House plan for two brothers | 41 X 41 house plan for two brothers

आज हम आपके लिए लेकर आये है 41X 41 का House plan for two brothers आज के इस प्लान में आपको 2d और 3d दोनों ही डिज़ाइन मिलेंगे। आज का यह प्लान बहुत ही स्पेशल होने वाला है यदि आप भी joint family में रहते है और घर है तो इस सकते है यह डिज़ाइन हमने खास दो भाइयों के लिए ही डिज़ाइन किया है जो एक साथ एक ही घर में रह सकते है।

आज के इस प्लान में एक मकान की सभी ड्राइंग दिखाई जाएगी जिसकी मदद से आप मकान को आसानी से बना सकते हो। एक मकान को बनाने के लिए उसके लिए layout plan, column detail dimensions आदि की जरूरत पड़ती है जिससे सही तरिके से मकान को बनाने में मदद मिलती है।

House plan for two brothers | Plot plan

आप इस ड्राइंग के माध्यम से समझ सकते है प्लाट का साइज क्या है कितनी इसकी लम्बाई और चौड़ाई है अब प्लॉट के साइज से ही हमें इसके अंदर अच्छे से कमरें बाथरूम किचन जीना आदि निकलना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा की आप इस plan में देख सकते है प्लाट की चौड़ाई 41′ –5″ है और इसकी लम्बाई 42′-3” अंदर अंदर है इसकी दीवार की बात करें तो बाहरी दीवार की मोटाई 9 इंची और अंदर की दीवार की मोटाई 5 इंची है।

House plan for two brothers

41 X 41 house plan for two brothers

जैसा की जानते ही है यह मकान को (House plan for two brothers) दो भाईओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है मकान का डिजाइन दोनों भाईओं के लिए एक जैसा रखा है मकान में दोनों तरफ में 3 कमरें एक किचन लैट्रिन बाथरूम, आंगन और जीना दिया गया है जैसा कि आप 2d प्लान ,प्लान में देख सकते है दोनों तरफ का एक जैसा नक्शा दिखाई दे रहा है।

House plan for two brothers
House plan for two brothers

आपको जहाँ कहीं भी लाल और नीला बॉक्स दिखाई दे रहा है उस जगह पर पीलर आएगा पीलर का साइज आप 9 इंची बाय 12 इंची रख सकते है कमरों के साइज की बात करे तो सभी कमरों का साइज अलग अलग है आप 2d प्लान में सभी कमरों का साइज देख सकते है यह सभी लम्बाई चौड़ाई दीवार से अंदर अंदर दिया गया है

इसके कमरों के साइज की बात करे तो तीन कमरे बनाये गए है पहले कमरे का साइज 10′-7″ X 10′-0″ है और दूसरे कमर का साइज 10′-7″ X 10′-0″ है और तीसरे कमरे की चौड़ाई 10 फुट और लम्बाई 11 फुट 11इंची है।

किचन के साइज की बात करे तो किचन की लम्बाई 6 फुट 3 इंची और चौड़ाई 5 फुट 1 इंची है किचन का डिज़ाइन हमने सिंपल रखा है इसका डिज़ाइन मॉर्डन किचन की तरह भी बनवा सकते हो।

अगर आपके पास कोई भी नक्शे का प्लान नहीं है और आपका प्लॉट का साइज 41 by 41 है तो आप इस नक्शे के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं यहां पर हमने सभी प्रकार की जानकारियां दे रखी हैं आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी आप इस प्लान में देख सकते हैं यहां पर हमने सभी पिलर की जानकारी भी दिए हैं और सभी रूम की जानकारी भी दी है कौन सा रूम कितने साइज का है सभी अंदर की दीवारें 5 इंची की हैं और बाहर की सभी दीवारें 9 इंची की है

S.no.DescriptionDetail & size
1.Plot area1681sq.ft
2.Total room6 Room
3.Kitchen2 kitchen (6′-3″ x 5′-1″)
4.Toilet2 Toilet (8′-8″ x 6′-4″)
5.Hall/Angan20 x 20 approx.
6.BramdaAvailable
7.Outer wall Thickness9 inch
8.Inner wall Thickness5 inch

Single story house plan for two brothers 3d

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान का आप सामने से 3d डिजाइन देख सकते हैं फ्रंट एलिवेशन में आपको 4 पीलर देखने को मिलते है जिसे प्लास्टर डिज़ाइन से बनाया गया है आप ऊपर छत मोल्डिंग का डिज़ाइन भी देख सकते है इस प्रकार देख डिज़ाइन को ढलाई से पहले सीमेंट प्लास्टर से बनाया जाता है।

फ्रंट एलिवेशन को अच्छा बनाने के लिए मॉर्डन ग्रिल का प्रयोग किया मोर्डर्न खिड़कियों गया है खिड़किओं के ऊपर आप डिज़ाइन देख सकते है यह चिनाई के द्वारा बनाया गया डिज़ाइन है

इस हाउस प्लान का आप 3d पार्टीशन प्लान देख सकते है इस डिज़ाइन से आपको पता चलेगा की मकान बनने के बाद कैसा दिखेगा। 3d प्लान और 2d को आप मिलाकर देख सकते है किस तरह से कमरे निकले गए है।

इस हाउस के 3d प्लान में आप देख सकते हैं किस प्रकार से दरवाजे दिए हुए हैं सभी दरवाजों के यहां पर चौड़ाई की बात करें तो गेट की हाइट यहां पर 7 फीट है में गेट के साइड में आपके यहां पर खिड़कियां देखने को मिल जाती है यह खिड़कियां किचन के वेंटिलेशन के लिए दी हुई है।

Single story house plan for two brothers 3d east facing

घर पूर्वमुखी है, जो वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है।घर में काफी ज्यादा स्पेस है जिसे आप बैठक और और डाइनिंग एरिया भी बना सकते है इस मकान में हमने मंदिर नहीं बनाया है आप चाहे तो एक छोटा सा मंदिर भी बनवा सकते है

इस मकान के थे 3D साइड एलिवेशन में आप देख सकते हैं किस प्रकार से से आप खिड़कियों का डिजाइन देख सकते हैं किस प्रकार से बनाया गया है और सामने से परपेट बॉल की जगह पर यहां पर हमने ग्रिल बनाई हुई है ग्रिल का डिजाइन कुछ इस प्रकार से दिया गया है जिससे घर का लुक और भी अच्छा लगता है

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Visit our YouTube channel- YouTube Channel

Also check design

Scroll to Top