33×44 House Plan East Facing

नमस्कार दोस्तों, आज आपके लिए लेकर आए हैं 33×44 का हाउस प्लान ईस्ट फेसिंग की तरफ (33×44 House Plan East Facing), आज के इस हाउस प्लान में आपको तीन बेडरूम देखने को मिलेंगे, एक किचन और एक बाथरूम

इसमें हमने एक बीच में बड़ा सा हाल भी दिया है और सामने में आपको porch के साथ में बरामदा देखने को मिल जाता है जहां पर अपने आप पार्किंग के लिए गाड़ी भी खड़ी कर सकते हैं

33×44 House Plan East Facing 3 BHK plan detail :-

  • प्लॉट एरिया- 1452 वर्ग फुट
  • कुल निर्मित क्षेत्र – 1452 वर्ग फुट
  • चौड़ाई – 33 फीट
  • लंबाई- 44 फीट
  • लागत – कम
  • बैडरूम – 3 (अलमारी, अध्ययन और ड्रेसिंग के साथ)
  • बाथरूम – 1 ( सामान्य)
  • किचन – 1 (मॉड्यूलर किचन)
  • सीढ़ियाँ – चौकोर (अंदर)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह मकान का पूरा विवरण दिया गया है किस प्रकार से इसमें कमरे लैट्रिंग बाथरुम आदि दिए गए हैं आपके यहां पर सभी जानकारी दे दी गई है ड्राइंग के हिसाब से हम आपको बताते हैं कि सभी कमरे कितने साइज के हैं और किस तरीके से बनाए गए हैं

33×44 house plan with dimension

3344 हाउस प्लान का यह 2D प्लान है इस प्लान की मदद से आप अपने मकान का लेआउट कर सकते हैं सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई और सभी दीवारों के बारे में बताया गया है कि कौन सी दीवार कितने दूरी के बाद बनानी है, 33×44 हाउस प्लान के स्टडी ड्राइंग की हेल्प से आप सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई देखकर अपना मकान बना सकते हैं सभी कमरों की दीवारें अंदर से अंदर 4 इंच की हैं और बाहर की सभी दीवारें 9 इंची की है

33x44 House Plan East Facing

33×44 house plan with column dimension

3344 हाउस प्लान का आई है स्ट्रक्चर प्लान है जिसमें आपको सभी column detail की जानकारी दी गई है मकान में कुल 18 कलम दिए गए हैं सभी बाहर के कॉलम का साइज यहां पर 12 इंची भाई 12 इंची (12x12inch) लिया गया है और जितने भी कलम अंदर की तरफ में बनाए गए हैं 4 इंची दीवाल के साथ में बनाए गए कलम सभी 9 इंच बाय 9 इंची के हैं

यदि आपका प्लॉट 3344 का है तो आप इस हिसाब से अपने मकान की नींव के लिए कलम खड़े कर सकते हैं सभी कॉलम में आपको 16mm का सरिया लगाना है जितने भी बाहर की तरफ में कलम दिए गए हैं सभी कॉलम में आपको मोटा सरिया लगाना है

33×44 Affordable House Design

33×44 के इस हाउस प्लान को बनाने में आपका लगभग 30 से 35 लख रुपए का खर्चा आएगा, इस खर्चे में आपका मकान पूरी तरीके से बन जाएगा इसमें आपको अलग से और कोई खर्च करने की जरूरत नहीं है 30 से 35 लख रुपए में आपका मकान नींव से लेकर पेंट करने तक पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा

यानी कि इतने रुपए में आपको एक रहने के लिए तैयार मकान बनाकर मिल जाएगा इस खर्चे में आपका मकान में आपको नॉर्मल फैसिलिटी मिलेगी यदि आप अपने मकान में इंटीरियर डिजाइन करवाते हैं और वुडन वर्क करवाते हैं तो आपको 35 लाख से अभी और ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है

33x44 House Plan East Facing

33 by 44 Ghar Ka Naksha 3D

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

30 बाई 44 मकान का ही है 3D नक्शा है जिसमें आपको फ्रंट और साइड एलिवेशन दोनों देखने को मिलता है आप इसके फ्रंट एलिवेशन में देख सकते हैं किस प्रकार से डिजाइन किया गया है छठ के ऊपर आपको मंटी देखने को मिल जाती है mummty में आपको खिड़की और एक कांच का दरवाजा देखने को मिलता है और mummty की छत के ऊपर आप पानी की टंकी आदि रख सकते हैं

छठ के चारों ओर में 3 फीट की दीवार खड़ी की गई है और सामने में आपको रेलिंग का डिजाइन देखने को मिल जाता है यह मॉडर्न जमाने की रेलिंग का डिजाइन दिया गया है रेलिंग के साथ में आपको प्लास्टर का डिजाइन भी देखने को मिलता है

33x44 House Plan East Facing

मकान के सामने के डिजाइन की बात की जाए तो सामने में आपको जिन देखने को मिल जाता है और बीच में आपको छोटा सा रैंप देखने को मिलता है जिससे आप अपनी बाइक साइकिल उपर चढकर बरामदे में खड़ी कर सकते हैं

मकान के पेंट करने के लिए सभी रंगों का सही प्रकार से प्रयोग किया गया है यहां पर हमने चार रंगों के कॉन्बिनेशन से मकान में पेंट किया है मकान में आपको संत्री सफेद काला और चॉकलेटी कलर देखने को मिलता है

मकान में सबसे नीचे की बाउंड्री में ब्लैक कलर का पेंट किया गया है इससे बाउंड्री का डिजाइन और भी सुंदर दिखता है पूरे मकान में हमने सफेद कलर का पेंट किया हुआ है और जहां भी आपको प्लास्टर का डिजाइन बाहर की तरफ निकला हुआ दिखाई देता है वहां पर हमने चॉकलेटी और संतरी रंग से पेंट किया हुआ है जिससे मकान का डिजाइन आकर्षक लगता है

33 by 44 house plan 3 bedroom

33 बाई 44 हाउस प्लान का है 3D पार्टीशन प्लान है इस प्लान की मदद से आपको आईडिया मिलता है कि मकान बनने के बाद आपका कैसा लगेगा, मकान में आपको तीन बेडरूम देखने को मिल जाते हैं एक किचन और एक लैट्रिन बाथरूम इसमें दिए गए हैं और बीच में आपको एक हाल देखने को मिल जाता है मकान के सामने में आपको एक बरामदा भी दिया गया है

किचन बाथरूम के साथ में एक ओपन स्पेस दिया गया है इस ओपन स्पेस में आप जल लगा सकते हैं जिससे आपके मकान में रोशनी आती रहेगी और इस ओपन स्पेस का प्रयोग आप सॉफ्ट की तौर पर भी कर सकते हैं जिससे लैट्रिन बाथरूम की गैस बाहर जा सकती है

सभी कमरों के साइज की अगर बात करें सभी कमरों का साइज 10 बाय 10 या इससे ज्यादा रखा गया है किचन का साइज 6′-“7 x 8′-4″ रखा गया है बाथरूम का साइज 6′-9″ x 5′-4” रखा गया है

33 by 44 house design with terrace

यह मकान का छत का प्लान है मकान बनने के बाद आपको 1452sqft की खुली छत मिल जाती है ऊपर आपको 10 की mummty देखने को मिलती है इस बड़ी छत का इस्तमाल आप किसी भी फंक्शन पार्टी आदि के लिए कर सकते है मकान बनाने में हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की छत के ऊपर हमेशा वाटरप्रूफिंग करवाएं जिससे आपका मकान सालो साल सीलन से बचा रहे।

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

2 thoughts on “33×44 House Plan East Facing”

  1. Pingback: Top 5+ Fluted Panels Ideas for Interior Wall and Ceiling - Small House Plane

  2. हैलो सर मुजे मुख्य द्वार पूर्व दिशा मे 30*35 का प्लान बनना है
    जिसमे 3 बेड रूम होने चाहिए porch ke साथ
    लोकेसन गाँव की ही एरिया खेत मे ह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top