अगर आप भी अपना मकान बना रहे हैं और आप (2 Manjil Makan Ka Design) दो मंजिल मकान का डिजाइन देखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर दो मंजिल मकान का डिजाइन देख सकते हैं यहां पर हमने फ्रंट एलिवेशन साइड एलिवेशन और किस तरीके से रूम बनाए जाएंगे सभी प्रकार के डिजाइन दिखाए हुए हैं
यदि आपके पास एक छोटा प्लॉट है और आप ज्यादा कमरे बनाना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतर आइडिया होगा कि आप दो मंजिल का मकान बनाएं इसमें आपको ज्यादा कैमरे भी मिल जाएंगे और आपको ज्यादा सुविधा भी मिल पाएगी
अक्सर लोग जब अपना मकान बनाते हैं तो उनके दिमाग में यही सवाल रहता है कि मकान का डिजाइन कैसा होना चाहिए तो इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने आपके लिए यह डिजाइन बनाया हुआ है यहां पर आपको 46 फुट बाय 50 फुट के प्लाट में दो मंजिल का फ्रंट एलिवेशन साइड एलिवेशन और सभी कमरों का क्या साइज होने वाला है सभी की जानकारी यहां पर दी गई है
2 manjil makan ka design 46 x 50 house plan
यह दो मंजिल मकान का 2d डिजाइन है यदि आपके पास 40 बाई 50 फुट या इसके लगभग मिलता-जुलता प्लॉट है तो आप इस डिजाइन को बनवा सकते हैं यह दो मंजिल मकान के ग्राउंड फ्लोर का 2D डिजाइन है इस हिसाब से आप अपना मकान का ग्राउंड फ्लोर डिजाइन कर सकते हैं
2D डिजाइन की मदद से आपके मकान की नींव और सभी दीवार आदि की लेआउट करने में मदद मिलेगी इससे आपको सहायता मिलेगी कि आपको किस तरीके से सभी कमरे बने हैं 2D ड्राइंग में सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई दी हुई है और हम आपको बता देते हैं कि बाहर की सभी दिवाली 9 इंची की बनाई गई हैं और अंदर की सभी दिवाली 4 इंची की बनाई गई हैं
ड्राइंग में जितनी भी पैमाइश दिखाई गई है वह सभी कैमरे के अंदर से अंदर की लंबाई चौड़ाई है बाहर की लंबाई चौड़ाई हमने इसमें नहीं जोड़ी है

यह मकान का फर्स्ट फ्लोर का 2D प्लान है इस प्लान की मदद से आप अपने ऊपर वाले कमरे की चिनाई आदि करवा सकते हैं ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों में ही बहुत बड़ा अंतर है नीचे में आपको दो बाथरूम देखने को मिलते हैं और फर्स्ट फ्लोर पर यहां पर एक बाथरूम दिया गया है और सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई और बरामदा भी यहां पर अलग बनाया हुआ है
2 Manjil Makan Ka Design detail | size |
Plot area | 46x50sq.ft |
Kitchen | 10′-10″x7′-1″ |
Room | 4 Bedroom |
Bedroom | 11′-7″ x 12′-8″ (room) |
Bedroom | 11′-6×15′-7″ |
Toilet | 2 toilet (7’8″x7’11”) |
Hall | Available |
Open space | Available |
Porch | Available |

2 Manjil Makan Ka Design detail | size |
डबल मंजिल मकान का एलिवेशन
आप यहां पर डबल मंजिल मकान का एलिवेशन देख सकते हैं इस एलिवेशन में आपको फ्रंट और साइड दोनों ही एलिवेशन देखने को मिल जाते हैं मकान का एलिवेशन पूरा प्लास्टर के डिजाइन से बनाया गया है सभी खिड़कियों के ऊपर आपको एक छज्जा देखने को मिलता है
यह छज्जे का डिजाइन लेटर या आप पटिया डालकर भी बना सकते हैं इस प्रकार के डिजाइन आपको ज्यादातर विदेश में देखने को मिलते हैं परंतु यह डिजाइन बहुत ज्यादा प्रचलित है और इन्हें आप अपने गांव के हिसाब से भी अपने मकान में बनवा सकते हैं

2 manjil House Design simple
आप इस दो मंजिल मकान का फ्रंट और टॉप एलिवेशन देख सकते हैं टॉप एलिवेशन में आपके मकान की पूरी छत देखने को मिल जाती है छत के तीनों ओर में 3 फीट की दीवार बनाई गई है और सामने की तरफ में आपको रेलिंग देखने को मिल जाती है यह रेलिंग सीमेंट से बनाई गई है यह इस प्रकार की आर्टिफिशियल रेलिंग आपको बाजार में मिल जाएगी
मकान में सभी खिड़कियां और दरवाजे गोली डिज़ाइन में बनाए गए हैं इस प्रकार के डिजाइन प्राचीन काल में बहुत ज्यादा बनाए जाते थे और इस डिजाइन को अभी भी इतनी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त है कि इसका डिजाइन अभी भी आज के समय में बहुत अधिक बनाया जाता है

2 मंजिल का घर का चित्र (room plan)
आप इस दो मंजिल घर के डिजाइन में देख सकते हैं सभी कैमरे किस प्रकार से बनाए गए हैं इस 3D प्लान की मदद से आप समझ पाएंगे कि मकान बनने के बाद आपका कैसा दिखाई देगा और सभी कमरे जब बन जाएंगे तो तो आपका घर किस प्रकार से दिखाई देगा
यह ग्राउंड फ्लोर का 3D प्लान है जिसमें आपको दिखाया गया है किस प्रकार से लैट्रिन बाथरूम किचन हॉल और कमरे बनाए गए हैं यदि आप इन सभी कमरों के साइज की बात करें तो आपको सभी कमरों का साइज 2D ड्राइंग में देखने को मिल जाएगा

2 manjil makan ka front design
यह दो मंजिल मकान का फ्रंट का डिजाइन है अगर आप फ्रंट डिजाइन के बारे में ढूंढ रहे हैं तो इस प्रकार का फ्रंट डिजाइन आप बनवा सकते हैं यह बहुत ही सिंपल और आकर्षक डिजाइन है इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको चेन्नई में ही इस प्रकार का डिजाइन देना होगा और बाद में आपको इसी तरीके का डिजाइन प्लास्टर में भी देना होगा कुछ डिजाइन यहां पर प्लास्टर से भी बनाए गए हैं

सामने में आप नीले कलर के पिलर देख सकते हैं इन पिलर के ऊपर भी प्लास्टर से डिजाइन किया गया है आप देख सकते हैं दो मंजिल के इस मकान में हमने सामने में पोर्च का डिजाइन दिया हुआ है और पोर्च में भी आपको में गेट में गोली का डिजाइन देखने को मिलता है और बीच में आपको कांच का में गेट देखने को मिल जाता है
कांच के इस में गेट को भी हमने गोली के डिजाइन में बनाया हुआ है सभी खिड़कियां भी यहां पर गोली के डिजाइन में दी हुई है और खिड़कियों के ऊपर आप छज्जा देख सकते हैं
बाहर की तरफ में हमने एक छोटा सा गार्डन एरिया बनाया हुआ है आप अपने मकान के बाहर इस प्रकार से गमले या पेड़ पौधे लगा सकते हैं जिससे मकान देखने में और भी ज्यादा आकर्षक लगता है
Download pdf

80 स्क्वायर मीटर में बना हुआ दो मंजिल का मकान यदि आप इस प्रकार का मकान का डिजाइन बनवाना चाहते हैं और इस मकान की ड्राइंग डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट पर जा सकते हैं

do bhaiyo ke liye ghar ka naksha यह दो मंजिल का मकान दो भाइयों के लिए बनाया गया है आप इसका फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं
अगर आपको (2 BHK House Plan in Village) ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।
Our YouTube Channel – Visit
Also, read
2 thoughts on “2 Manjil Makan Ka Design दो मंजिला मकान की डिजाइन”