हम आपके लिए लेकर आए हैं 28×40 house plan, जिसमें आपको 2 bhk के हिसाब से प्लान दिखाई देगा यहां पर हमने दो बेडरूम एक गेस्ट रूम, किचन लैट्रिन बाथरूम, मास्टर रूम सभी प्रकार की सुविधा यहां पर दी हुई है आपको यहां पर हॉल डाइनिंग एरिया आदि सभी देखने को मिल जाएगा यहां पर हमने आपको 2डी 3डी प्लान के हिसाब से सब कुछ समझा हुआ है कैसे-कैसे आपका मकान का रहेगा।
यदि आप अपना मकान बनवा रहे हैं और आपके मकान का साइज 28 बाई 40 है या फिर आपके मकान का साइज 30 बाई 40 है तो भी इस आप ड्रॉइंग के हिसाब से अपने मकान को बनवा सकते हैं यदि आप अपने मकान का फाउंडेशन या layout बना रहे हैं तो इस ड्रॉइंग के हिसाब से आप अपने मकान पर बनवा सकते हैं जैसे कि नीचे 2D ड्रॉइंग दी गई है।
वैसे तो हर किसी का सपना होता है वह अपने मकान को बहुत ही खूबसूरत और अच्छे आर्किटेक्ट से बनवा परंतु आर्किटेक्ट की फीस ज्यादा होने के कारण वह अपना नक्शा नहीं बनवा पते हैं परंतु आज हम आपके लिए यह मौका लेकर आए हैं हमारी वेबसाइट से किसी भी साइज के नक्शे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
28×40 house plan 2bhk 2d drawing
जैसे कि दोस्तों आप यहां पर देख सकते हो 2D ड्रॉइंग हमने यहां पर बनाई हुई है यह 2BHK का प्लान है जैसे ही आप फ्रंट से मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको सामने में बरामदा दिखाई देता है यहां पर बरामदे का साइज 15 फुट लंबा और 8 फुट चौड़ा दिया हुआ है
बाहर की तरफ में हमने एक गेस्ट रूम बनाया हुआ है यहॉँ से कोई भी गेस्ट डायरेक्ट अंदर आ सकता है और इस रूम का कमरा एक हमने अंदर हॉल की तरफ से भी दिया हुआ है अब जब आप कमरे के अंदर आते हैं तो आपको एक हॉल देखने को मिल जाता है

एक मास्टर बैडरूम जहां पर हमने 11 फुट 4 इंच बाय 11 फुट 8 इंच का बनाया हुआ है वैसे तो दोनों ही मास्टर बेडरूम है दोनों रूम के अंदर टॉयलेट बाथरूम बनाए हुए हैं आप जीने की तरफ देख सकते हैं किचन बनाया हुआ है 5 फुट 5 इंच बाई 9 फुट 4 इंच की है हमने किचन के दो दरवाजे दिए हुए एक रूम के अंदर है और एक बहार जीने की तरफ से आप आ सकते हैं।
S.no. | 28×40 house plan Detail | Size and |
1. | Plot area | 28×40 |
2. | Room | 2 Bedroom |
3. | Bedroom | 15′-6″ x 9′-3″ |
4. | Bedroom | 11’4″- x 11′-8″ |
5. | Guest room | 11′-7 x 11′-8″ |
6. | Kitchen | 9’5″ x 5′-5″ |
7. | Toilt | 2 Attach toilet |
Toilet | Hall | Available |
28 x 40 house plans with basement
दोस्तो अगर आप इस प्लान में बेसमेंट में बनवाना चाहते हो तो आप यहां पर बेसमेंट भी बना सकते हो बेसमेंट बनाने के लिए आपको इसी लंबाई चौड़ाई के हिसाब से खुदाई करनी होगी बेसमेंट में आपको जहां पर भी आपको दीवार के कोने दिखाई दे रहा वहां पर आपको एक एक कॉलम देना होगा इस प्रकार से आप यहां पर बेसमेंट बना सकते हैं
बेसमेंट बनाने के लिए आपको सरिया की ड्राइंग भी चाहिए होगी क्योंकि बेसमेंट में सरिया लगाया जाता है जिससे बेसमेंट की मजबूती ज्यादा बनी रहती है और उसमें सीलन कम आती है।
28 x 40 house plans single floor
आप यहां पर 28 बाई 40 हाउस केइस 3D प्लान को देख सकते हो यहां पर हमने सिंगल फ्लोर का 3d प्लान बनाया है इसके 3D प्लान में आपके सामने में एक छोटा सा बरामदा देखने को मिल जाता है मकान को मैन रोड से 2.5 फीट ऊंचा उठाया गया है जैसे कि आप सामने में जीना देख सकते हो दो तीन स्टेप आपके ऊपर जाना होगा।
जब आप मकान के अंदर जाएंगे सामने में आप देख सकते हो यहां पर हमने छोटा सा बगीचा बनाया यहां पर आप गमले वगैरह रख सकते हो जिससे घर की शोभा बढ़ाती है अगर आप सामने की फ्रंट की बात करें तो सामने में आप देखे तो यहां पर पूरे मकान में सफेद कलर का पेंट किया गया है

सामने में आपके मकान की खिड़की देखने को मिल जाती है बरामदे की तरफ में आपको में दरवाजा और एक खिड़की देखने में मिल जाती है यह जो जीने की तरफ जा रही है सामने में आप छज्जे की डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से छज्जा निकाला गया है छज्जे में हमने ग्रिल लगाई हुई है मॉडर्न जमाने की, और साथ में परपेट वॉल का डिजाइन भी बनाया गया है छत के ऊपर आप देख सकते हो mummty का डिजाइन किस प्रकार से बनाया है mummty के ऊपर चारों ओर में प्लास्टर सीमेंट का डिजाइन बनाया गया है।
28*40 house plan 2 bedroom 3D model
28 बाई 40 के मकान का आप 3D पार्टीशन प्लान दे सकते हैं यहां पर हमने 3डी में आपको दिखाया है मकान बनने के बाद आपका कैसा दिखेगा जैसा कि आप सामने से देख सकते हो और जैसे ही आप मकान के अंदर आते हैं तो आप एक बरामदा देखने को मिलता है साथ में यहां पर कमरा भी दिया हुआ है।

जो हमने गेस्ट रूम बनाया हुआ है इसके अंदर मैं आपको हॉल और डाइनिंग यह देखने को मिल जाता है लेफ्ट हैंड साइड का कुछ भी ना देखने को मिल जाएगा सामने में आप देख सकते हो किस प्रकार से दो बेडरूम बनाए गए दोनों मास्टर बैडरूम बनाए गए हैं जीने के नीचे में आप देख सकते हो यहां पर हमने बनाया हुआ है इस प्रकार से यहां पर 28 बाई 40 हाउस प्लान 3D मॉडल है।
अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also see design
- 30 by 30 house plan 3D 3bhk Design
- 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design
- House plan for two brothers | 41 X 41 house plan for two brothers
- 33 by 40 house design Free | 33*40 house plan west facing
- Best small house plan design with dimensions 27×30 (2023)
- Low-budget village house design 2023
Pingback: सिंगल मकान एलिवेशन डिजाइन | Ghar ka Front Design Normal - Small House Plane