Low budget village house design

Low budget village house design 2023

आज हम आपके लिए लेकर आये है Low Budget Village House Design आज के इस डिज़ाइन में आपको वह सब देखने को मिलेगा जो एक मिडिल क्लास के व्यक्ति को चाहिए होता है। यदि आपका मकान ऐसी जगह पर है जहाँ आगे-पीछे दोनों तरफ रोड या गली है तो ये डिज़ाइन खास आपके लिए ही है यदि आपके पास इस तरह का प्लाट नहीं है तो भी आप इस डिज़ाइन को बनवा सकते हो इसमें थोड़ा सा ही बदलाव होगा।

इस डिज़ाइन के आधार पर यदि आप मकान बनाते है तो आपका खर्च भी बहुत कम आएगा और आपको ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा हम आपको बता दे इस मकान के डिज़ाइन में हमने पीछे की तरफ में दो दुकाने निकली है इस प्लाट के साइज की बात करे तो इसका साइज 41 फुट x 22.5 फुट है ( 41′-0″ x 22′-6″) है

Low budget village house design 2D plan

जैसा कि आप 2d plan में देख सकते है यह मकान पूर्व मुखी ( East facing ) है यानि इसका मैन गेट पूर्व दिशा में रखा गया है जो की वास्तु के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है मकान को हमने गॉव के हिसाब से ही डिज़ाइन किया है आप ड्राइंग में देख सकते है हमने पीछे की तरफ में 11 ‘ x 8’ – 6″ की दो दुकाने दी है जिसके बीच में 3.5 फुट का एक गेट दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप जैसे ही पिछले गेट से अन्दर आएंगे तो आपको सामने डाइनिंग एरिया देखने को मिलगा जिसे आप हॉल की तरह भी प्रयोग कर सकते है इस डाइनिंग रूम का साइज 15 ‘ x 10’ – 6″ हमने रखा है

Low budget village house design 2023
Low budget village house design

डाइनिंग रूम के साथ kitchen भी दिया गया है जिसका size10′-6″ x 6 ‘-0″ है इसका किचन हमने नार्मल डिज़ाइन का बनाया है जिससे आपके मकान बनाने की लागत कम आये आप चाहे तो इसका डिज़ाइन open किचन की तरह भी रख सकते है।

अगर आप फ्रंट की तरफ से मकान के अंदर आते है तो आपको सामने 8.5 फुट का main gate देखने को मिलेगा अंदर आते ही आपको जीना दिखेगा जीने को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिमसे आपके कार या अन्य गाड़ी को पार्क करने में कोई परेशानी न आये।

पार्किंग एरिया से छिपकर ही टॉयलेट और guest room बनाया गया है आप दोनों का साइज ड्राइंग में भी देख सकते है सभी कमरों को बनाते समय वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखा गया है।

Low budget village house design

Low budget village house design के इस डिज़ाइन को आप इस वीडियो के माध्यम से और भी बहतर तरिके से देख पाएंगे। इसके सभी कमरे, दुकाने रसोई आदि सभी कैसे 3d डिज़ाइन में दिखते है आप जरूर देखें।

Low budget village house design | 3D Design

Low budget village house design

आप यहां मकान का 3d front elevation देख सकते हो कितना सुन्दर लग रहा है, इसकी सुंदरता को ओर निखारने के लिए आप इस पर वाटरप्रूफ प्लास्टिक पेंट करवा सकते हो जो हमेशा इसके डिज़ाइन को मौसम से खराब होने से बचाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा की हमने 2d plan में दिखाया था main gate का साइज 8.5 फुट रखा गया है जिससे आपकी किसी भी गाड़ी को अंदर बहार करने में कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी। सामने आप खिड़की लका दसैंम भी देख सकते है इसके ऊपर arch डिज़ाइन बनाया गया है इससे आर्च डिज़ाइन को देने का मकसद मकान की खूबसूरती बढ़ाने के साथ बारिश से खिड़की को बचाना भी है

Low budget village house design 2023

3d प्लान में आप देख सकते है हमने इस मकान में फर्श पर ग्रेनाइट लगया है और जीने पर black granite लगाया है आप अपने हिसाब से कुछ भी लगवा सकते है।यदि आप इस ड्राइंग को डाउनलोड करना चाहते है तो हमने इसकी एक पीडीऍफ़ भी बनाई है जिसे आप यहा से Download pdf कर सकते है

Village house design Detail

S.NoNameWidthDepthHeight
1.Stair6′-3″10′-0″10′-0″
2.Gate0′-5″4′-6″8′-0″
3.Gate0′-5″4′-6″8′-0″
4.Railing Gate0′-5″9′-0″2′-0″
5.Railing gate0′-6″3′-6″8′-0″
6.Railing0′-5″3′-6″2′-0″
7.Shutter8′-6″ 0′-6″10′-0″
8.Door3′-0″2′-2.5″7′-0″
9.Window4′-0″0′-8″5′

Front elevation of the house

मकान के फ्रंट एलिवेशन में 8 फुट का दरवाजा और उसके ऊपर लोहे की जाली दी गयी है जिससे गेट देखने में अच्छा लगता है, और सामने में गोलाकार खिड़की दी गयी है, यह खिड़की का डिज़ाइन गॉँव में बहुत प्रयोग किया जाता है, अगर आप छत की पैरापेट दीवार की ग्रिल देखंगे तो इसका डिज़ाइन मॉर्डन ग्रिल के हिसाब से रखा गया है।

घर के आगे एक छोटा सा बगीचा भी दिया गया है आप यहां पर पेड़ पौधे और गमले आदि रख सकते है, और वास्तु के अनुसार घर में और घर के बहार money plant, snake plant, Tulsi plant आदि के पौधे लगाना शुभ माना जाता है।

इस plan को बनवाने का खर्चा क्या होगा

अगर आप इस तरह का प्लान बनवाना चाहते है या अपनी मर्जी से कोई और प्लान बनवाना चाहते है तो आपको 20 से 30 रूपये प्रति स्क्वायर फिट की दर से चार्ज देना होगा। यह रेट मार्किट और आर्किटेक्ट द्वारा दिया गया है आप चाहे तो बात करके कम भी करवा सकते है हमने आपको अनुमानन सही रेट बताया है आपको इससे ज्यादा रेट देखने को नहीं मिलेगा।

यह रेट सिर्फ 2d ड्राइंग का रेट है इसमें आपको कोई भी स्ट्रक्चर की ड्राइंग नहीं मिलेगी, जैसे की सरिया की ड्राइंग किसी भी कॉलम, बीम छत की सरिया के लिए आपको अलग से बात करनी होगी।

Low budget village house design and construction

अगर आप ऐसा मकान बनाना चाहते है जिसमे आपका खर्चा बहुत कम हो तो आप ऐसा मकान भी बना सकते है हम आपको कुछ स्टेप बताते है आप उन्हें ध्यान में रखते है तो आप Low budget village house construction बड़ी आसानी से कर सकते है

  • मकान की नीव भरते समय 1 नम्बर ईंटो का इस्तमाल न करे उसमे flyash brick का प्रयोग करे या third class brick का प्रयोग करे
  • हमेशा लोड बेअरिंग (load bearing) structure के अनुसार ही मकान निर्माण करे इससे आपका सरिया रोड़ी की लगत कम होगी
  • लाल ईंटो की वजाये flyash ईंट का इस्तमाल करे इससे आपको 2 से 3 रूपये प्रति ईंट पर बचत होगी।
  • आप लैंटर की जगह पर i beam और stone वाली छत का भी निर्माण करवा सकते है

Also check plan

Scroll to Top