Khubsurat ganv ke ghar ka design

Khubsurat ganv ke ghar ka design | खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन

खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन : आज हम आपको गांव देहात खूबसूरत घर का डिजाइन दिखाने वाले हैं ! यदि आप भी अपने गांव में खूबसूरत घर का नक्शा चाहते हैं , तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे घर के डिजाइन दिखाएंगे ! जो आपके मन को भा जाएंगे ! इस पोस्ट में आप घर का फ्रंट डिजाइन फोटो ( Ghar ka front design photo ) देखकर केआसानी से उसे बनवा सकते हैं ! हम आपके यहां परबहुत ही सुंदर घर के डिजाइन के फोटो दिखाने वाले हैं !

यदि आप भी गांव में रहते हैं तो आप खूबसूरत गांव के घर का डिजाइनका फोटो देखकर अपने मिस्त्री को कहकर बनवा सकते हैं ! हम आपको आज इस पोस्ट में देहाती घर का डिजाइन फोटो 2024 (Dehati ghar ka design photo 2024) दिखाने वाले हैं !

खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन का फोटो – Khubsurat ganv ke ghar ka design Photo

यह ग्रामीण गांव में घर का सामने का डिजाइन का फोटो है ! आप भी अपने यहां इस प्रकार का मकान बनवा सकते हैं ! ग्रामीण मकान के नक्शे का फोटो आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं ! यह मकानआपको गांव  देहात में बहुत ही खूबसूरत बनाने के बाद दिखने वाला है !

S.no.900 square feet house plan detailsize
1.Plot area30×30
2.Room3 Bedroom ( 11′-6″ x 11′-6″)
3.Kitchen7′-6″ x 5′-4″
4.Toilet5′-10″ x 3′-5″
5.Hall7′-4″ x 19′-0″
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्लॉट का साइज 30 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा देखने को मिलता है ! इस मकान में हमने एक 11 फीट बाई 11 फीट का गेस्ट रूम भी तैयार किया है ! जिसमें अपने मेहमानों को बैठ सकते हैं ! वही दो बेडरूम 11.6 फीट बाई 11.6 फीट की बनाए हैं ,जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके साथ घर के सबसे खूबसूरत डिजाइन के लिए हमने varnda देखो बनाया है ! आपको इस घर में एक किचन बाथरूम और जिन भी देखने को मिलेगा ! वहीं बीच में आपको एक खूबसूरत आंगन मिलेगा ,जिसमें आप अपने सभी काम कर सकते हैं !

30 x 30

खूबसूरत घर का फोटो – डिजाइन गांव के घर का नक्शा

यह डिजाइन 1050 स्क्वायर फीट में बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है ! यदि आप खूबसूरत घर का फोटो गांव के लिए ढूंढ रहे हैं ! तो आपकीलिए यह प्लान बहुत ही बेस्ट होने वाला है ! हम आपको इस प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं !

35 x 30 House Design photo in village
35 x 30 House Design photo in village

यह प्लॉट 35 फिट x  30 फीट में बनाया गया है ! इस प्लॉट में सबसे पहले आप कोई खूबसूरत बरनडे का डिजाइन देखने को मिलेगा ! वहीं सबसे पहले आपको एक 8 by 8 की किचन खूबसूरती के साइड डिजाइन की हुई मिलेगी ! जब आप अंदर पहुंचेंगे तो आपको इसमें तीन बेडरूम जो की 11 फीट बाय 11 फीट के बनाए गए हैं ! एक बाथरूम और Stair देखने को मिलता है !

S.no.1050 square feet house plan detailsize
1.Plot area35×30
2.Room3 Bedroom ( 12′-6″ x 12′-6″)
3.Kitchen8′-0″ x 8′-0″
4.Toilet5′-10″ x 3′-5″
5.Hall7′-4″ x 19′-0″

पोर्च के साथ खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन – Khubsurat ganv ke ghar ka design with portico

यदिआप गांव में Porch के साथ घर का डिजाइन बनाते हैं तो आपके घर का लुक बेहद ही खूबसूरत देखने में लगेगा ! गांव के घर के फोटो के साथ पोर्च बनाने पर घर की खूबसूरती और बढ़ जाती है ! हम आपको आज खूबसूरत गांव के घर का डिजाइनके साथ पोर्टिको का डिजाइन का करके नक्शे लाए हैं ! यह बहुत ही सुंदर मकान का फोटो आपके लिए हो सकता है !

Village front elevation
Village front elevation

यह प्लॉट ! 30 फीट लंबा 30 फीट चौड़ाई के साथ बनाया गया है जिसमें आपको सबसे पहले एक बैठक रूम देखने को मिलेगा!  वहीं जैसे आप आगे बढ़ते हैं तो आपको एक vande का डिजाइन मिलता है ! घर के अंदर आपको दो और बेडरूम देखने को मिलेंगे साथ में किचन और बाथरूम भी बहुत ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है !

S.no.1050 square feet house plan detailsize
1.Plot area30×30
2.Room3 Bedroom ( 12′-0″ x 12′-0″)
3.Kitchen6′-0″ x 5′-0″
4.Toilet4′-10″ x 3′-5″
5.Hall7′-4″ x 19′-0″
6.Vanda
8′-4″ x 19′-0″
front elevation designs
front elevation designs
Simple Ghar ka Desing
Simple Ghar ka Desing

Download pdf

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Our YouTube Channel – Visit

Also read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top