33 by 40 house plan 3d

33 by 40 house design Free | 33*40 house plan west facing

दोस्तों आपके सामने लेकर आए 33 by 40 house design plan इस नक्शे में आपको यहां पर तीन कमरे, एक लैट्रिन बाथरूम, एक किचन और सामने से पोर्च का डिजाइन भी देखने को मिलेगा यहां पर हमने बीच में 15 फुट चौड़ा आंगन भी दिया है।

इस डिजाइन को हमने मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है इस डिजाइन को आप अपने गांव या किसी भी कॉलोनी कस्बे में आसानी से डिजाइन करवा सकते हैं यह डिजाइन देखने में भी बहुत अच्छा लगेगा इसमें हमने इतना बड़ा आंगन दिया है कि आपको कभी भी खाली स्पेस की कमी नहीं लगेगी, यह एक हाल की तरह भी काम करेगा आप चाहे तो यहां पर डाइनिंग रूम भी बना सकते हैं।

33*40 house plan west facing 2D

नीचे इस 2d प्लान में देख सकते हो इस मकान का हमने फेसिंग वेस्ट साइड में रखा है आप इस डिजाइन को 33*40 house plan west facing भी कह सकते हैं, डिजाइन उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जिनका मकान का फ्रंट साइड वेस्ट की तरफ में है उन लोगों के लिए यह मकान का डिजाइन बिल्कुल सही रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप इस प्लान के कमरों की बात करें तो यहां पर तीन कमरे दिए हुए हैं जिसमें कमरों के size की बात करे तो सभी कमरों की अलग-अलग लंबाई चौड़ाई है

कान के साइज की यहां पर बात करें तो मकान की लंबाई 40 फीट है और मकान की चौड़ाई 33 फीट है जिसमें तीन अलग-अलग साइज के कमरे निकल गए हैं कमरों के साइज की अगर बात करें तो आप फोटो में देख सकते हो किस तरीके से कमरे का साइज रखा गया है आप सामने से पोर्श का डिजाइन भी देख सकते हो किस प्रकार से बनाया गया है पोर्श को दीवाल से 6-7 फुट आगे निकल गया है।

S.noDescription (33 by 40 house design)Detail
1.Plot size33*40
2.Room 3
3.HallAvailable
4.Kitchen10′-3″ × 6′-10″
5.Toilet11′-6″×5′-7″
6.Stairecase Yes
7.West facing Yes

33*40 house plan 3d

33 by 40 house design का 3D plan भी आप यहां पर देख सकते हो किस तरीके से इसका 3D प्लान दिख रहा है अगर हम इसके प्लान की बात करें तो आप सामने देख सकते हो यहां पर हमने पोर्च का डिजाइन निकला हुआ है और इस डिजाइन के ऊपर हमने ग्रिल भी लगाई है जिस वजह से यह फ्रंट का लुक और भी अच्छा लग रहा है

अगर इसके लड़की दरवाजे की बात करें तो खिड़कियां हमने अर्क डिजाइन में इसका डिजाइन बनाया है इस डिजाइन से खिड़कियों को बारिश से भी बचाया जा सकता है और यह डिजाइन देखने में भी बहुत सुंदर लगता है

33 by 40 house design
33 by 40 house design

मकान के बाहर गार्डन एरिया भी देख सकते हो, porch के सामने से हमने कुछ जीने के स्टेप्स बनाए हैं यह मकान में रोड से 2 फीट ऊंचा है आप सामने से स्टेप्स जीने के स्टेप्स का डिजाइन देख सकते हो मकान के फर्श पर हमने मार्बल लगाया है और हमने लाइटों को कुछ इस प्रकार लगाया है जिससे रात में मकान और भी सुंदर दिखता है।

33 by 40 house design Video

आप वीडियो के माध्यम से भी इस प्लान की पूरी जानकरी ले सकते है, आप वीडियो में चारों तरफ से हाउस डिज़ाइन देख सकते है आप हमारे youtube channel पर जाकर और भी डिजाइन देख सकते है

33 by 40 house design Room Partition

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा कि आप 3D प्लान में देख सकते हो किस तरीके से कमरों को निकाला गया है, इस डिजाइन के हिसाब से अगर आप अपना मकान बनवाते हो तो कुछ इस तरीके से आपके सभी कमरे दिखाई देंगे और आप देख सकते हो किस तरीके से स्पेस यहां पर बचा हुआ है यहां पर हमने तीन कमरे ही दिए हैं आप चाहो तो चार कमरे भी यहां पर बना सकते हैं

33 by 40 house design

आप सामने से 33 by 40 house design मकान का 3D व्यू देख सकते हो किस तरीके से यहां पर पोर्च का डिजाइन बनाया गया है और आप पिलर का डिजाइन भी देख सकते हो पिलर का यह डिजाइन पीओपी के द्वारा बनाया गया है इन बोलेरो को गोल आकार के शटरिंग के द्वारा ढलाई किया गया है उसके बाद इस पर यह है पाप का डिजाइन बनाया गया है।

इस फोटो में आप नजदीक से देख सकते हो किस तरीके से सामने गार्डन एरिया बनाया गया है और आप खिड़कियों का डिजाइन भी देख पाओगे किस तरीके से यहां पर खिड़कियों के ऊपर गोल्ड डिजाइन बनाया गया है अगर आप चाहे तो यही कलर करवा सकते हैं और अगर आपको यह कलर पसंद नहीं आता तो आप और दूसरा कलर भी यहां पर करवा सकते हो ।

मकान के टेरिस पर जाते हो तो आपके यहां पर बहुत बड़ी छत देखने को मिल जाती है छठ काफी बड़ी है इस एरिया में आप अपने मकान का अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपके घर में कोई पार्टी फंक्शन होता है तो आप अपने छत का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हो।

छठ के ऊपर वॉटरप्रूफ की गई है, छत की ढलाई खत्म हो जाने के बाद, वाटर प्रूफिंग का काम जरुर करें इससे आपके मकान में कभी भी शिलन नहीं आएगी ।

Download pdf

33 by 40 house design mein kitna kharcha aata hai

33 बाय 40 का मकान बनाने में कम से कम आपका 20 लाख का खर्चा आएगा। माकन बनाने का खर्चा उसके डिज़ाइन और इंटीरियर के ऊपर निर्भर करता है। परन्तु हम आपको मोटा मोटा अंदाजा बता सकते है यदि आप नींव से दो मंजिल तक का मकान बनवाते है और उसमे 3 कमरें लैट्रिन बाथरूम किचन आदि बनवाते हो तो आपका कम से कम 20 से 25 लाख रूपये का खर्चा हो सकता है यह अंदाजन खर्चा है इससे ज्यादा भी हो सकता है।

अगर आप अपने माकन का नक्शा बनवाना चाहते है तो आप हमने इस नंबर पर 7398460368 whatsapp कर सकते है आपको अपने मकान की सभी detail देनी होगी जैसे, प्लाट का साइज, मकान के दोनों साइड में रोड है या नहीं, कितने कमरे चाहिए, हॉल चाहिए या नहीं सभी जानकारी जो आप प्लान में बनवाना चाहते है।

Also, see design

7 thoughts on “33 by 40 house design Free | 33*40 house plan west facing”

  1. Pingback: House plan for two brothers | 41 X 41 house plan for two brothers - Small House Plane

  2. Pingback: 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design - Small House Plane

  3. Pingback: 6 room house design in village | Joint family house plan - Small House Plane

  4. Pingback: 36 by 40 house plan west facing for village - Small House Plane

  5. Pingback: Rent purpose house plan 30x55 - Small House Plane

  6. Pingback: 30 by 30 house plan 3D 3bhk Design - Small House Plane

  7. Pingback: 30 by 30 Makan Ka Naksha | 4 Room Ghar Ka Naksha - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top