40 by 40 house plan

40 by 40 house plan | 40 feet by 40 feet house plans 3d

गांव हो या शहर सभी लोगों का सपना होता है वह अपना मकान सबसे सुंदर बनाए तो यही देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आया 40 by 40 house plan इस मकान की ड्राइंग में आपको सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी यहां पर हमने 2d और 3d दोनों ही प्रकार की ड्राइंग बनाई हुई है 2d ड्राइंग की मदद से आप समझ पाएंगे कि सभी कमरों की पैमाइश क्या है

आप सभी कमरों का साइज भी दे देख पाएंगे और 3D ड्राइंग की मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि आपका मकान बनने के बाद कैसा लगेगा 3D ड्राइंग की है यह खासियत होती है कि आप इसमें मकान बनने के बाद क्या-क्या सामान रखना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर के जरिए इसमें वह सभी सामान रख सकते हैं

सामान रखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका मकान में या आपके कमरे में कितनी जगह बची हुई है और इसमें कितना सामान आ सकता है इसीलिए लोग 3D ड्राइंग बनवाते हैं जिससे उनके मकान की बनावट, सजावट और मकान बाहर से कैसा दिख रहा है सभी जानकारी मिल सके तो आज हम आपके लिए फ्री में 40 बाई 40 हाउस प्लान का यह नक्शा लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाला है।

40 by 40 house plan For 2 brother

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 40 बाई 40 का सबसे बढ़िया हाउस प्लानआज के इस हाउस प्लान सब कुछ में देखने को मिलेगा हमने यहां पर यह मकान दो भाइयों के हिसाब से बनाया हुआ है जैसा कि आप यहां पर देख सकते हैं हमने यहां पर दो mummty दी हुई है यह 40 बाई 40 का हाउस प्लान है इसको 20 फुट बाय 20 फुट में बांटा है इस मकान को हमने इतनी अच्छे तरीके से बना है कि यह मकान किसी को भी जल्दी से पसंद आ जायेगा।

आप यहां पर मकान का 3D फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं फ्रंट एलिवेशन में हमने सामने में बहुत सारे गम ने लगाए हुए हैं आपको सामने में दो रैंप देखने को मिल जाते हैं और बीच में हमने एक छोटा सा बरामदा दिया हुआ है यहां पर आप कुर्सी लगाकर बैठ सकते हैं आप मकान के फ्रंट व्यू की बात करें तो सामने में हमने छत के ऊपर पैराफिट वाल बनाई है जिसके ऊपर हमने प्लास्टर से डिजाइन बनाया हुआ है जो सभी को बहुत ही अच्छा लगेगा आप सामने में देख सकते हो दोनों भाइयों के मकान को एकदम एक जैसा बना है।

home 40 feet by 40 feet house plans

यहां पर आप मकान का 3D में पार्टीशन प्लान भेज सकते हैं किस तरीके से सभी कमरों को बनाया गया है आप यहां पर देख सकते हैं चार कमरे हमने यहां पर आए हुए हैं दोनों भाइयों के लिए दो-दो कमरे हम पर दिए गए हैं साथ में हमने दो जीने अलग से बनाए हैं और यहां पर तो किचन भी आपको देखने को मिल जाते हैं और लैट्रिन बाथरूम की यहां पर बात करें तो हमने दोनों जीने के नीचे लैट्रिन बाथरूम दिए हुए हैं हॉल इस तरीके से बनाया हुआ है कि यहां पर जगह को बिल्कुल भी खराब नहीं किया गया है

हमने यहां पर सभी जगह को ठीक तरीके से इस्तेमाल किया है इसी वजह से यहां पर आपको बीच में एक बड़ा सा हॉल देखने को मिल जाता है सभी लोग अपना मकान तो बनाते हैं परंतु वह सही तरीके से मकान नहीं बना पाते हैं जिसकी वजह से उनके मकान में उनको हॉल नहीं मिल पाता है।

S.no.Description (2 Brother house)Size
1.Plot Area40 x 40
2.Room4 Bedroom
3.L&B6′-8″ X 8′-0″
4.Kitchen8’4″ x 7′-5″
5.HallAvilable
6.BramdaAvailable

2 family two brothers home design 40 by 40 house plan

यहां पर आप मकान का 20 प्लान देख सकते हो 20 प्लान की मदद से आप अपने मकान का लेआउट बनवा सकते हैं आप इस 2D प्लान में देख सकते हैं सभी कमरों की किचन की जीने की यहां पर पैमाइश दी हुई है आपको यहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि कौन सा कमरा कितने साइज का देना है।

अगर यहां पर सामने वाले कमरों की साइज की बात करें तो सामने वाले दोनों कमरे 11 फुट 6 इंच बाय 11 फुट 4 इंच के बने हुए हैंजैसे ही आप मकान के अंदर आते हैं आपके यहां पर आंगन देखने को मिल जाता है आंगन की लंबाई चौड़ाई यहां पर 22 फुट 8 इंच बाय 15 फुट 5 इंच रखी गई है जीने के नीचे आप देख सकते हैं यहां पर लैट्रिंग बाथरुम दिए हुए हैं जीने कीलैट्रिन बाथरूम का साइज यहां पर 6 फुट 8 इंच चौड़ाई रखी गई है इसकी लंबाई आप अपने अनुसार रख सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर पीछे वाले कमरों की साइज की बात करें तो पीछे वाले कमरे दोनों बड़े बनाए गए हैं कमरे की लंबाई 13 फुट 6 इंच बाय 11 फुट 4 इंच दोनों की दी गई है यहां पर किचन के साइज की बात करें तो किचन की लंबाई 8 फुट 4 इंच और इसकी चौड़ाई 7 फुट 5 इंच दी गई हैमकान काफी सुंदर बनाया गया है सभी तरफ खिड़की बनाई गई है मकान के अंदर वेंटिलेशन का भरपूर ध्यान रखा गया है

40 by 40 feet house plan 3D front elevation

हमने आपको मकान के बारे में सभी जानकारी देती हैं जैसे कि आप ऊपर देख सके मकान के साइज की बात करें तो आपको पूरी प्लान देखने को मिल जाता है हमने सारी डिटेल यहां पर दी हुई है आप मकान का यहां पर 3D प्लान देख सकते हो फ्रंट में मकान आपका कैसे दिखाई देगा यदि कोई भी व्यक्ति आपके मकान के सामने से जाता है तो वह आपके मकान को एक बार जरूर देखता हुआ जाएगा

यदि आप मकान को इस डिजाइन से बनवाते हैं तो आपको मकान को बेचने में कभी भी कोई भी परेशानी नहीं आएगी अच्छे डिजाइन की वजह से मकान को ऊंचे दामों पर बेचा भी जा सकता है ऐसे घर के डिजाइन की वजह से कोई भी प्रॉपर्टी डीलर मकान खरीदने के लिए मना नहीं करंगे।

Download pdf

40 by 40 makan banane ka kharcha

40 बाई 40 मकान बनाने का खर्चा कम से कम 30 से 40 लख रुपए आएगाइस खर्चे में आपके मकान में सभी इंटीरियर डिजाइन फर्नीचर वगैरा आदि सभी आ जाएंगे यदि आप मकान का डिटेल में खर्च निकलवाना चाहते हैं तो आप हमें अपने मकान कीसभी ड्राइंग हमारे ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं उसमें आपकी मकान की स्ट्रक्चर ड्रॉइंग लेआउट ड्राइंगफ्रंट 3D सभी प्रकार की ड्राइंग होनी चाहिए।

जिसे देखकर हम आपके मकान का एस्टीमेट बनाकर आपको दे सकते हैं इससे आपको एग्जैक्ट पता चल जाएगा कि आपका मकान बनाने में कितना खर्चा लगेगा वैसे तो हमने आपको मोटा-मोटी बता दिया है कि आपका मकान को बनाने के लिए 30 लाख से 40 लख रुपए आराम से लग जाएगा।

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also, read

1 thought on “40 by 40 house plan | 40 feet by 40 feet house plans 3d”

  1. Pingback: 11+ देहाती घर का डिजाइन | Dehati Ghar Ka Design Photo 2023 - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top