आपका स्वागत करते हैं आज के हाउस प्लान में यहां पर आज आपको 20 by 40 house plan देखने को मिलेगा यह प्लान 3BHK होने वाला है और यह मकान हमने दो मंजिला मकान बनाया हुआ है इस मकान में आपको तीन कमरे लेट्रिन बाथरूम जीना हॉल आदि सभी देखने को मिलेगा।
मकान का 3D प्लान भी आपके यहां देखने मिलेगा 3D प्लांट्स आपको यह अंदाजा मिल जाएगा कि मकान बनने के बाद आपका कैसा लगेगा3D प्लान में आप यह भी देख सकते हैं कि दिन में और रात में पेंट करने के बाद आपका घर कैसा दिखेगा हमने इस तरीके की फोटो भी यहां पर डाली हुई है दिन में और रात में किस तरीके का आपका मकान दिखाने वाला है।
2D प्लान में आप देख सकते हैं मकान में कितने कमरे और कैसे लेआउट बनाया गया है आपको यहां पर मकान के सभी कमरों की पैमाइश देखने को मिल जाएगी आपको यहां पर लेट्रिन बाथरूम जीना और आदि सभी की लंबाई चौड़ाई देखने को मिल जाएगी किस हिसाब से यहां पर इनकी पैमाइश की गई है।
20 by 40 house plan east facing with vastu (G.floor)
जैसा कि हमने आपको बताया हमने 2d और 3D दोनों प्लान यहां पर बनाये हुए हैं तो हम आपको 2D प्लान की मदद से समझाना चाहते हैं कि किस तरह से हमने मकान को डिजाइन किया हुआ है, 2D प्लान के मदद से आप अपने मकान का लेआउट बनवा सकते हैं जैसे ही आप मकान में इंटर होते हैं तो आपके सामने में बरामदा देखने को मिल जाता है।
बरामदे के साइड में हमने एक कमरा दिया हुआ है और जैसे ही आप बरामदा से अंदर की तरफ प्रवेश करते हैं तो आपको यहां पर हाल यानी कि आंगन देखने को मिल जाता है हाल के लेफ्ट हैंड साइड पर हमने यहां पर जीना दिया हुआ है यहां पर रूम और किचन आदि सभी की पैमाइश भी बताएंगे जैसे ही आप थोड़ा और आगे चलते हैं
तो आपको सीधे हाथ पर यानी कि राइट हैंड साइड पर किचन देखने को मिल जाएगा लास्ट में हमने दो कमरे दिए हुए हैं यह दो बड़े कमरे हैं इन कमरों को हमने यहां पर बेडरूम बनाया हुआ है और जो सामने में आपको कमरा देखने को मिलता है इस कमरे को हमने गेस्ट रूम बनाया हुआ है।
20*40 house plan First-floor plan
इसी प्रकार से हमने यहां पर फर्स्ट फ्लोर का भी 2D प्लान बनाया हुआ है जैसे कि आप यहां पर देख सकते हो, जैसे ही आप जीने से ऊपर आते हो तो आपको सामने आंगन देखने को मिल जाता है जीने के सामने यहां पर किचन दिया हुआ है और नीचे की तरह यहां पर दो बेडरूम और एक गेस्ट रूम दिए हुआ है सामने की तरफ में आपको ग्रिल देखने में मिल जाती है।
ग्रिल के साथ में यहां पर आपको गैलरी भी देखने को मिल जाएगी गैलरी की चौड़ाई यहां पर 3 फुट रखी गई है और गैलरी के साथ में आपके यहां बरामदा भी देखने को मिल जाता है तो इस प्रकार से हमने यहां पर फर्स्ट फ्लोर का डिजाइन बनाया हुआ है अब इसको आप 3D व्यू में भी देख सकते हैं किस तरीके से यह मकान बाद में बनने के बाद दिखेगा।
20 by 40 house plan double floor
यहां पर मकान का 3D प्लान देख सकते हैं, 3D व्यू में आपको देखने में मकान कुछ इस प्रकार से लगेगा जैसा कि हमने फोटो में दिखाया हुआ है यह दो मंजिला मकान का 3D डिज़ाइन है मकान में आप देख सकते हैं सामने में हमने खिड़की दी हुई है और छज्जा हमने किस तरीके से निकाला हुआ है।
छज्जे में हमने यहां पर ग्रीन लगाई हुई है और बीच में पिलर भी दिए हुए हैं अगर सामने छत की बात करें तो ऊपर mummty का डिजाइन मॉडर्न लुक में बनाया हुआ है उसके ऊपर आप पानी की टंकी भी रख सकते हैं सभी गेट के आगे हमने आर्च डिजाइन बनाया हुआ है जैसी आप मेनगेट्स अंदर आते हैं तो आपको यह आर्च डिजाइन देखने को मिलेगा।
मकान को मेन रोड से 2 फुट ऊंचा बनाया जाए जैसे कि आप कमरे के घर के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको देखने को मिल जाते हैं आपको दोस्त मकान के अंदर जाने के लिए चढ़ने होंगे।
20*40 house plan 3d elevation
यहां पर आप मकान का फ्रंट भी देख सकते हैं यदि आप मकान को दिन में देखते हैं तो आपको कुछ इस तरीके का पेंट का कलर दिखाई देगा जैसा की हमने निचे फोटो में दिखाया हुआ है हमने यहां पर दोनों डिजाइन बनाए हुए रात में किस तरीके से मकान दिखेगा और दिन में किस तरीके से दिखेगा जैसे कि आप इस फोटो में देख सकते हैं या फिर हमने सफेद कलर किया हुआ है और डिजाइन के लिए आप ही नीला कलर किया हुआ है।
20*40 duplex house plan east facing
जैसे कि दोस्तों आप 20 by 40 house plan 3D view में देख सकते हो किस प्रकार से यहां पर कमरा आदि बनाए गए हैं तो इन कमरों के साइज की बात कर ले तो हम आपको पहले बता देते हैं जो आप सामने में सबसे पहले कमरा दिखाई दे रहा आपको इस कमरे की यहां पर लंबाई चौड़ाई बात करें तो 9 फुट 4 इंच बाय 11 फुट 6 इंच (9′-4″ x 11′-6″) दी गई है
इस कमरे का गेट बाहर की तरफ से ही दिया गया है जैसे ही आप अंदर आते हैं तो आपको आंगन देखने को मिल जाता है यहां पर आपको जीना देखने को मिल जाएगा जीने के सामने आपको यहां पर किचन देखने में मिल जाता है किचन का साइज यहां पर 6 फुट 6 इंच बाय 5 फुट 6 ( 6′-6″ x 5′-6″ )इंच रखा गया है
उसके बाद आप सामने के दो कमरों की बात करें तो यहां पर (12′-3″ x 9′-4″) 12 फुट 3 इंच कमरे की लंबाई और 9 फुट 4 इंच कमरे की चौड़ाई रखी गई है और दोनों कमरों का साइज बिल्कुल same रखा गया है जैसा कि आप 2D प्लान में भी देख सकते हैं इस प्रकार से इसकी सभी डाइमेंशन दी हुई है।
अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also see design