20 by 45 ka Naksha

20 by 45 ka Naksha Double story | 100 गज मकान का नक्शा 20 X 45

20 by 45 ka Naksha Double story: क्या आप भी अपना 20 by 45 फुट का दो मंजिल का मकान बनाने की सोच रहे हैं और आपके मकान का साइज भी 900 Gaj (20 by 45 फिट) है तो आज आपके लिए हम एक बढ़िया सा 100 गज मकान का प्लान लेकर आए हैं 20 by 45 ka Naksha आपको जरूर पसंद आएगा, अगर आप इस नक्शे के बारे में पूरी जानकारी और सभी ड्राइंग देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा देख सकते हैं।

20 x 45 के इस नक्शे के हिसाब से अगर आप अपना मकान बनाते हैं तो आपको तो आपको कभी भी यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आपको किस प्रकार से कमरे निकालने हैं और लेटरिंग, बाथरूम, सीढ़ियां या किचन कहां पर बनाना है आपको सभी प्रकार की जानकारी इस नक्शे में मिल जाएगी।

इस नक्शे में आपको दो बेडरूम एक गेस्ट रूम लैट्रिंग बाथरुम किचन और बीच में एक बड़ा सा हॉल देखने को मिलेगा और सामने की तरफ में हमने इसमें एक ड्राइंग रूम यानी कि लिविंग रूम भी दिया है।

20 by 45 ka Naksha 2D Plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह 20 by 45 makan ka Naksha जैसा कि नीचे 2D ड्राइंग में दिखाया गया है, इस नक्शे में आपको सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई देखने को मिल जाएगी, यदि आप अपना मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस ड्राइंग से आइडिया लेकर अपना मकान बना सकते हैं।

एक मकान बनाने के लिए आपको एक 2D नक्शे की जरूरत होती है या फिर वह नक्शा आपके दिमाग में होना चाहिए जिसकी मदद से आप सभी कमरे की दीवार को खड़ा करते हैं, आपको बता दे कि इस मकान में जितनी भी दीवारें आपको दिख रही हैं।उनमें से बाहर की सभी दीवारें 9 इंची की बनाई गई है, और अंदर की सभी दीवारें 4 इंची की बनाई गई हैं।

20 by 45 plot ka Naksha

45 by 20 ka naksha Two Story 3D Elevation

45 by 20 का यह मकान का नक्शा जिसे आप 3D प्लान देख सकते हैं वह देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है, आपके मकान का सामने का नक्शा कुछ इस प्रकार होना चाहिए कि कोई दूसरा व्यक्ति देखे तो उसकी आंखें आपके मकान पर टिकी रह जाएं तो कुछ ही इस प्रकार का हमने मकान का फ्रंट एलिवेशन बनाया है।

जैसा कि आप देख सकते हैं सामने की तरफ में आपको दोनों मंजिल पर रेलिंग देखने को मिल जाती हैं और सामने की तरफ में जीना दिया हुआ है और जीने का डिजाइन में हमने नीचे से लेकर ऊपर तक शीशे ( कांच ) का डिजाइन दिया है,कांच का डिज़ाइन सीढ़ियों को वेंटिलेशन और रोशनी प्रदान करेगा।

और आप इसके फ्रंट एलिवेशन में प्लास्टर के डिजाइन की बात करें तो पूरी mummty के डिजाइन में बेहद खूबसूरत प्लास्टर का डिजाइन बनाया है, इसमें आपको चौकोर और shape में बॉक्स देखने को मिलेंगे और दूसरी तरफ में आपको आयताकार चौड़ी लेने देखने को मिलेगी जिससे प्लास्टर का डिजाइन बेहद खूबसूरत दिखता है।

यदि आप अपने मकान में प्लास्टर का डिजाइन बनवाते हैं और उसमें कलर कॉन्बिनेशन अच्छी तरीके से करते हैं तो आपका मकान बाहर से दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

20 by 45 makan ka naksha First Floor

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

20 by 45 makan ka nakshe में आप देख सकते हैं। किस प्रकार से मकान के सभी कैमरे और लैट्रिन बाथरूम बनाए गए हैं, 100 गज के इस मकान में आपके पीछे की तरफ में दो बेडरूम देखने को मिल जाते हैं और बीच में हमने एक छोटा सा हॉल दिया है।जिसमें आपको एक किचन भी देखने को मिल जाएगा।

आप जैसे ही बाहर से मकान के अंदर प्रवेश करते हैं, तो आपको gallery देखने को मिलेगी, आप जहां आप अपनी गाड़ी आदि खड़ी कर सकते हैं, और यहां पर सीढ़ियां बनाई गई है जहां से आप फर्स्ट फ्लोर और छत पर जा सकते हैं।

20 by 45 ke Makan ka Naksha Budget

20 by 45 के इस मकान को बनाने में आपका लगभग 12 से 15 lakh रुपए का खर्चा आएगा, यदि आप भी अपना मकान बनाने की सोच रहे हैं और आपका बजट 12 से 15 lakh रुपए है तो आप आसानी से इस मकान को बना सकते हैं।

इस बजट में आप एक शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन बनवा सकते हैं जैसा कि हमने इस प्लान में दिखाया है अगर आप चाहे तो इसे और भी अच्छी तरीके से मॉडिफाई करवा सकते हैं, यदि आपका बजट 15 लख रुपए से ऊपर है तो आप इस मकान में इंटीरियर डिजाइन के लिए Fluted Penal और False Ceiling का डिजाइन भी बनवा सकते हैं जो आपके मकान को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा।

Low Cost Village House Design होने वाला है जो भी लोग कम बजट में या कम खर्चे में अपना घर बनाना चाहते हैं तो आप…

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

3 thoughts on “20 by 45 ka Naksha Double story | 100 गज मकान का नक्शा 20 X 45”

  1. Pingback: Single Floor House Design in Village - Small House Plane

  2. Pingback: Simple Ghar Ka Naksha Photo | सुंदर घर का नक्शा Best Designs 2024 - Small House Plane

  3. Pingback: 100 Gaj House Design | 100 Gaj House Front Design - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top