30 by 36 Makan ka Naksha: यदि आप 30 by 36 प्लॉट का नक्शा ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर आपको 30 by 36 Makan ka Naksha के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, जैसे कि मकान का फ्रंट एलिवेशन, मकान का साइड एलिवेशन, लेआउट ड्राइंग, पहली मंजिल, दूसरी मंजिल सभी प्रकार की ड्राइंग आपके यहां पर मिल जाएगी।
इस मकान को हमने 3 bhk के हिसाब से बनाया है जिसमें आपको तीन बेडरूम एक गेस्ट रूम किचन लैट्रिंग बाथरुम स्टोर रूम और आपके यहां पर एक बड़ा सा हाल देखने को मिलेगा।
चलिए आगे मकान की पूरी जानकारी देखते हैं और सभी ड्राइंग के हिसाब से समझते हैं किस प्रकार से मकान का नक्शा बनाया गया है आपके यहां पर 3D ड्राइंग के हिसाब से यह समझ में आएगा कि मकान का सामने का डिजाइन कैसा है ऐसे ही और नशे प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें चलिए देखते हैं आगे मकान का नक्शा किस प्रकार है।
30 by 36 Makan ka naksha
आप यहां पर 30by 36 makan ka naksha देख पा रहे है। जिसमें आपको ग्राउंड फ्लोर पर 3 बैडरूम, किचन, स्टोर रूम, सीढ़ियां, बड़ा सा हॉल और एक कंप्यूटर कक्ष दिया गया है आप इसे किसी भी काम के लिए प्रयोग कर सकते है या फिर आप यहाँ पर एक और बैडरूम दे सकते है।
आपको बता दे, सभी बैडरूम और गेस्टरूम को बड़ा रखा है है इनके साइज की बात करें तो 11 x 11 फुट के सभी बैडरूम बनाये गए है। जोकि एक फॅमिली के लिए काफी हद तक ठीक है।
30*36 house front design
आप यहां पर इस मकान का 3D फ्रंट एलिवेशन देख सकते हैं आपका मकान बनाने के लिए आपको उसका फ्रंट एलिवेशन कैसा रखना है आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। मकान बनाते समय सबसे ज्यादा समस्या लोगों को यही आता है कि सामने का डिजाइन कैसा रखना चाहिए यदि आप अपने मकान का सामने का डिजाइन यानी की फ्रंट एलिवेशन बनवा लेते हैं तो आपके सामने के डिजाइन के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
यदि आप अपना मकान गांव में बना रहे हैं तो इससे बेहतर आपके सामने का डिजाइन कहीं पर भी नहीं मिलेगा इस डिजाइन के हिसाब से मकान बनाने में भी आपका काफी कम खर्च आएगा और यहां पर हमने किसी भी महंगे मटेरियल का प्रयोग नहीं किया है।
मकान के छठ की बात करें तो आपको एक बड़ी सी खाली छत मिल जाती है और छत के ऊपर आपको एक mummty देखने को मिलती है जो कि आपकासीढ़ियां के ऊपर बनाई गई है बारिश के समय में आपकी सीडीओ के रास्ते अपनी घर के अंदर नहीं आएगा इसलिए यह mummty बनाई जाती है।
आप देख सकते हैं कि छत के चारों तरफ लोहे की ग्रिल लगाई गई है, जिससे घर का फ्रंट और साइड एलिवेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है। अगर आप खेतों के बीच में अपना घर बना रहे हैं तो इस तरह के डिजाइन और उसके अनुसार देख सकते हैं। इसका उपयोग करके आप अपना घर बना सकते हैं। आप घर के चारों ओर खिड़कियाँ देख सकते हैं। घर में वेंटिलेशन का पूरा ख्याल रखा गया है।
30 by 36 Makan ka Naksha North facing
30×36 के इस हाउस प्लान में आप देख सकते हैं, 3D में सभी कमरे बनाकर दिखाए गए हैं। आपको बता दे कि यह मकान का नक्शा नॉर्थ फेसिंग की तरफ रखकर बनाया गया है। यदि आपका मकान नॉर्थ की तरफ में फेस है तो आप इस नक्शे को आंख बंद करके बनवा सकते हैं यह वास्तु के हिसाब से बिल्कुल सही है।
30 by 36 Makan ka Naksha west facing
यदि आपका मकान west facing में है तो भी आप इस मकान को बना सकते हैं हमने नीचे आपके मकान का नक्शा 3D में बना कर दिखाया है west facing की तरफ किस तरह से आपके मकान बनाना चाहिए वास्तु के अनुसार यदि आप अपने मकान में सभी क्रिया सही प्रकार से करते हैं तो आप अपने मकान को किसी भी दिशा में अच्छी तरह से बना सकते हैं।
आप यहां पर इस मकान के नक्शे में देख सकते हैं। आपको दो साइड से घर में प्रवेश करने की जगह मिलती है यदि आपका मकान कॉर्नर साइड में है और दोनों तरफ से रोड या गाली निकल रही है तो आप इस प्रकार से प्रवेश द्वार दे सकते हैं।
30 by 36 Makan ka Naksha with car parking
यदि आप 30 by 36 Makan ka Naksha में Car पार्किंग भी बनाना चाहते हैं तो आप यहां पर कर पार्किंग भी दे सकते हैं जैसा कि हमने बीच में हाल के लिए काफी ज्यादा जगह छोड़ी हुई है आप उसे जगह को कम कर सकते हैं और आगे से आपको काफी जगह मिल जाएगी।
आपके सामने में जो पोर्च का डिजाइन दिखाई दे रहा है यहां पर आपको काफी ज्यादा जगह देखने को मिलेगी यहां पर आप अपनी कर पार्किंग भी कर सकते हैं।
30*36 duplex house construction cost
30 बाई 36 का डुप्लेक्स हाउस बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कितनी आएगी तो यह भी आप पता कर सकते हैं हम आपके यहां पर एक अनुमान खर्चा बता देते हैं कि 30 बाई 36 का डुप्लेक्स हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कितनी आएगी।
30 बाय 36 हाउस का कुल एरिया 1080 स्क्वायर फिट होता है यदि आप मकान बना रहे हैं तो आपको लगभग 2200 स्क्वायर फीट के हिसाब से 2376000 lakh का खर्चा बैठेगा।
आपको बता दे कि यह निर्माण की लागत सिर्फ मकान को नव से ऊपर तक खड़ा करने की है इसमें आपको चिनॉय प्लास्टर टाइल पत्थर आदि सभी देखने को मिलेगा परंतु यदि आप इंटीरियर डिजाइन करवाना चाहते हैं जैसे की लकड़ी का काम फेंसी इलेक्ट्रिसिटी लाइट डिजाइन, pop और fall ceiling लगवाना चाहते हैं तो आपको इससे अधिक खर्च हो सकता है।
यदि आप अपने लिए इस प्रकार के मकान के नक्शे बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे सीधा संपर्क कर सकते हैं यह हमारा 7398460368 व्हाट्सएप नंबर है आप इस पर मैसेज कर सकते हैं और अपना मनचाहा मकान का नक्शा बनवाने के लिए यहां पर बातचीत कर सकते हैं।
Also read,