1 Inch Mein Kitne Centimeter Hote Hain

1 Inch Mein Kitne Centimeter Hote Hain | Inch to MM, CM, FOOT

मकान निर्माण या फिर कारपेंटर का काम कोई भी काम हो हमें पैमाइश की जरूरत पड़ती है, और हमें पता होना चाहिए कि 1 Inch Mein Kitne Centimeter Hote Hain और 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं। परंतु इन सबको याद रखना इतना आसान नहीं होता है। परंतु आज हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से यह सभी पैमाइश आपके दिमाग में हमेशा के लिए रहेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि इंक को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं और 1 इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलते हैं आपको बता दें कि आपने यह तो सुना होगा कि एक फुट में 12 इंच होते हैं परंतु आज हम आपसे पूछते हैं कि 1 इंच में कितने फुट होते हैं।

यह सुनने के बाद आप भी सोचेंगे, कि यह कैसा अटपटा सवाल है? परंतु आज हम आपको बताने वाले हैं, कि 1 इंच में कितने फुट होते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए और समझिए कि कैसे इन सभी measurement को बदल जाता है।

1 Inch Mein Kitne Centimeter Hote Hain

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं और 1 इंच में 25.4 mm होते हैं। यदि आपको विश्वास नहीं होता है तो आप मेजरिंग टेप ले सकते हैं और उसमें 1 इंच के बीच में जितनी भी छोटी लाइन आती है, उन्हें गिनती कर सकते हैं, यह सभी छोटी लाइन 25 होगी। जिसका यह जीता जागता प्रूफ है कि 1 इंच में 25.4 एमएम होते हैं और गणित के हिसाब से आपको बहुत सारे फार्मूले भी देखने को मिल जाएंगे।

यदि आप 2 इंच को सेंटीमीटर में बदलना चाहते हैं तो आप दो को 2.54 से गुना कर सकते हैं आपको 2 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं वह पता चल जाएगा इसी प्रकार से आप जितनी भी इंच को सेंटीमीटर में बदलना चाहते हैं आप उसमें 2.54 को गुना कर सकते हैं ।

1 Inch Mein Kitne Centimeter Hote Hain 2.54cm
2 इंच में कितने सेंटीमीटर 5.08cm
3 इंच में कितने सेंटीमीटर 7.62cm
4 इंच में कितने सेंटीमीटर 10.16cm
5 इंच में कितने सेंटीमीटर 12.70cm
6 इंच में कितने सेंटीमीटर 15.24cm
7 इंच में कितने सेंटीमीटर 17.78cm
8 इंच में कितने सेंटीमीटर 20.32cm
9 इंच में कितने सेंटीमीटर 22.86cm
10 इंच में कितने सेंटीमीटर 25.4cm
11 इंच में कितने सेंटीमीटर 27.94cm
12 इंच में कितने सेंटीमीटर 30.48cm

1 Inch Mein Kitne mm Hote Hain

1 इंच में 25.4 mm होते हैं, और 2 इंच में 50.8 एमएम होते हैं

यदि आप कोई भी ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको ना पाए की जरूरत होती है तो आपको इन सभी चीजों की जरूरत पड़ती है यदि आप इन सभी को याद करके रखते हैं तो आपको कभी भी नापने में परेशानी नहीं आएगी

1 इंच में कितने फुट होते हैं 1 inch mein kitne foot hote hain

यह तो हर किसी ने सुना है कि एक फुट में 12 इंच होते हैं परंतु यह कोई भी नहीं जानता की 1 इंच में कितने फुट होते हैं यह सवाल सुनते ही लोग यह बोलने लगते हैं कि यह तो गलत सवाल है परंतु आज हम आपको बताने वाले हैं कि 1 इंच में कितने फुट होते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक फुट में 12 इंच होते हैं इस प्रकार से 1 इंच में फुट निकालने के लिए आपको क्या करना होगा चलिए देखते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 इंच में फूट को निकालने के लिए आपको एक इंच को 12 से भाग करना होगा और आपको एक इंच में कितने फुट होते हैं पता चल जाएगा।

1 inch = 0.083ft

2 inch = 0.16ft

यदि आप मकान बनाने का काम इंच में करते हैं तो आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए। यदि आप यह नहीं जानते तो आप हमेशा नापने में गलती करेंगे और आपको किसी भी प्रकार की गलती का नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

1000 square feet me kitne gaj hote hai

1000 स्क्वायर फीट में लगभग 112 गज होते हैं, यदि आप जानना चाहते हैं कि 100 गज में कितने फुट होते हैं तो आपको हम बता दें कि 100 गज में 900 स्क्वायर फिट होते हैं यदि आप कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप कैलकुलेट कर सकते हैं

एक गज = 9 square feet or 3x3sq.ft

100 gaj = 30x30sqft = 900sq.ft

ek vishwa mein kitne square feet hote hain

बिस्वा का प्रयोग जमीन नापने के लिए किया जाता है यह न पाए की एक बड़ी इकाई है इसमें जमीन नापने का काम जल्दी हो जाता है आपको बता दे की एक बिस्वा में 1350 स्क्वायर फिट होते हैं। विश्व का ज्यादातर प्रयोग हरियाणा उत्तर प्रदेश हिमाचल उत्तराखंड आदि राज्य में किया जाता है। ज्यादातर बीघा में जमीन नापते समय बिस्वा का प्रयोग किया जाता है।

FAQ

1 foot mein kitne inch hote hain

1 foot mein12 inch hote hain

1 foot mein kitne cm hote hain

1 foot mein kitne 30.48cm hote hain

1 foot mein kitne mm hote hain

1 foot mein kitne 304.8mm hote hain

1 gaj mein kitne foot hote hain

1 gaj mein 9 sqaure foot hote hain

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top