30 BY 30 HOUSE PLAN

30 by 30 house plan 3D 3bhk Design

आपका भी डिवाइस का प्लॉट है और आप 30 by 30 house plan की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 30 by 30 house plan 3D और 2D डिजाइन आपको यहां पर दोनों प्रकार के डिजाइन देखने को मिलेंगे 3D डिजाइन से आप देख पाएंगे कि कैसे आप का मकान दिखेगा बनने के बाद, और 2d प्लान से आप मकान का सभी डायमेंशन और उसका Layout देख सकते हैं और उस हिसाब से अपने मकान का layout भी करवा सकते हैं तो चलिए देखते हैं किस प्रकार से मकान का डिजाइन बनाया गया और इसके अंदर कितने कमरे लेट्रिन बाथरूम किस हिसाब से दिए गए हैं।

मकान का डिजाइन एक फैमिली के हिसाब से बनाया गया है इसमें तीन कमरे दिए गए हैं और साथ में यहां पर दो लैट्रिंग बाथरुम किए गए हैं यह किचन दिया गया है सामने में आपको एक जीना देखने को मिल जाता है मकान के बाहर से अगर आप देखते हैं तो आपको सामने पोर्च का डिजाइन देख लो मिल जाएगा और बाहर में एक बरामदा भी बनाया गया है।

30 by 30 house plan simple design

30 by 30 के इस मकान के डिजाइन में आप देख सकते हैं किस तरीके से यहां पर तीन कमरे निकाले गए हैं साथ में दो लैट्रिन बाथरूम भी दिए गए हैं यहां पर आपको 9.5 फुट का आंगन देखने को मिल जाता है आंगन में आपको यहां पर किचन बना हुआ दिखाई देगा यहां पर हमने किचन का साइज 9 फुट बाई 6 फुट रखा हुआ है जैसा कि आप देख पाएंगे सामने में हमने जीना दिया हुआ है जीने की चौड़ाई भी लगभग आपके किचन के बराबर हुई है।

S.no30 by 30 house plan descriptionSize
1.Plot area900 sq.ft.
2.Room2 Bedroom (10′-2″ x 9′-11″)
3.Room9′-3″ x 9′-11″
4.Kitchen 9′-11″ x 5′-11”
5.Bramda19′-2″ x 15′-3″
6.Toilet10′-2″ x 4′-8″
7.Angan/HallAvailable

30 x 30 house plans with vastu

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

30 by 30 house plan का आप यहां पर 3D प्लान देख सकते हो, मकान का हमने यहां पर 5 फुट लंबा porch निकाला हुआ है पोर्च का डिजाइन मॉर्डन हाउस के हिसाब से बनाया गया है जैसे ही आप मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको यहां पर बरामदा देखने को मिल जाता है

बरामदे के साथ में आपको एक कमरा देखने को मिलेगा जैसे ही आप मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको यहां पर आंगन देखने को मिलेगा आंगन के आजू बाजू में आपका किचन और जीना देखने को मिल जाएगा, आप जीने की तरफ में आते हैं तो यहां पर दो लेट्रिन बाथरूम मिल जाएंगे जिसमें से एक बाथरूम कमरे के साथ बनाया गया है जिसे यहां master room बनाया गया है और दूसरा बाथरूम सभी लोगो के इस्तमाल के लिए में दिया गया है।

30*30 house plan with car parking

30 बाई 30 के इस हाउस प्लान का 3D फ्रंट व्यू देख सकते हैं फ्रंट में आपको यहां पर चार पिलर देखने को मिल जाएंगे जिन पर पीला रंग किया गया है अगर सामने की खिड़कियों की बात करें तो आप यहां पर देख सकते हैं यहां पर दो खिड़कियां आपको दिखाई दे रही है खिड़की के ऊपर यहां पर cement plaster डिजाइन बनाया गया है

यदि आप मकान में कार खड़ी करना चाहते हैं या कोई भी गाड़ी खड़ी करना चाहते हैं तो जैसे की हम ने यहां पर पोर्च निकाला हुआ है इसकी चौड़ाई यहां पर हमने 9′-5″ दी हुई है और इसकी लंबाई अगर आप देखे तो यहां पर 15 फुट लंबाई है जिसमें एक कार आसानी से आ सकती है यहाँ पर पोर्च के सामने हमने जीना दिया हुआ है आप यहां पर रैंप बना सकते हैं जिसकी मदद से कार को आप ऊपर चढ़ा सकते हैं।

30*30 house plan without car parking

जैसा कि आप नीचे 3D प्लान में देख सकते हो यह डिजाइन उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास कार नहीं है आप इस तरीके का डिजाइन बना सकते हैं, यहां पर हमने कुछ इस तरीके का डिजाइन दिया है जो दिन के समय में कुछ इस प्रकार का लगेगा और आप ऊपर वाली फोटो में देख सकते हैं यह डिजाइन रात के समय में इस प्रकार लगेगा अगर आप और कलर करवाना चाहते हैं आप दूसरा कलर करवाना चाहते हैं तो आप अलग-अलग कलर भी करवा सकते हैं।

यहां पर आप मकान के ग्रिल का डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से यहां पर ग्रिल का डिजाइन दिया गया हैग्रिल और यहां पर दीवार की चेन्नई कुछ इस प्रकार से की गई है जिसका डिजाइनदेखने में बहुत ही आकर्षक लगता हैग्रिल के नीचे आप यहां पर काला कलर का बॉर्डर देख सकते हैं यहां पर प्लास्टर का एक ऐसा बॉर्डर बनाया गया जिस पर कलर किया गया है इस कलर सेफ्रंट लुक देखने में और भी आकर्षक लगता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यहां पर छत के आगे आप देख सकते हैं किस प्रकार सेछज्जे का डिजाइन दिया गया है जिस पर लाल पेंट हो रखा हैइस तरीके का डिजाइन आप भी अपने मकान में बनवा सकते हैंइस प्रकार के डिजाइन ज्यादातर आपके गांव में देखने को मिलेंगे अगर आप गांव में इस प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आप इस डिजाइन को बनवा सकते हैं।

30 by 30 house plan with price

हमने आपको जो यह प्लान दिखाया है यह प्लान आपको यह 30*30 house plan आपको बना बनाया 25 से 30 लाख रुपए में मिल जाएगा इस मकान में आपको नॉरमल हाउस इंटीरियर डिजाइन मिलेगा इसमें आपको कोई भी सोफा बेड टेबल आदि नहीं मिलेगा आपको सिर्फ बना बनाया मकान मिलेगा यदि आप इस प्रकार के डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो हम से कांटेक्ट कर सकते हैं

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also see design

3 thoughts on “30 by 30 house plan 3D 3bhk Design”

  1. Pingback: 20 by 40 house plan 3bhk 2 Story - Small House Plane

  2. Pingback: 28x40 house plan 2bhk east facing - Small House Plane

  3. Pingback: Do bhaiyo ke liye ghar ka naksha 36 x 50 - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top