28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design

मिडिल क्लास के लोगो का सपना होता है एक छोटा अच्छा सा घर बनाना इसकी में रखते हुए आज हम आपके लिए लेके आये है 28 by 36 house plans सिर्फ सिर्फ गॉव के लोगो के लिए हालाँकि इस डिज़ाइन को आप शहर में भी बनवा सकते है। हमने इस डिज़ाइन को कुछ इस तरिके से डिज़ाइन किया है जिसमे मकान करवाने में आपका कम खर्चा आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिज़ाइन तो देंगे ही और आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप अपने घर को कम बजट में बना सकते है। यदि आपको डिज़ाइन पसंद आया है और आप इस डिज़ाइन से अपना मकान बनवाना चाहते है तो आपको बता दे कि आप इस डिज़ाइन को डाउनलोड कर सकते है और फोटो को save भी कर सकते है।

28 by 36 house plans 2D plan

जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते है 28 by 36 house plans 2d डिज़ाइन दिया गया है। हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझायेंगे क्या क्या diemension दी हुई है और कोन सा कमरा कितने साइज का है तमाम जानकरी आपको यह देखने को मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले इस प्लाट के size की बात करें तो प्लाट की लम्बाई 36 फुट और प्लाट की चौड़ाई 28 फुट है आप देख सकते है 2d प्लान ममें कैसे दो कमरों को निकाला गया है जिनका साइज 11′-5″ x 11′-5″ है और दूसरे कमरे का size 12 ‘-0 ” x 12 ‘-0″ है, इस मकान में दो लैट्रिन बाथरूम दिए गए है यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप क्या चाहते है।

28 by 36 house plans

टॉयलेट के साइज की बात करे तो 11 लम्बाई और 5.5 फुट चौड़ाई है और दूसरे बाथरूम की साइज 5′-1 x 5′-6″ है, इस मकान में दो बाथरूम दिए जाने के कारण है जैसे की आप अपने मकान में किसी किरायेदार को रखते है तो दूसरा वाला बाथरूम आप उनके लिए दे सकते हो।

किचन के साइज की बात करे तो किचन की चौड़ाई 7 फुट 1 इंची बाय 6 फुट रखी है, किचन का डिज़ाइन नार्मल रखा गया है।

इस दीवार की बात बाहर की दीवारों की मोटाई 9 इंची अंदर की दीवार की मोटाई 5 रखी है यदि आपके में मकान बने आप 5 की दीवार से निर्माण शुरू कर सकते है जिससे आपके मकान का space बढ़ जायेगा।

28*36 house design detail

S.no.DescriptionSize
1.Plot area28×36
2.Room2
3.Room – 0111′-5″ x 11′-5″
4.Room – 0212′-0 ” x 12′-0″
5.Kitchen7′-1 ” x 6′-0″
6.Toilet 0111′-5″ x 5′-5″
7.Toilet 025′-1 x 5′-6″
8.Hall70sq.ft
9.BramdaAvailable

Low budget village house design 2023

चलिए अब इस मकान का 3d प्लान देख है 3d प्लान में आप देख पाएंगे कि माकन बनने के बाद आपका मकान कैसा दिखेगा। यहाँ मकान के अंत में गया है जिससे मकान में स्पेस बनाया जा सके जीना पीछे देने से बड़ा आंगन देखने को मिलता है जिसे एरिया लगभग 70 sq.ft होगा। एक मकान में इतना खली स्पेस काफी है यह हल की तरह काम करेगा।

28 by 36 house plans
28 by 36 house plans 3d

अगर इसके समाने की बात करें तो एक बड़ा बरामदा दिया गया है इसे आप पार्किंग और बैठक भी बना सकते है गॉव में इस तरह की बैठक आपको बहुत देखने को मिलगी। मकान के सामने गार्डन एरिया भी दिया गया है आप यहां पेड़ पौधे आदि लगा सकते है वास्तु के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाना बहुत ही शुभ मन जाता है।

28 by 36 house plans
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

28x 36 के इस मकान के 3D साइड एलिवेशन में आप देख सकते हैं किस प्रकार से आप खिड़कियों का डिजाइन दिया गया हैं और सामने से परपेट बॉल की जगह पर यहां पर हमने ग्रिल बनाई हुई है ग्रिल का डिजाइन कुछ इस प्रकार से दिया गया है जिससे घर का view और भी अच्छा लगता है

Low budget 28 by 36 house plans 2bhk

यदि आप कम बजट में 28 by 36 house plans 2bhk वाला मकान बनाना चाहते है तो हम आपको जानकारी देंगे कैसे आप कम बजट में अपना मकान बना सकते है नीचे दिए सभी बातों का अगर आप ध्यान हैं और उसी प्रकार से मकान का निर्माण करवाते है तो आप कम बजट में मकान बनवा सकते है।

  • यदि आपका मकान या प्लाट रोड से नीचे है तो उसे लेवल में लाने के लिए मिट्टी का प्रयोग न करके उसमे मलबा डलवाये और बाद में मिटटी डालें।
  • मकान की नींव भरने के लिए FLYASH ईटों या सस्ती वाली ईटों का इस्तमाल करें।
  • Frame structure निर्माण की जगह पर load bearing मकान निर्माण प्रकिर्या का इस्तमाल करें।
  • column पर टिकी छत के निर्माण की वजाये दीवार पर टिकी छत का निर्माण करें।
  • दीवार की चिनाई लाल ईटों की जगह पर flyash ईटों का प्रयोग करें।
  • छत की ढलाई करवाते समय उसकी shuttering ply से करवाए जिससे छत साफ और चिकनी निकलेगी जिससे छत पर प्लास्टर नहीं करवाना पड़ेगा।
  • बिजली फीटिंग और पाइप फीटिंग में नार्मल फीटिंग समान का प्रयोग करें।
  • लेबर मिस्त्री को हाजरी पर काम करने के बजाए उन्हें ठेका दे इससे काम आपको नुकसान नहीं होगा।

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube Channel – Visit

Also read