डबल मंजिल मकान का एलिवेशन

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन | 2 Floor House Design

अगर आप भी दो मंजिल मकान बनाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि डबल मंजिल मकान का एलिवेशन और डिजाइन कैसा रखना चाहिए तो आप इस आर्टिकल से idea ले सकते हैं। यदि आपको यह दो मंजिल मकान का नक्शा पसंद आता है तो आप इस नशे के हिसाब से अपने मकान का डिजाइन रख सकते हैं। आप चाहे तो अलग नक्शा बनाने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं अगर आप हमारी वेबसाइट के बारे में बोलते हैं तो आपको 10% तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

यह 15 बाई 40 का दो मंजिला मकान है जिसमें आपको एक बेडरूम एक ड्राइंग रूम किचन बाथरूम और हाल देखने को मिलता है इस छोटे से प्लॉट में हमने सभी आवश्यक जरूरत की चीजों को सही प्रकार से डिजाइन किया है जिससे आपको ऐसा महसूस ना होगी आपके घर में जगह की कमी है।

तो मंजिला मकान बनाना एक अच्छा निर्णय रहेगा आप जितने ज्यादा फ्लोर बनाते हैं। आपको उतनी ही ज्यादा एक प्लॉट में जगह मिल जाती है यदि आपका प्लॉट 600 स्क्वायर फीट का है अगर आप इसे 2 – 3 मंजिल तक बनाते हैं वही जगह दो गुना तीन गुना हो जाता है।

2 Floor House Design Layout Plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह इस मकान का 2D लेआउट प्लान है, आप इस ड्राइंग में प्लॉट का एरिया (15×40) देख सकते हैं जैसा कि दिखाया गया है। एक छोटे प्लाट में अगर आप ज्यादा कमरे बनाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा विकल्प रहेगा कि आप उसे मकान में दो मंजिल या तीन मंजिल बनाएं।

इसलिए आउट प्लान में सभी कमरे किचन बाथरूम जो सभी का साइज दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने मकान का लेआउट आसानी से बनवा सकते हैं और अपने मकान का काम शुरू कर सकते हैं।

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन

यदि आप इसी प्रकार के और भी दो मंजिला मकान के नक्शे देखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में इस प्रकार के बहुत सारे नक्शे आप देख सकते हैं और डाउनलोड करके आप अपने मकान को बना सकते हैं यहां आपसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं दी जाएगी नहीं ली जाएगी, यदि आप अलग से मकान का नक्शा या एलिवेशन बनवाना चाहते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप नंबर (7398460368) पर संपर्क कर सकते हैं।

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन 15X40

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन Detail
2 Story house plot area15 x 40
Room 11′-6″ x 14′-5″
Drawing Room11′-5″ x 14′-5″
Angan (Hall)17′-7″ x 5′-2″
L&B8′-7″ X 4′-3″
Kitchen8′-7″ X 3′-11″

2 Manjil house front design

यह दो मंजिल मकान का आप फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं मकान का फ्रंट एलिवेशन बनाने के लिए इसमें बालकनी का प्रयोग किया गया है आप बालकनी का डिजाइन देख सकते हैं। बीच में किस प्रकार से गोलाकार रेलिंग का डिजाइन दिया गया है। रेलिंग के साथ में आप बालकनी में बनाई गई 3 फुट की दीवार का डिजाइन भी देख सकते हैं। दीवार के बीच में hole का डिजाइन दिया गया है, जो देखने में बहुत ही अच्छा दृश्य प्रदान करता है।

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन
डबल मंजिल मकान का एलिवेशन

यदि आप मकान का एलिवेशन अच्छी तरीके से बना लेते हैं परंतु उसकी और भी सुंदर दिखने के लिए आपको कलर कॉन्बिनेशन पर ध्यान देना होता है यदि आप मकान बनने के बाद एक अच्छा कलर करवाते हैं तो आपका मकान दिखने में बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत लगेगा।

यदि आपके घर के सामने से कोई भी व्यक्ति जाएगा तो उसकी आंखें आपके मकान के डिजाइन पर ही रहेगी तो हमेशा याद रखें कि मकान का एलिवेशन इस प्रकार का बनना चाहिए जिसे आते-जाते लोग आपके मकान की बातें करें और अच्छा एलिवेशन होने की वजह से आपके मकान की कीमत भी बढ़ जाती है।

डबल मंजिल मकान की गैलरी की डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप यहां पर देख सकते हैं दो मंजिला मकान में हमने सभी कमरों को कैसे निकाला है और आप यहां देख सकते हैं किस प्रकार से गैलरी को निकाला गया है एक छोटे से प्लॉट में सभी कमरे और गैलरी को निकालना बहुत ही समझदारी का काम होता है यदि आप सोच विचार के मकान का डिजाइन नहीं बनाते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ता है।

आप 3D में सभी कमरों को देख सकते हैं कि सभी कैमरे बनने के बाद कैसे देखेंगे पीछे की तरफ में आपको एक बेडरूम देखने को मिल जाता है, और सामने की तरफ में आपको सीढ़ियाँ और खाली जगह देखने को मिल जाएगी, जहां पर आप अपनी साइकिल मोटर साइकिल आदि खड़ी कर सकते हैं,

बीच में आपको रसोई और बाथरूम देखने को मिल जाएंगे और बीच में हमने छोटा सा आंगन निकला है, जिसे आप हाल के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं या आप यहां पर डाइनिंग टेबल भी लगा सकते हैं।

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन

हम आपके मकान के फ्रंट एलिवेशन के साथ-साथ में मकान की सभी ड्राइंग आपको प्रदान करते हैं जिससे आपको मकान बनाने और उसके अंदर के सभी डिजाइन को समझने में कोई भी परेशानी ना हो, यदि आपको यह सभी डिजाइन अच्छे लगे हो तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें और दूसरे लोगों को भी हमारे वेबसाइट के बारे में जरूर बताएं।

2 Floor house design in village

आप इस डबल मंजिल मकान का एलिवेशन देख सकते हैं यदि आप गांव में एक मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस मकान से आइडिया ले सकते हैं, गांव में इस प्रकार के डिजाइन बहुत ज्यादा प्रचलित हैं यदि आप भी अपने गांव में मकान बनाने की सोच रहे हैं तो यह सबसे बेहतरीन मकान का डिजाइन हो सकता है।

डबल मंजिल मकान का एलिवेशन

अगर आपको डबल मंजिल मकान का एलिवेशन ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

2 thoughts on “डबल मंजिल मकान का एलिवेशन | 2 Floor House Design”

  1. Pingback: 40 by 50 house plan 4 bedroom - Small House Plane

  2. Pingback: डबल मंजिल मकान का एलिवेशन | 2 Manjil house front Design - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top