19 x 45 house plan

19 x 45 house plan North Facing Single Floor

आज हम आपको 19 x 45 house plan के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग 100 गज के क्षेत्र में बनाया गया है, इस मकान की लंबाई और चौड़ाई 19 और 46 है। इस house plan में 3 बेडरूम, एक हॉल, किचन, एक अटैक और कॉमन वॉशरूम व पार्किंग एरिया दिया गया है।

इस मकान का आपको 2D प्लान और 3D एलिवेशन देखने को मिल जाएगा। मकान का डिजाइन बेहद खूबसूरत बनाया गया है यह आपसे 3D ड्राइंग में देख सकते हैं।

19 x 45 house plan overviewDetail
Total area19 x 19.5 ft
Room3 bedrrom
Kitchen4′-9″ x 9′-0″
Toilet8′-0″ x 4′-0″
Attach Toilet8′-0″ 5′-0″
Hall12′-9″ x 9′-0″
Parking25′-0″ 9′-6″
StairAvailable

19 x 45 house plan layout with detail

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

19*45 हाउस प्लान का यह 2d नक्शा है। जिसमें आपके मकान के सभी जानकारी मिल जाती है। इस नक्शे में आपके मकान के सभी कैमरे और इसमें बनने वाले पिलर की जानकारी भी मिल जाती है। इस प्लान की मदद से आप अपने मकान की नींव रख सकते हैं तब आपके पास मकान का नक्शा होता है। तो उस मकान बनाने में आपको कभी कोई भी परेशानी नहीं आती है।

परंतु मकान का फ्रंट एलिवेशन साइड एलिवेशन कैसा दिखना चाहिए। उसके लिए आपके पास 3D एलिवेशन ड्राइंग होनी चाहिए।मकान बनने के बाद वह कैसा दिखता है और उसे और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए आपको बहुत सारे काम करवाने पड़ते हैं जैसे लकड़ी का काम, प्लास्टर का डिजाइन, रेलिंग, कांच की खिड़कियां आदि।

यदि आपको पता होगा कि किस तरीके से इन सभी को लगाना है तो आप अपने मकान का एलिवेशन अच्छे प्रकार से बना पाएंगे हमने यहां पर इन सभी की जानकारी अच्छे से दी हुई है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

19 x 45 house plan Front elevation

यह मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है यह एक नॉर्मल डिजाइन बनाया गया है इस प्रकार के डिजाइन में आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा। यदि आप चाहे तो यह डिजाइन भी अपने गांव या शहर में अपने मकान के लिए रख सकते हैं ग्राउंड फ्लोर में सामने में आपको दुकान और घर का में दरवाजा देखने को मिलता है।अंदर की तरफ में दो बेडरूम लेटरिंग बाथरूम किचन आदि सभी दिए गए हैं।

मकान के फ्रंट एलिवेशन को काफी सुंदर बनाया जाए सामने में बड़ा सा अच्छा निकल गया है और ऊपर ग्राउंड फर्स्ट फ्लोर और छत के ऊपर रेलिंग का डिजाइन दिया गया है। सामने में स्टेनलेस स्टील की रेलिंग लगाई गई है जो कभी भी किसी भी मौसम में जंग नहीं पकड़ेगी।

19 x 45 House Plan All Room and Necessary area

19 बाई 45 मकान के इस 3D प्लान में देख सकते हैं। किस प्रकार से कमरों का डिजाइन निकाला गया है। मकान के अंदर की सभी दीवारें चार इंची की बनाई गई है और बाहर की सभी दीवारें 9 इंची की दी गई है। यहां पर सीढ़ियों की बात करें तो सीढ़ियों की चौड़ाई 3.5 फुट दी गई है। सीढ़ियों के ऊपर ग्रेनाइट पत्थर बिछाया गया है और पूरे फर्श पर टाइल लगाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कभी कमरे के लिए मॉडर्न गेट का प्रयोग किया गया है। इन सभी गेटों में आपको मॉडर्न जमाने के हैंडल लॉक देखने को मिलेंगे सभी कमरों के गेट की चौड़ाई 2.5 फीट रखी गई है।

19 x 45 house plan 3D Design

यही मकान का बेहद खूबसूरत 3D नक्शा है जिसमें हमने सभी लग्जरी बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग किया हुआ है मकान के फ्रंट एलिवेशन को आकर्षक लोग देने के लिए इसमें प्लास्टिक पेंट का प्रयोग किया गया है जो मौसम के अनुसार अनुकूल है यह किसी भी प्रकार के मौसम को आसानी से सहन कर सकता है।

मकान के अंदर में पाप का डिजाइन सभी सीलिंग के ऊपर बनाया गया है और फ्लोटेड पैनल का भी यहां पर प्रयोग किया गया है यदि आप अपने मकान को एक लग्जरी और आकर्षक लुक देना चाहते हैं। तो आपको पीवीसी पैनल या फिर फ्लोटेड पैनल का डिजाइन जरूर बनवाना चाहिए।

इस प्रकार के मकान को बनाने के लिए आपको कम से कम 30 से 40 lakh रुपए का खर्चा आ जाएगा। हमरे यह पर सभी परकलकर के मकान के नक्शे आपको मिल जायेंगे। यदि आप चाहते है फ्री में आपको मकान का नक्शा मिल जाये तो आप हमारी वेबसाइट पर अपना मनपसंद का नक्शा ढूंढ सकते है।

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर सकते है।

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also see design

2 thoughts on “19 x 45 house plan North Facing Single Floor”

  1. Pingback: 40 by 50 house plan 4 bedroom - Small House Plane

  2. Pingback: Gaon Ke Liye 2 Manjil ka Ghar | दो मंजिल के घर का डिज़ाइन - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top