Best small house plan design with dimensions 27×30 (2023)

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं small house plan design जिसमें आपको हाउस की सभी डाइमेंशन (dimension )बताई जाएगी यहां पर आपको हर तरीके की जानकारी देखने को मिल जाएगी, कौन सा कमरा कितने साइज का है, दीवाल की क्या साइज है, लंबाई, चौड़ाई कितनी है, खिड़कियां कितनी, खिड़कियां की साइज कितनी है यहां पर तमाम जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी अगर आप इस ड्राइंग को डाउनलोड भी करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

तो दोस्त आपको बता दे कि इस घर का डिजाइन हमने मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया उन्हें यह मकान बनाने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं आएगी और ना ही इसमें उनका ज्यादा खर्च होगा प्रकार के मकान को बनाने के लिए आपको इस तरह की ड्राइंग की जरूरत पड़ेगी। आप सही से यही डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो आप इस ड्राइंग का प्रिंट निकलवा कर इस डिजाइन को बनवा सकते हैं।

Small house plan 27 by 30 2D

S..noDescription Size
1.Plot area27*30
2.Total floorGround floor
3.Room 2 Bedroom
4.Room size11′-4″× 10′-5″
5.Toilet size5′-5″× 6′-10″
6.Kitchen7′-7″× 6′-4″
4.HallAvailable
5.GalleryAvailable

Small house plan 27*30

तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं 27 * 30 का हाउस प्लान, आपको दो रूम एक बरामदा आंगन एक किचन और टॉयलेट बाथरूम देखने को मिल जाते हैं इसमें आपको एक जीना भी दिखाई दिया होगा, इसका आंगन काफी चौड़ा बनाया गया है जिसमें आप अपने घर में कोई भी फंक्शन पार्टी कर सकते हैं या आंगन का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा कि दोस्तों आप ही इस 2D ड्राइंग में देख सकते हैं 27 बाई 30 का यह डिजाइन हमने किस प्रकार बनाया है यदि आप भी इस प्रकार से डिजाइन बनवाते हैं तो आपको मकान में कभी space की कमी नहीं होगी।

घर के अंदर इंटर करते ही, आपके यहां पर बरामदा देखने को मिलता है उसके बाद आप अंदर आते हो तो आपको लेफ्ट हैंड साइड पर यहां किचन देखने को मिल जाता है और यहां पर आपको दो बेडरूम देखने को मिल जाते हैं दोनों बेडरूम के बीच में एक लेटरिंग बाथरूम बनाया गया है, बीच में हमने आंगन दिया है और साइड में आप देख सकते हो जीना किस तरीके से ऊपर जा रहा है।

small house plan design 2 bedroom

जैसा कि आप ड्राइंग में देख सकते हो कमरों का साइज हमने 11 फुट बाय 4 इंची (11′-4″× 10′-5″) और 10 फुट बाय 5 इंची रखा हुआ है यहां पर हमने दो कमरे दिए हुए हैं दोनों कमरों के बीच में आप लैट्रिन बाथरूम देख सकते हैं किस प्रकार से दिए गए हैं लेट्रिन बाथरूम के साइज की अगर बात करें तो यहां पर हमने (5′-5″× 6′-10″) 5 फुट बाय 5 इंची और 6 फुट बाय 10 इंची टॉयलेट का साइज रखा हुआ है।

यहां प्रेस के किचन की बात करें तो किचन का साइज हमने 7 फुट 7 इंच बाय 6 फुट 4 इंच दिया हुआ है जिसमें इसकी किचन की लंबाई 7 फुट 7 इंच है और किचन की चौड़ाई यहां पर 6 फुट 4 इंच है जैसा कि आप यहां पर देख सकते हैं आप चाहो तो इस किचन को ओपन किचन भी बनवा सकते हैं यहां पर हमने इस किचन में डोर दरवाजे सब कुछ दिए हुए हैं और यह मॉडर्न किचन का डिजाइन यहां पर बनाया हुआ है।

बरामदे का साइज हमने 15′-8″ × 7′-7″ रखा है जहां इसकी चौड़ाई हमने 7 फुट बाय 7 इंची रखी हुई है और इसकी लंबाई 15 फुट बाय 8 इंची रखी है, इसका इस्तेमाल आप चौपाल के लिए भी कर सकते हैं।

small house plan 3d

आप इस मकान का 3D व्यू देख सकते हो मैंने सही है कितना सुंदर लग रहा है, सामने में हमने यहां पर इसका ग्रुप में प्लास्टर किया है और प्लास्टर करने के बाद इसका कलर हमने कुछ इस तरीके से दिया है जो दिखने में एकदम यूनिक लगे और यहां पर हमने स्क्वायर शेप में विंडो दी है यह विंडो अल्युमिनियम की है अगर आप घर के अंदर इंटर करते हैं तो हमने रोड से 2 फुट उठाकर इसको बनाया हुआ है जैसे कि आप यहां इस टाइप देख सकते हैं किस तरीके से जीने के स्टेप बनाए गए हैं।

Small house plan
Small house plan design 3D
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप सामने के बरामदे की बात करें रेलिंग लगाई हुई है और इसके आसपास में कुछ गमले रखे हुए हैं जिससे मकान का व्यू अच्छा लगता है देखने में आप अपने मकान के आगे या साइड में पेड़ पौधे जरूर लगाए जिससे मकान की शोभा और ज्यादा बढ़ जाती है।

Small house plan

3d house plans 2 bedroom

अगर हम इस डिजाइन के कमरों की बात करें तो आप 3D प्लान में देख सकते हो इस 27 बाई 30 के प्लाट में हमने किस प्रकार से कमरे और लैट्रिंग बाथरुम आदि निकले हुए हैं जैसा कि आप देख सकते हो फर्श पर हमने ग्रेनाइट लगाया हुआ है जिससे फ्लोर काफी अच्छा लगता है जैसे कि हमने 2D ड्राइंग में आपको बताया था हमने दो कमरे दिए हुए हैं आप इस प्लान में देख सकते हैं 3D में की कमरे बने के बाद आपके कैसे दिखेंगे

दोनों कमरों को आप देख सकते हो उसके बीच में लैट्रिन बाथरूम को भी देख सकते हो किस प्रकार से दिया हुआ है और जैसा कि हमने पूरी ड्राइंग में किचन के बारे में बताया था आप किचन को देख सकते हो किचन को आप ओपन रखना चाहे तो ओपन भी रख सकते हो और किचन के पीछे में हमने यहां पर जीना दिया हुआ है और बीच में आप देख सकते हो यहां पर खाली आंगन छोड़ गया है तो इस प्रकार से कुछ आपका घर बनने के बाद दिखेगा।

Village house plan 2D & 3D

जैसा कि आप ऊपर देख सकते हो हमने गांव के हिसाब से ही यह डिजाइन बनाया है अगर आप कोई है डिजाइन भी पसंद नहीं आता है तो हमने एक और डिजाइन बनाया है जिसे आप देख सकते हैं इस डिजाइन की एक झलक हम आपको दिखा देते हैं जैसे कि नीचे फोटो दिखाई दे रही है आप इस डिजाइन को भी बनवा सकते हैं इस डिजाइन की पूरी डिटेल जानने के लिए आपको विलेज हाउस डिजाइन पर जाना होगा यहां आप इस घर की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Download pdf

Also check plan