौधे कुछ भी लगा सकते हैं। छत के ऊपर आप सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की ओर से कई सोलर योजनाएं चलाई जाती हैं। इस तरह के घर में अगर ज्यादा जगह हो तो आप सोलर भी लगवा सकते हैं।

Two Brothers House Elevation Double Floor
अगर आप Two Brothers House Elevation डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह बहुत ही सिंपल और सिंपल फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है। जिसका उपयोग आप अपने गांव में घर बनाने के लिए कर सकते हैं।

इस मकान के इंटीरियर डिजाइन में आपको दो बेडरूम देखने को मिलते हैं और एक किचन दिया गया है वह साथ में जीने के नीचे लैट्रिन बाथरूम बनाए गए हैं और बीच में आपको बड़ा सा हाल देखने को मिलता है।

Two Brothers House Elevation 2BHK
गांव के लिए बनाया गया सबसे बेहतरीन मकान का नक्शा अगर आप ढूंढ रहे हैं तो यह नक्शा काफी खूबसूरत है और तो भाइयों के हिसाब से बिल्कुल सही है। यदि आप एक मंजिल का मकान बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसमें दो परिवार एक साथ रह सके वह जगह की बिल्कुल भी कमी ना हो तो आप इस डिजाइन के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं।


इस प्लॉट के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 30 फीट है और इसकी चौड़ाई 35 फीट है। इस मकान के डिजाइन में आपको दो आरामदायक किचन लैट्रिंग बाथरूम और अंदर की तरफ से जीना दिया गया है और आप चाहें तो इस तरिके से भी अपना मकान बनवा सकते हैं।
सामने की तरफ आपको काफी जगह मिल जाती है, जिसमें आप अपनी पार्किंग की जगह बना सकते हैं या अपना कोई स्टोरेज सामान रख सकते हैं या फिर बाहर की तरफ एक छोटा सा गार्डन एरिया बना सकते हैं।
Two Brothers House construction cost
यहां हमने आपको जितने भी डिजाइन दिखाए हैं, अगर आप इन सभी डिजाइन के हिसाब से अपना घर बनाते हैं तो हम आपको बता दें कि इन सभी डिजाइन के हिसाब से घर बनाने में आपका खर्च लगभग 30 से 40 लाख रुपये आएगा। अगर घर का क्षेत्रफल 30 फीट गुणा 40 फीट से ज्यादा है तो आपके घर को बनाने में करीब 50 लाख रुपये का खर्च आएगा.
यदि आप जानना चाहते हैं कि 1000 स्क्वायर फीट मकान बनाने का कितना खर्च आता है तो आप इस लेख को भी पढ़ सकते हैं जिससे आपको एक अंदाजा मिलेगा कि मकान बनाने में कितना खर्च होता है।

Also read,
Pingback: 7+ सिंगल मकान का एलिवेशन | Single Floor Makan Ka Elevation - Small House Plane