Small house design low budget

Small house design low budget in India

नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए लेकर आए हैं छोटा सा घर का डिजाइन (Small house design low budget) जिसे आप कम बजट में बना सकते हैं यह मकान हमने इंडिया के लिए डिजाइन किया है और इसका नक्शा भी भारत में बनाए जाने वाले घर के स्टाइल के ही बनाया गया है।

यह मकान का नक्शा खासकर हमने उन लोगों के लिए बनाया है जो गरीब घर से वास्ता रखते हैं और उनके पास कम पैसा है तो यह खूबसूरत और बेहतरीन मकान का नक्शा नक्शा है यह छोटा सा घर आप बहुत ही कम बजट (Small house design low budget) में आसानी से बनवा सकते हैं।

इस मकान को बनाने के लिए आपका तकरीबन खर्चा 5 से 7 lakh रुपए आएगा इस खर्चे में आपका मकान नीव से लेकर रहने तक के लिए तैयार हो जाएगा आज के इस आर्टिकल में आपको वैसा भी जानकारी मिलेगी जो एक घर बनाते समय लगती है और आपके यहां पर सभी खर्चों के बारे में भी जानकारी देखने को मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान के नशे से लेकर मकान के बनने तक खर्च के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आप इस पोस्ट के जरिए जान पाएंगे कि Small house design low budget मकान बनाने में कितना खर्चा आता है।

Low Budget House Design in Indian 7 lakh

यह एक Small house plan है जिसे आप गांव और शहर दोनों में बना सकते हैं मकान का डिजाइन मॉडर्न रखा गया है, जिसे देखने से आपको ऐसा नहीं लगेगा कि यह पुराने जमाने का घर का नक्शा है तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस मकान को बनाने में कितना खर्चा आएगा और इस मकान में आपके कितने कमरे हैं और इस मकान का साइज क्या है।

जब कभी भी आप अपना मकान बनवाते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में आता है कि घर का नक्शा बनवा लिया जाए, परंतु घर का नक्शा बनाने में आपका 5 से ₹10000 का खर्चा आ सकता है, तो इस खर्च को कम करने के लिए हमने हमारी वेबसाइट पर बहुत सारे नक्शे डाल रखे हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं इससे आपका मकान का नक्शा बनवाने का खर्चा कम हो जाएगा।

2 bedroom 1 kitchen 1 bathroom house plans

Small house design low budgetDetail
Plot area22 x 24 sq.ft.
Room 2 Bedroom
Bedroom11′-6″ x 10′-6″
Kitchen5′-8″ x 6′-3″
L&BAvailable (Below stair)
GalleryAvailable
Porch7′-11 x 10′-6″
ParkingAvailable
House Budget7 lakh with finishing

Small House Design Low Budget 2 Bedroom

यह दो बेडरूम वाला मकान का नक्शा है, इस छोटे मकान में हमने दो बेडरूम बनाए हैं जैसा कि आप देख सकते हैं इस मकान का साइज 22 फुट बाय 24 फीट है, इस छोटे से मकान में हमने दो बेडरूम सामने की तरफ में पोर्च का डिजाइन निकला है और आपको इसमें एक किचन, लैट्रिंग, बाथरुम, एक छोटा सा हॉल और जीना देखने को मिल जाता है।

इस मकान को हमने एकदम सिंपल स्टाइल में बनाया है जिसमें आपका ज्यादा खर्च ना आए, अंदर में हमने सिंपल प्लास्टर और फर्श किया है जिससे आपको मकान बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा हमने मकान बनाते समय बजट का भी ध्यान रखा है जिससे आपका कम बजट में मकान आसानी से बन जाए।

मकान का ऑफ फ्रंट एलिवेशन भी देख सकते हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है यह मकान का डिजाइन आपको 3D ड्राइंग में देखने में बहुत ही महंगा लग रहा होगा परंतु इस मकान को बनाने में आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामने की तरफ में हमने mummty का डिजाइन रखा है और उसमें नीचे से लेकर ऊपर तक कांच का डिजाइन बनाया है और साइड में आपको प्लास्टर का डिजाइन देखने को मिलता है जिसमें बीच-बीच में लाइन ( Groove design ) बनाई गई हैं जो देखने में घर को और भी सुंदर बना देता है।

घर को कम बजट में सुंदर बनाने के लिए आपको उसमें कलर कॉन्बिनेशन करना होता है जिससे मकान पेट होने के बाद बहुत ही सुंदर दिखता है और आपके मकान के छज्जे और रेलिंग का भी ध्यान रखना होता है।

Small 2 Bedroom House Plans and Designs Picture

आप इस छोटे दो बेडरूम वाले घर का 3D नक्शा देख सकते हैं किस प्रकार से दो बेडरूम को बनाया गया है छोटे से प्लॉट में मकान बनाना बहुत ही मुश्किल होता है परंतु हमने इस मकान के नक्शे को इस प्रकार बनाया है जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है

मकान में बेडरूम लैट्रिंग बाथरुम किचन हॉल आदि बनने के बाद आप देख सकते हैं 3D प्लान में किस तरीके से दिखाई दे रहा है 3D प्लान की मदद से आप यह समझ पाते हैं कि मकान बनने के बाद कैसा दिखता है यदि आप इसी हिसाब से मकान बनवाना चाहते हैं तो आप इस 3D ड्राइंग को डाउनलोड कर सकते हैं

यदि आपके मकान का साइज 22 फुट बाय 24 फीट है तो यह नक्शा आपके काम आ सकता है इस नशे के हिसाब से मकान बनाने में आपका नक्शा बनवाने का खर्चा बच जाएगा जो आपके बजट के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है

Small house design low budget in India

यदि आप इस नशे के हिसाब से अपना मकान बनाते हैं तो आपको यह मकान ₹700000 में बनकर तैयार मिल जाएगा इस प्लॉट का साइज 22 फुट बाय 24 फीट है चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आपका मकान 7 लख रुपए में बनकर तैयार होगा

हम आपको बता दें की मार्केट में मटेरियल के साथ अगर आप अपना मकान बनाने का ठेका देते हैं तो आपको ₹1200 से ₹1500 sq.ft में मकान बनाने का ठेका देना होगा यदि आप ज्यादा इंटीरियर वाला और बढ़िया स्टाइल वाला काम करवाना चाहते हैं तो आपको 1500 से 1800रुपए देने पड़ सकते हैं

यदि आप अपना नॉर्मल मकान बनाना चाहते हैं तो आप ₹1200 से लेकर ₹1500 के बीच में आसानी से अपना मकान बनवा सकते हैं

मकान का एरिया = 22 x 24 = 528sq.ft

मकान बनाने का रेट = 1400 sq.ft.

छोटा मकान बनाने का कितना खर्चा आएगा = 528 x 1350 = 7,12,800/-

यहां हमने मकान बनाने का रेट 1350 रुपए लिया है छोटे गांव और काशन में यह रेट 1350 या 14 सो रुपए होता है शहरों में यह रेट ₹1500 से ₹1600 तक हो सकता है

यदि आप अपना मकान पदार्थ के साथ में ठेका देते हैं तो आपको यह मकान बना, यदि आप अपने मकान को लेबर रेट या अपने आप से बनवाना चाहते हैं तो यह आपको महंगा पड़ सकता हैने का कुल खर्च 7 लाख 12800 पड़ेगा, यदि आप भारत में Small house design low budget मैं बनवाना चाहते हैं तो आप पदार्थ के साथ ठेका देकर बजट में अपना घर बनवा सकते हैं

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको कभी भी कोई नुकसान नहीं होगा और सभी जिम्मेदारी और ठेकेदार की होगी जिसे ठेका लिया है, यदि आपके पास बजट कम है तो आपको इसी तरीके से अपना मकान बनाना चाहिए वरना आप अपना नुकसान करवा सकते हैं

1000 स्क्वायर फीट छत ढलाई में कितना मटेरियल लगेगा जानना चाहते हैं कि 1000 स्क्वायर फीट मकान में कितना मैटेरियल लगता है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

2 thoughts on “Small house design low budget in India”

  1. Pingback: 20 by 45 ka Naksha Double story | 100 गज मकान का नक्शा 20 X 45 - Small House Plane

  2. Pingback: Ghar Ke Bahar Konsa Plant Lagana Chahiye - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top