आपका स्वागत करते हैं 40 by 40 house plan के साथ, आज के इस 1600 स्क्वायर फीट के हाउस प्लान में आपको 4 बैडरूम देखने को मिलेंगे, इस 1600 स्क्वायर फीट प्लॉट को हमने इस प्रकार से डिजाइन किया है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी,
यहां पर हमने लैट्रिन बाथरूम किचन आंगन बरामदा आदि का विशेष ध्यान रखा है यहां पर सिस्टमैटिक तरीके से सभी कमरों को डिजाइन किया गया है बीच में है यहां पर आंगन दिया गया है जैसा कि आप 2D और 3D प्लान में देख पाएंगे।
आज के इस 40 by 40 house plan में आपको टुडे नक्शे में मकान का लेआउट और सभी डायमेंशन की जानकारी दी जाएगी यहां पर आप सभी कमरे लेट्रिन बाथरूम किचन और आंगन की लंबाई चौड़ाई आसानी से देख सकते हैं आप 2D ड्रॉइंग में यह भी देख सकते हैं कि यह मकान ईस्ट फेसिंग है या वेस्ट फेसिंग है यहां पर सारी जानकारी दी हुई है
40 by 40 house plan east facing 2d Plan
जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं 40 40 हाउस प्लान ईस्ट फेसिंग साइड में बनाया गया है अगर आपका मकान का फ्रंट साइड की east facing है तो आप इस तरीके का डिजाइन बना सकते हैं मकान का आप लेआउट देख सकते हैं 2D में किस प्रकार से बनाया गया है यहां पर हमने सभी कॉलम और दीवार को सही तरीके से दिखाया है जैसा कि आप लाल कलर का बॉक्स देख सकते हैं यह कॉलम का निशान है सभी कॉलम का साइज 9 इंची X 12 इंची है आप अपनी मर्जी से कॉलम किसी भी साइज का रख सकते हैं।
जैसे ही आप मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको सामने में एक छोटा सा बरामदा दिखेगा जिसके दोनों साइड में कमरे दिए हैं और दोनों कमरों का गेट बाहर और अंदर की तरफ में दिया हुआ है इसके बाद आप थोड़ा आगे आते हैं तो आपके सामने आंगन देखने को मिल जाता है और आंगन के एक साइड में लैट्रिन बाथरूम और एक साइड में किचन दिया गया है चारों कमरों का साइज 15 फुट बाई 10 फुट 11 इंची जैसे कि आप ड्राइंग में देख सकते हैं।
S.no. | 40 by 40 house plan Detail | Size |
1. | Plot area | 1600 sq.ft. |
2. | Total room | 4 bedroom |
3. | Room size | 15′-0″ x 10′-11″ |
4. | L&B | 7′-9″ x 6′-7″ |
5. | Kitchen | 7′-9″ x 7′-0″ |
6. | Dwg pdf | Available |
40*40 house plan 3d east facing
यहां पर 40 by 40 house plan 3d east facing प्लान बनाए गए हैं जैसे कि आप 3D प्लान में देख पा रहे होंगे इस प्लान को बनाने के लिए आपको पूरी प्लान के हिसाब से लेआउट करवाना होगा इस प्रकार से लेकर आने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का मकान बनकर तैयार हो जाएगा यदि आप इस रोल को डाउनलोड करना चाहते हो और इस हिसाब से मकान बनाना चाहते हो तो आप इस ड्राइंग को डाउनलोड भी कर सकते हो।
जैसे कि आप देख सकते हो हमने चारों तरफ में चार कमरे दिए हैं बीच में एक टॉयलेट और किचन दिया है और कमरों के बीच में यहां पर जीना दिया हुआ है यहां पर हमें बिल्कुल सही तरीके से जगह का इस्तेमाल किया है जिससे आपको बीच में एक और चार कमरे जीना लैट्रिन बाथरूम किचन आदि मिल जाता है।
40 feet by 40 feet house plans 3d
जैसा कि आप इस 3D प्लान में इसका फ्रंट और साइड व्यू दोनों देख सकते हैं साइड में हमने सभी कमरों में और किचन में खिड़की दी हुई है सामने में आप खिड़कियां देख सकते हो अगर आप इसके सामने की Parapet wall की बात करते हैं तो यहां पर हमने गोलाई में grill design दी हुई है इस प्रकार की ग्रिल के डिजाइन गांव में बहुत ज्यादा प्रचलित हैं शहर में भी आपको इस तरह की ग्रिल देखने को मिल जाएगी।
मकान की छत के ऊपर चारों और मैं यहां पर पैराफिट कॉल बनाई हुई है और इसकी ममता की बात करें तो आप मम्मी की छत दे सकते हैं इसके ऊपर आप अपने पानी की टंकी रख सकते हैं छत के चारों ओर में वॉटरप्रूफिंग की गई है आप चाहे तो छत का इस्तेमाल सोलर पैनल लगाने के लिए भी कर सकते हैं।
40 feet by 40 feet makan banane ka kharcha
40 फीट बाई 40 फीट मकान बनाने के खर्च को निकालने के लिए आपको किसी एस्टिमेटर इंजीनियर को उसके ड्राइंग देनी होगी जो उसके ड्राइंग के हिसाब से सभी मेटेरियल और पोस्टिंग निकाल कर आपको पता देगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि कितना खर्चा आएगा वैसे अंदाज हम आपको बता देते हैं
40 बाई 40 फीट मकान बनने में कितना खर्चा आता है यदि आप मकान में नार्मल इंटीरियर यानी कि प्लास्टर करवाकर मकान को प्रयोग में लेना चाहते हैं तो नींद से लेकर प्लास्टर करने तक मकान का खर्चा 30 से 3500000 रुपए आ सकता है यह खर्चा कम भी हो सकता है यह अंदाजा है
अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube Channel – Visit
Also read,
- Do bhaiyo ke liye ghar ka naksha 36 x 50
- 36 by 40 house plan west facing for village
- 6 room house design in village | Joint family house plan
- 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design
- House plan for two brothers | 41 X 41 house plan for two brothers
- 33 by 40 house design Free | 33*40 house plan west facing
- Modern house design small