18×40 house plan with car parking

18 x 40 house plan with car parking | 18×40 house plan 2bhk

आज हम आपको 18 x 40 house plan के बारे में बताने जा रहे हैं जो 80 गज के क्षेत्र में तैयार की गई है, इस मकान की लंबाई और चौड़ाई 18 और 40 है। इस house plan में दो बेडरूम, एक हॉल, किचन, कॉमन वॉशरूम और पोर्च या पार्किंग एरिया दिया गया है, इस प्लान में बनाई गई सभी चीजें वही हैं जो एक घर में जरूरी होती हैं

इस 720 वर्ग के मकान को बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है अगर आप इसमें किसी भी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है। बशर्ते वे अच्छे हों और आपको पसंद भी आये हों अब बात करते हैं बात करते है मकान के सभी एलिवेशन के बारे में, माकन का हमने फ्रंट, साइड टॉप सभी एलिवेशन की ड्राइंग बनाई हुई है जिसे आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और अपने मकान के लिए एक idea ले सकते है।

18 x 40 House Plan North Facing

जैसा कि आपको पता है किसी भी मकान को बनाने से पहले उसका 2D प्लान बनाया जाता है। इस प्रकार आप इस 18 बाई 40 के मकान का (18 x 40 house plan) 2D नक्शा देख सकते हैं। 2D plan में आपके मकान के अंदर बनने वाले सभी कमरे, लैट्रिंग, बाथरुम, पार्किंग एरिया सभी की पूरी जानकारी मिल जाती है। 2D प्लान बनने का एक बड़ा फायदा यह भी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान बनने से पहले ही आपको आईडिया मिल जाता है कि मकान बनने के बाद कितनी जगह रहेगी यदि आपको ऐसा लगता है।कि आपका मकान में ज्यादा जगह बच रही है तो आप 2D प्लान में अलग से कमरा ड्रॉ कर सकते हैं और फिर उसे बाद में बनवा भी सकते हैं।

18 x 40 house plan
18 x 40 house plan with car parkingHouse detail
Plot Area80 yard or 720 sq.ft
Room2 Bedroom
Bedroom size11′-3″ x 8′-5″
Kitchen5′-3″ x 4′-6″
Toilet4′-6″ x 3′-9″
Parking17-3″ x 10′-6″
Hall or diningApprox 50sq.ft area

18*40 Modern Simplex House Design 2 story

पेश है आपके समाने 18x 40 दो मंजिला duplex मकान का डिज़ाइन, जिसमे आपको ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग और first floor पर बड़ी से बालकनी देखने को मिल जाती है। मकान के फ्रंट एलिवेशन को भी बेहद खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है। मकान का फ्रंट डिज़ाइन उसकी रेलिंग, mummty का डिज़ाइन और पैरापेट दीवार से बनता है। जहां हमने इन सभी पर बखूबी ढंग से काम किया है।

यदि आप इस तरह के मकान का डिजाइन अपने गांव में या शहर में बनवाना चाहते हैं तो आप इस मकान के नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं या आप यहां से आइडिया लेकर अपने मिस्त्री को बता सकते हैं कि इस प्रकार आपको फ्रंट एलिवेशन बनवाना है

इस प्रकार के मकान का डिजाइन बनाने के लिए आपको लगभग 30 से 35 लख रुपए का खर्च आएगा यदि आप जानना चाहते हैं कि कम खर्चे में कैसे मकान बनाया जाए तो आपको ऐसे बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग करना चाहिए जो सस्ते और टिकाऊ होते हैं

18 x 40 house plan

18*40 House Front Elevation Single Floor in Village

यदि आप गांव के लिए एक ऐसे मकान का फ्रंट एलिवेशन की तलाश में है। जो एक मंजिला हो और देखने में भी खूबसूरत हो। तो फिर आप यह 18 by 40 का हाउस प्लान का नक्शा आपके लिए ही है। यह मकान का नक्शा इंडियन स्टाइल में बनाया गया है और इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं आएगी। इस मकान के सभी डिजाइन आपके यहां पर देखने को मिलेंगे यदि आप चाहते हैं आपको अलग से और भी डिजाइन चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर और भी डिजाइन आप ढूंढ सकते हैं।

मकान के सामने में आपको छोटा सा गार्डन देखने को मिलेगा जहां आप गमले आदि लगा सकते हैं। जिससे मकान की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। मकान में पार्किंग भी दी गई है, और छोटी सी जगह खाली छोड़ी गई है। जहां पर आप अपनी साइकिल मोटरसाइकिल या जरूरत का कोई भी सामान बाहर रख सकते हैं।

18 x 40 house plan

18×40 house plan 2bhk

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह 18×40 house plan 2bhk 3D प्लान है जिसमें आपको मकान का 3D व्यू दिखेगा, मकान का 3D एलिवेशन बनवाना बहुत ही आवश्यक है इससे आपके मकान की खूबसूरती का अंदाजा पहले ही लग जाता है। 3D एलिवेशन से हमें यह भी आईडिया मिलता है।

कि सभी कमरे बनने के बाद कैसे दिखेंगे और कितनी जगह बची रहेगी, जैसा कि आप इस 18×40 के हाउस प्लान में देख सकते हैं। पीछे की तरफ में दो बेडरूम बनाए गए हैं। बीच में टॉयलेट और किचन दिया गया है। सीडीओ और कमरे के बीच में खाली स्पेस दिया हुआ है ,इसे आप हाल के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

18 feet front house design double floor

यह मकान सामने से 18 फीट चौड़ा है और इसकी लंबाई 40 फीट है इस मकान का आप फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं। इस मकान को एक मंजिल बनाया गया है आप चाहे तो इसके ऊपर एक और मंजिल बना सकते हैं। जिसका डिजाइन बिल्कुल same रहेगा

मकान का फ्रंट एलिवेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है मकान के फ्रंट एलिवेशन को लग्जरी और मॉडर्न लुक देने के लिए इसकी mummty के डिजाइन पर ज्यादा काम किया गया है। mummty के डिजाइन में आपको कांच के खिड़कियां और प्लास्टर का मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलता है।

फर्स्ट फ्लोर पर आपको बड़ी सी बालकनी देखने को मिलती है और साइड में आपको रेलिंग देखने को मिलेगी। जिससे मकान का फ्रंट एलिवेशन और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाता है। मकान में कलर कॉन्बिनेशन का भी बेहद ध्यान रखा गया है यहां पर आपको दो या तीन तरह के कलर देखने को मिलेंगे जो मकान में किए गए हैं।

मकान का पेंट मकान की खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे अधिक महत्व देता है। जब भी आप अपने मकान को बनाएं और उसके फ्रंट एलिवेशन को सजाने की सोच तो आपको सबसे अधिक उसके कलर कॉन्बिनेशन पर ध्यान देना चाहिए।

18 x 40 house plan

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

1 thought on “18 x 40 house plan with car parking | 18×40 house plan 2bhk”

  1. Pingback: 19 x 45 house plan North Facing Single Floor - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top