4 Room Banane ka Kharcha

4 Room Banane ka Kharcha

4 Room Banane ka Kharcha : अक्सर मकान बनाते समय सभी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर वह अपने घर में चार कमरे बनाएंगे तो उसमें कितना खर्चा आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि चार रूम बनाने का खर्चा कितना होता है यह हम आपको पूरी कैलकुलेशन के साथ बताने वाले हैं कि घर में किस काम के लिए कितना खर्चा आएगा।

चार रूम बनाने का खर्च निकालने से पहले हमें पता होना चाहिए कि हम किस प्रकार का घर बनाना चाहते हैं उसे मकान की ड्राइंग हमारे पास होनी चाहिए जिससे हमें अंदाजा मिल सके कि सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई क्या होगी, जिसकी मदद से हम सभी कैलकुलेशन आसानी से कर पाए।

4 रूम बनाने का खर्चा निकालने के लिए क्या करें

चार रूम बनाने का खर्च निकालने के लिए सबसे पहले उसे मकान की ड्राइंग अपने पास रखें और देखें कि उस मकान में कितने कमरे निकाल सकते हैं और सभी कमरों की लंबाई चौड़ाई के हिसाब से दीवार में लगने वाली ईट, सीमेंट, बालू, सरिया रोड़ी, लेबर मिस्त्री की दिहाड़ी सभी की गणना करें। चलिए ये सभी कैलकुलेशन कैसे की जाती है देखें।

4 Room Banane ka Kharcha

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमारे पास 1000 स्क्वायर फिट का प्लाट है हम इसमें 4 कमरे, एक टॉयलेट और एक किचन बनाएंगे। हम इस मकान को एक सिम्पल साधारण मकान की तरह ही बनांयेंगे और देखेंगे कि कितना खर्चा आता है। क्योकि एक व्यक्ति को मकान बनाने में कितना खर्चा होगा उसका अंदाजा लेना है न कि वह अभी उसे डेकोरेट करना चाहता है यह खर्चा मकान का निर्माण पूरा होने के बाद होता है।

100 गज के प्लाट में आपको चारों तरफ बाउंड्री करवानी होगी। उसके बाद 4 कमरे, टॉयलेट, किचन, सीढ़ियां आदि बनवानी पड़ेगी। तो ये सभी बनाने के बाद कितना खर्चा होगा चलिए जानते है।

4 Room Banane ka Kharcha

यदि आप आज 2024 के समय में कोई भी साधारण से साधारण मकान बनाना चाहते है तो आपका कुल 1200 स्क्वायर फिट से 1500 स्क्वायर फिट आएगा। इस खर्च में आपका माकन का पूरा निर्माण हो जायेगा। यानि कि मकान आपका रहने के लायक बन जायेगा। अगर आप इसमें टाइल, मार्बल, फॉल सीलिंग, आदि करवाना चाहते है तो ये खर्च और भी ज्यादा हो सकता है।

1000 स्क्वायर फिट मकान को यदि आप 1200 स्क्वायर फिट के रेट पर बनवाते है तो आपका मकान बनाने का कुल खर्च 12 लाख रूपये आएगा।

यदि आप चाहते है आपको पता चल जाये की मकान बनाने में कितनी ईटें, बालू, सीमेंट, लेबर और इन सभी का खर्च कितना होगा तो आप “दो कमरे बनाने का खर्च कितना आएगा” इस लेख को पढ सकते है इसमें हमने पूरा डिटेल में बताया हुआ है।

4 Room Banane Mein Kitna Kharcha Lagega

4 कमरे,किचन, टॉयलेट बनाने का खर्च1,80000
लेंटर डालने का खर्च, बीम, नींव, पिलर, सरिया, रोड़ी, बालू सीमेंट, लेबर मिस्त्री6,00000
लेबर मिस्त्री का खर्च150000
पेंट प्लास्टर इलेक्ट्रिसिटी प्लंबिंग का खर्च250,000
Total6,52,204

FAQ

एक कमरा बनवाने में कितना खर्च आता है?

एक कमरा बनाने में लगभग में आपका 3 लाख रूपये का खर्च आएगा अगर आप इस कमरे को नींव से लेकर पेंट करने तक बनाते है।

चार बेडरूम बनाने में कितना खर्च आता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

4 बेडरूम बनाने में आपका लगभग 9 लाख रुपये का खर्च होगा

एक कमरा बनाने में कितना पैसा लगता है?

एक कमरा बनाने में 2 से ₹3 लख रुपए का खर्च आराम से हो जाता है।

4 बेडरूम का घर कितने वर्ग फुट का होता है?

यदि आप चार बेडरूम वाला मकान बनाना चाहते हैं तोआपके पास कम से कम 1000 स्क्वायर फीट का प्लॉट एरिया होना चाहिए यदि इससे काम है तो भी आप बना सकते हैं परंतु आपको फिर 8X8 का कमरा बनाने पड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top