Low Cost Village House Design in India 2023

स्वागत है आपका आज के नए हाउस प्लान में यह Low Cost Village House Design होने वाला है जो भी लोग कम बजट में या कम खर्चे में अपना घर बनाना चाहते हैं तो आप तो वह इस नक्शे के अनुसार अपना घर बना सकते हैं जिसमें आपका लगभग 9 से 10 Lakh रुपए का खर्चा आएगा।

यदि आप गांव में रहते हैं तो यह नक्शा हमने गांव के हिसाब से ही बनाया हुआ है जो आप कम खर्चे में आसानी से अपना मकान के लिए इस नक्शे को डाउनलोड करके अपना मकान बनवा सकते हैं इस मकान को बनाने में आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा हमने घर को डिजाइन करते समय सभी बातों का ध्यान रखा है जिसमें आपका कम खर्च आए।

यदि आप कम बजट में अपना मकान बनाना चाहते हैं तो आपको वह सभी पदार्थ का उसे करना है जिसे आपका खर्चा कम होगा और मकान भी काफी मजबूत और अच्छा बनेगा,

30×20 Area Low Cost Village House Design

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नीचे दिए गए प्लेन से आप समझ सकते हैं सभी कमरों का साइज किस प्रकार से रखा गया है, इस नशे में आपको सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई किचन बाथरूम ड्राइंग रूम आंगन आदि सभी की लंबाई चौड़ाई देखने को मिल जाती है।

इसी पैमाइश इसके अनुसार अगर आप अपना मकान बनाते हैं और मटेरियल मंगाते हैं तो हमने यहां पर सही तरीके से गणना करके बताया हुआ है कि आपका मकान बनाने का कुल खर्च 9 से 10 lakh रुपए तक ही आएगा।

इस बजट में आपका मकान पूरा फिनिशिंग के साथ तैयार हो जाएगा जिसमें आपको टाइल पत्थर मार्बल फर्नीचर इलेक्ट्रिसिटी की फिटिंग प्लंबिंग का काम सभी तैयार होकर मिलेगा।

Low Cost Village House Design
Low Cost Village House DesignDetail
House area30 x 20
Room2 Bedroom
Drawing/ Livingroom1 room
Kitchen6′-4″ x 8′-4″
L&B5′-3″ x 5′-5″
HallAvailable
StairYes
PorchYes

Low Cost Single Floor Village House Design

सिंगल फ्लोर विलेज हाउस का 3D प्लान देख सकते हैं 3D प्लान की मदद से आपके मकान का फ्रंट एलिवेशन और साइड एलिवेशन दोनों का ही डिजाइन देखने को मिलेगा जो बहुत ही सुंदर लग रहा है।

फ्रंट एलिवेशन में आप सामने की तरफ में देख सकते हैं एक छोटा सा पोर्च का डिजाइन निकला हुआ है और उसके ऊपर आप देख सकते हैं हमने एक झोपड़ी के जैसा डिजाइन बनाया है, जिसके ऊपर आपका घर का नाम भी लिखा हुआ है, गांव में इस प्रकार के डिजाइन बहुत ही प्रचलित होते हैं।

बिल्कुल ऐसा ही डिजाइन हमने mummty का भी बनाया है, जिससे मकान का लुक और भी ज्यादा निखर जाता है और सामने की तरफ में आप रेलिंग का डिजाइन भी देख सकते हैं।

Low Cost Village House Design
Low Cost Village House Design
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान के फ्रंट एलिवेशन का यह डिजाइन आप अपने मकान बनाते समय करवा सकते हैं इस प्रकार का डिजाइन बनाने में आपका बहुत ही कम खर्च आएगा। जिस प्रकार से आप एक सिंपल मकान बनाते हैं। उसमें भी उतना ही खर्च आता है और अगर आप इस मकान में कुछ डिजाइन बनवाते हैं तो आपको उसमें भी वही खर्चा आता है बस आपका वह डिजाइन बनाने में थोड़ा समय लग जाता है।

Low-budget house design in Indian 5 lakh

यह मकान का टॉप व्यू है जिसे आप देख सकते हैं ऊपर से देखने में आपका मकान कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसा कि इस ड्राइंग में दिखाया गया है,

ऊपर छत पर आपको बड़ा सा ओपन स्पेस देखने को मिल जाता है और mummty की छत भी आपको देखने को मिल जाती है जिसके चारों ओर में 3 फुट की दीवार बनाई गई है।

यदि आप मकान को सोच समझकर और प्लानिंग के साथ बनाते हैं तो आपका मकान एक कम बजट में बहुत ही अच्छा मकान बन सकता है आपको सिर्फ एक अच्छे ड्राइंग और प्लानिंग की जरूरत होती है।

मकान की छत के ऊपर आप चारों तरफ में 3 फुट की दीवार देख सकते हैं और सामने के डिजाइन को और भी सुंदर बनाने के लिए यहां पर हमने रेलिंग का डिजाइन दिया हुआ है।

9 lakh 10 lakh budget house plans

यह इस मकान का (Low Cost Village House Design) 3D पार्टीशन प्लान है, मकान के सभी कैमरे लैट्रिंग बाथरुम जीना आदि बनने के बाद कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि इस 3D ड्राइंग में दिखाया गया है। मकान देखने में बहुत ही आकर्षक और देखने लायक लग रहा है।

इस मकान को बनाने के लिए अगर आपका बजट 9 से 10 lakh रुपए है तो आप बहुत ही सुंदर और लग्जरी मकान इस बजट में आसानी से बना सकते हैं।

हमेशा याद रहे कि अगर आपका बजट कम है तो आप मकान को उसे तरीके से बनाने की सोचिए जिसमें आपका मकान पूरा तरीके से बन जाए और देखने में भी सही लगे, यदि आपका प्लॉट साइज छोटा है और आपका बजट कम है तो आप उसमें लग्जरी पदार्थ और इंटीरियर डिजाइन को ना करवायें।

इंटीरियर डिजाइन वुडन वर्क फ्लोटेड पैनल मार्बल टाइल पत्थर आदि लगाने से आपका खर्चा और भी ज्यादा बढ़ सकता है यदि आपका प्लॉट साइज छोटा है तो आप इन सभी डिजाइन को अपने मकान में बनवा सकते हैं क्योंकि फिर आपका खर्चा कम आएगा।

प्लॉट साइज के अनुसार इंटीरियर डिजाइनिंग पदार्थ आदि सभी की खपत ज्यादा होती है और उससे आपके मकान बनाने का खर्चा भी बढ़ सकता है।

5 to 10 lakh house design

यदि आपका मकान बनाने का बजट 5 से 10 लख रुपए है तो आप इस नक्शे के हिसाब से अपना मकान बना सकते हैं, इस नक्शे में हमने सभी प्रकार की इंटीरियर डिजाइन और एक्सटीरियर डिजाइन किया हुआ है जिसे आपका मकान बाहर से और अंदर से देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

यदि आप इस प्रकार का मकान बनाना चाहते हैं और इस मकान की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट इस आर्टिकल की पूरी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी, इस मकान में कितने कमरे बनाए गए हैं लैट्रिंग बाथरुम किचन आदि कैसे निकाला गया है इस प्लॉट का साइज कितना है यह सभी जानकारी आपको यहां देखने को मिल जाएगी।

low cost simple village house design picture

यह यह कम बजट वाला घर का प्लान है (low cost simple village house design ) यदि आप भी कम बजट में एक सुंदर सा मकान बनाना चाहते हैं तो आप इस डिजाइन के अनुसार अपना मकान बना सकते हैं जो आपका मकान 7 से 8 लाख रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा

आप इस मकान का 3D में फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है और मकान की सभी जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और इसकी फ्रंट एलिवेशन साइड एलिवेशन और 2D ड्राइंग भी देख सकते हैं हेलो

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु घर का नक्शा

अगर आपको Modern house design small ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है 50 % शुल्क पहले और 50 % शुल्क बाद में देना होगा इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Our YouTube channel

Also read

4 thoughts on “Low Cost Village House Design in India 2023”

  1. Pingback: 20 by 45 ka Naksha Double story | 100 गज मकान का नक्शा 20 X 45 - Small House Plane

  2. Pingback: Top 10 Village Normal House Front Elevation Designs - Small House Plane

  3. Pingback: Low Cost House Construction In Village India - Small House Plane

  4. Pingback: घर का नक्शा बनाने वाला ऐप | Ghar ka Naksha Banane Wala Apps - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top