4 bhk house plan in 1500 sq ft आज के इस 4 bhk हाउस प्लान में आपको चार बैडरूम देखने को मिलेंगे इसमें हमने एक अटैच बाथरूम दिया हुआ है और एक बड़ा बाथरूम दिया हुआ है जिसे सभी Use कर सकते हैं आज के इस 1500 स्क्वायर फीट प्लान में आपको 2D और 3D दोनों प्रकार की ड्राइंग देखने को मिलेगी।
आज के समय में एक अच्छा मकान बनाना बहुत ही मुश्किल हो गया है यदि आपके पास पैसा है परंतु आपके पास आइडिया नहीं है कि कैसे मकान बनाना चाहिए तो यह बहुत बड़ी समस्या हो जाती है परंतु आज हम आपके लिए 1500 स्क्वायर फीट का ऐसा नक्शा लेकर आए हैं जो आपको कभी देखने को नहीं मिला होगा।
यदि आप इन ड्राइंग को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे डाउनलोड पीडीएफ का बटन मिल जाएगा अगर आपका भी मकान 1500 स्क्वायर फीट में है तो आप इस प्रकार का प्लान देखकर अपना मकान बनवा सकते हैं यह मकान हमने मिडिल क्लास और डुप्लेक्स डिजाइन के हिसाब से बनाया हुआ है इसमें आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा इस मकान को बनाने के लिए आपका लगभग 22 lakh रुपए का खर्चा आएगा।
1500 sq ft duplex house plans Indian style
जैसा कि आप स्टडी प्लान में देख सकते हैं यहां पर हमने 4 बीएचके का हाउस प्लान बनाया हुआ है इस प्लॉट का एरिया लगभग 1500 स्क्वायर फीट है सामने में आपको एक पोर्च का डिजाइन देखने को मिल जाता है और यहां पर हमने एक बरामदा बनाया हुआ है। मकान में लगने वाले सभी खिड़की, दरवाजे आदि सभी की जानकारी फोटो में दिखाई गई है जैसा कि आप यहां पर 2D ड्राइंग के सामने देख सकते हैं।

बरामदे की चौड़ाई यहां पर 8 फुट 7 इंच दी गई है बरामदे से आप मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपके बीच में हाल और आजू-बाजू में तो बेडरूम देखने को मिल जाते हैं इसी प्रकार से दो बेडरूम लास्ट में दिए गए हैं
राइट हैंड साइड पर आपको किचन देखने को मिल जाता है और लेफ्ट हैंड साइड पर आपको एक बड़ा लैट्रिन बाथरूम देखने को मिल जाता है सामने में हमने यहां पर जीना दिया हुआ है जिससे आप ऊपर छत पर जा सकते हैं
4 bhk house plan in 1500 sq ft 3d
यह 4 बीएचके हाउस प्लान का 3D डिजाइन है इस 3D डिजाइन के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि आपका मकान बनने के बाद कैसा दिखने वाला है अगर मकान के छठ के ऊपर की बात करें तो यहां पर हमने रेलिंग लगाई हुई है रेलिंग स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है
रेलिंग के साथ में यहां पर हमने तीन फीट की दीवारें भी दी हुई है जिससे यह डिजाइन देखने में और भी सुंदर लगता है और दीवारों पर ब्लैक एंड व्हाइट का पेंट किया गया है ब्लैक कलर का पेंट जो आपको दिखाई दे रहा है यह प्लास्टर का डिजाइन है यह बाहर की तरफ उभरा हुआ सीमेंट प्लास्टर का डिजाइन है

यदि आप रेलिंग हटाने के बाद मकान का डिजाइन देखते हैं तो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है पूरे मकान में सफेद और काले रंग का पेंट किया गया है यह ब्लैक एंड व्हाइट का कंबीनेशन मकान को और भी बेहतरीन बनता है मकान के ऊपर आप ब्लैक कलर का बॉर्डर देख सकते हैं यह प्लास्टर का डिजाइन बनाया गया है

सामने में आप में दरवाजे को देखते हैं तो इसमें हमने arch डिजाइन बनाया हुआ है इस प्रकार का डिजाइन आप brick work के समय करवा सकते हैं सामने वाले दोनों कमरों के वेंटिलेशन के लिए हमने यहां पर खिड़कियां लगाई हुई है सभी लड़कियों में कांच के दरवाजे बनाए हुए हैं
एक मिडिल क्लास का आदमी इस प्रकार का मकान आसानी से कम खर्चे में बनवा सकता है यह मकान हमने स्पेशल मिडिल क्लास के हिसाब से ही बनाया हुआ है इस मकान को आप गांव या शहर कहीं पर भी बनवा सकते हैं इस प्रकार के डिजाइन बहुत ज्यादा प्रचलित हैं
1500 sq ft house plans 4 bedroom indian style
यह 1500 स्क्वायर फीट मकान का पार्टीशन प्लान है इस प्लान की मदद से आप समझ सकते हैं कि मकान के अंदर सभी कमरे बनाने के बाद आपका मकान किस तरह का दिखाई देगा जैसा कि हमने आपको बताया कि 4 बीएचके यह हाउस प्लान है इसमें आपको चार कमरे देखने को मिल जाते हैं जैसा कि आप देख पा रहे हैं चारों कोनों में एक-एक कमरा बनाया हुआ है
मकान के बीच में यहां पर हमने जीना दिया हुआ है और आपको एक बड़ा सा हाल देखने को मिल जाता है हाल से राइट हैंड साइड में आपको किचन देखने को मिलता है और लेफ्ट हैंड साइड पर आपको एक लेटरिंग बाथरूम देखने को मिल जाता है यहां पर हमने एक कमरे के साथ अटैच लैट्रिन बाथरूम दिया हुआ है इसे हमने मास्टर बेडरूम बनाया है

1500 sq ft house design for middle class
4bhk इस हाउस प्लान के चारों कमरों की लंबाई चौड़ाई की यहां पर बात करें तो 12 फुट 1 इंची बाय 11 फुट 5 इंच दी गई है इसके बाद जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं तो आपको किचन और लैट्रिंग बाथरुम देखने को मिलता है अगर आप यहां पर किचन की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो किचन की चौड़ाई 5 फुट 6 इंच दी गई है और किचन की लंबाई 11 फुट 3 इंच दी गई है मकान के अंदर की सभी दीवारें चार इंची की बनाई गई है और बाहर की सभी दीवारें 9 इंची की बनाई गई हैं

पीछे वाले दोनों कमरों के साइज की अगर यहां पर बात करें दोनों कमरों की लंबाई चौड़ाई 12 फुट 1 इंच बाय 11 फुट 5 इंच रखी गई है लैट्रिंग बाथरुम और सभी बेडरूम में लगने वाले खिड़की दरवाजों की लंबाई चौड़ाई सभी 2D ड्राइंग में दी गई है
4 bhk duplex house plan in 1500 sq ft
इस 4 बीएचके डुप्लेक्स हाउस का प्लान आप यहां देख सकते हैं यहां पर आप मकान का छठ और फ्रंट का व्यू देख सकते हैं छत के चारों ओर से 3 इंच 3 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है और सामने में आपको रेलिंग का डिजाइन देखने को मिल जाता है
मकान के सामने में हमने छोटा सा बगीचा बनाया हुआ है जैसा कि आपको 3D प्लान में दिख रहा होगा यहां पर हमने छोटे पेड़ पौधे लगाए हुए हैं आप यहां पर अपने हिसाब से बड़े पौधे या गार्डन भी बना सकते हैं

यह मकान हमने वास्तु के हिसाब से बनाया हुआ है अगर आप अपने मकान में पेड़ पौधे लगाते हैं तो मकान आपके घर में सुख शांति और धन की प्राप्ति होती है
Download dwg pdf
अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube channel
Also see design
Pingback: Simple Ghar Ka Naksha Photo | सुंदर घर का नक्शा Best Designs 2024 - Small House Plane
Pingback: 2 Manjil Makan Ka Design दो मंजिला मकान की डिजाइन - Small House Plane
Pingback: 1500 फीट में कितना सरिया लगता है 2024 - Small House Plane
Pingback: 500 sq ft house plans Indian style - Small House Plane