सिंगल मकान का एलिवेशन

7+ सिंगल मकान का एलिवेशन | Single Floor Makan Ka Elevation

सिंगल मकान का एलिवेशन: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए हाउस प्लान में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। सिंगल मकान का एलिवेशन यहां आपको एक से एक बढ़कर Single Floor Makan Ka Elevation देखने को मिलेगा। यदि आपके पास मकान बनाने का बजट कम है और आप उसे कम बजट में भी एक सुंदर मकान बनाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए डिजाइन के हिसाब से आप अपना मकान बना सकते हैं।

आज के समय में अच्छा घर बनाना एक बड़ी समस्या है। क्योंकि हमें घर के सिंगल मकान का एलिवेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और हम अपनी जरूरत के मुताबिक अपना घर नहीं बनवा पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिंगल घर का एलिवेशन डिजाइन दिखाएंगे। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना घर बना सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ही घर की एलिवेशन ड्राइंग है तो घर बनाना काफी आसान हो जाता है और आप यह भी सोच सकते हैं कि डिजाइन कैसा होना चाहिए।

सिंगल मकान का एलिवेशन

आप इस सिंगल घर की एलिवेशन देख सकते हैं, जिसे हमने बहुत अच्छे से डिजाइन किया है। इस घर के फ्रंट एलिवेशन की बात करें तो इसमें आप सामने पोर्च का डिजाइन देख सकते हैं और बरामदे के सामने एक छोटी सी बाउंड्री देखी जा सकती है। जिससे घर का फ्रंट डिजाइन काफी बेहतर हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप किसी भी घर के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।

सिंगल मकान का एलिवेशन

सिंगल मकान एलिवेशन डिजाइन

आप इस गांव के घर का सिंगल मकान का एलिवेशन डिजाइन देख सकते हैं जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए सामने की तरफ एक बरामदा डिजाइन किया गया है और एक झोपड़ी की आकृति बनाई गई है। सामने बालकनी पर आपको खपरैल (टाइल्स ) दिखेंगी। जिससे घर और भी खूबसूरत लगता है,

और आपको छत के ऊपर एक पैरापेट दीवार दी गई है, लेकिन इस दीवार को चिनाई की मदद से डिजाइन किया गया है, जैसा कि आप इस पैरापेट दीवार में डिजाइन देख सकते हैं, चौकोर बक्से बनाए गए हैं और बीच में खांचे की एक पंक्ति दी गई है। जिससे घर की बाउंड्री और फ्रंट का डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है।

मकान सिंगल फ्लोर हाउस डिजाइन

यदि आप गांव में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर ही मकान बनाना चाहते हैं और उसे खूबसूरत दिखने के लिए, उसमें फ्रंट एलिवेशन डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह मकान का डिजाइन आपके लिए बेहतर हो सकता है।

इस मकान के साइज की बात करें तो सामने से इसकी चौड़ाई 35 फीट है और और इसकी लंबाई 30 फुट दी गई है जिसमें आपको चार बैडरूम लैट्रिंग बाथरुम किचन और हाल देखने को मिलेगा।

परंतु इसके फ्रंट एलिवेशन डिजाइन की बात करें तो सामने में आपको दो खिड़कियां देखने को मिलेंगे इसके ऊपर गोली आकार में छज्जा दिया गया है और सामने में आपको पोर्च का डिजाइन मिलता है। जिसमें प्रवेश द्वार पर गोल डिजाइन दिया गया है और सामने में आप पिलर का डिजाइन भी देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसे मार्बल के पत्थर से डिजाइन किया गया है। इस प्रकार का डिजाइन भी आप अपने मकान में बना सकते हैं और छत के ऊपर आप लोहे की या स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगा सकते हैं।

Single House Elevation (1st floor)

यदि आप गांव में एक मंजिला मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन बनाना चाहते हैं तो यह मकान से आप एक आईडिया ले सकते हैं जिसे हमने बहुत ही मेहनत से डिजाइन किया है इस डिजाइन में आपको ग्राउंड फ्लोर ऑफ फर्स्ट फ्लोर दोनों का डिजाइन ही बिल्कुल एक जैसा देखने को मिलेगा।

सामने में आपको खिड़की देखने को मिलती है खिड़की का डिजाइन चौकोर रखा गया है और उसमें कांच के पल्ले लगाए गए हैं । वह आपको प्रवेश द्वार पर धनुष के आकार में पोर्च का डिजाइन देखने को मिलेगा जो कि घर की खूबसूरती को बढ़ाता है।

Alivesan Dizain Home Photo

यह सिंगल मकान का एलिवेशन डिजाइन दो भाइयों के लिए डिजाइन किया गया है जिसके अंदर चार बैडरूम है तो किचन है दो लेटरिंग बाथरूम है यदि आप भी इस तरीके का सामने का डिजाइन रखना चाहते हैं तो यह मकान का डिजाइन बहुत ही बेहतर होगा

यहां पर हमने सभी मकान के डिजाइन गांव के हिसाब से ही डिजाइन किए हैं। यह हमने दो भाईओं के लिए डिज़ाइन किया है जिसका सामने का डिज़ाइन आप देख सकते है। माकन का प्रवेश द्वार जिसे धनुष के अकार में बनाया गया है। और समाने की खिड़की इसके डिज़ाइन को और भी आकर्षक बनती है। छज्जे के ऊपर खपरैल का बिछाया गया है जिससे छज्जा का डिज़ाइन भी खूबसूरत लगता है।

सिंगल मकान का एलिवेशन

Village Single-Floor Home Front Design

अगर आपके दो परिवार हैं और आप एक जैसा घर डिजाइन चाहते हैं तो यह घर योजना आपके लिए है। इस डिजाइन में दोनों में दो बेडरूम, एक गेस्ट रूम, किचन, बाथरूम, आंगन है और सामने के हिस्से के डिजाइन को आकर्षक और खूबसूरत बनाया गया है। पारंपरिक खिड़कियों और दरवाजों के ऊपर सिंपल पेंट का इस्तेमाल किया गया है, ताकि घर का लुक अच्छा लगे।

सिंगल मकान का एलिवेशन

इस मकान के नक्शे में आपके सामने की तरफ में पोर्च का डिजाइन देखने को मिलेगा जहां पर आप अपनी गाड़ी पार्किंग भी कर सकते हैं या फिर आप इसे आंगन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां आप सोफा, टेबल, लेटर आदि बेचकर आस-पड़ोस के लोगों से बातचीत कर सकते हैं। बहुत कम लोगों के घर में इतनी जगह होती है जहां वे बैठ कर बात कर सकें। क्योकि ऐसी जगह बनाने के लिए मकान का डिज़ाइन बनवाना बहुत जरूरी है।

Village House Single Floor Front Design

इस मकान का डिज़ाइन भी दो परिवार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गांव में अक्सर लोग एक जैसा घर बनाना पसंद करते है क्योकि घर को देखने से ही पता चल जाता है, कि उन दोनों भईयों का घर् है या उस परिवार का घर है। ऐसा डिज़ाइन बनाने से मकान का सामने का डिज़ाइन भी खूबसूरत निकल कर आता है। जितना ज्यादा जगह होगी उतना ही सूंदर फ्रंट एलिवेशन डिज़ाइन बनेगा।

सिंगल मकान का एलिवेशन

Single Floor House Front Design 3D सिंगल मकान का एलिवेशन

यदि आप ऐसा सुंदर सिंगल मकान का एलिवेशन डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आप ऐसा सुंदर मकान बना पाए। सबसे पहले आपको उसे मकान का नक्शा बनवा लेना है और उसका फ्रंट एलिवेशन डिजाइन भी बनवा लेना है ताकि आप मकान बनाते समय उसे एक आकार दे सके।

यदि आप किसी आर्किटेक्ट से मकान का नक्शा या डिजाइन नहीं बनवा सकते हैं या आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप हमारी वेबसाइट से बहुत सारे अच्छे और छोटे मकान के डिजाइन निकाल सकते हैं और उसके हिसाब से अपना मकान का सामने का डिजाइन बनवा सकते हैं।

यदि आपको किसी भी मकान का नक्शा या डिजाइन बनवाना है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं हम कम रेट में आपके लिए अच्छा मकान का डिजाइन बनाकर दे देंगे।

Our YouTube Channel – Watch

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top