150 Gaj Plot Ka Naksha: क्या आप 150 गज (1350 वर्ग फुट) क्षेत्रफल वाला घर तलाश रहे हैं? मुझे यकीन है कि आपको बजट हाउस प्लान मिल रहा है जिसका निर्माण आपके बजट में लगभग 20 से 25 लाख में हो जाये।
चिंता न करें, हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ 150 Gaj Plot Ka Naksha लेकर आए हैं, आप गांव में रह रहे हैं या शहर में, दोनों स्थितियों के लिए घर का डिज़ाइन सबसे अच्छा है। आज के युग में किसी भी आर्किटेक्चर या किसी इंजीनियर से घर का नक्शा डिजाइन कराना बहुत महंगा है,
वे बहुत अधिक शुल्क लेते हैं, लेकिन अगर आप मुफ्त में घर का डिजाइन चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की तरह Google पर किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
150 Gaj Plot Ka Naksha 30×45 feet (150 Sq Yards)
अगर आप डेढ़ सौ गज प्लॉट का नक्शा ढूंढ रहे हैं तो यह नक्शा आपके लिए बेहतर हो सकता है, इस नक्शे में आपको दो बेडरूम, एक किचन, एक डाइनिंग प्लस ड्राइंग रूम, टॉयलेटदेखने को मिलता है सामने और पीछे की तरफ मैं आपको Lawn Area देखने को मिल जाता है।
पीछे की तरफ में काफी चौड़ा लोन एरिया बनाया गया है और आगे की तरफ में थोड़ा सा छोटा लोन एरिया निकल गया है। जहां पर आप सर्दियों के समय में बैठकर धूप आदि सेक सकते हैं।
Bedroom – 11′-0″ x 15′-7″
Bedroom – 10′-3″ x 10′-0″
Dining + Drw. room – 15′-0″ x 14′-5″
Toilet – 5′-” x 8′-6″
Kitchen – 8′-10″ x 8′-5″
Staircase – Available
Front and real lawn
आपको बता दे कि इस मकान की लंबाई चौड़ाई 30 फुट बाय 45 फीट है यानी कि 150 गज मकान की बाहर की सभी दीवारें 9 इंच की बनाई गई है और सभी कमरों की दीवारें कर इंच की बनाई गई है।
Plot Size | 30×45 feet (150 Sq Yards) |
Built up Area | 857 Sq. feet |
Bed Room | 2 |
Toilets | 1 |
Kitchen | 1 |
Floors | 1 |
Parking | Bike |
150 गज मकान का नक्शा
यदि आपका मकान डेढ़ सौ गज का है परंतु वह लंबाई में ज्यादा है और चौड़ाई में कम है और आपको समझ में नहीं आ रहा कि इस तरीके के मकान में किस तरीके से नक्शा निकल जाए तो हम आपके लिए कुछ ऐसा मकान का नक्शा लेकर आए हैं जिसकी लंबाई 60 फुट और चौड़ाई 22 फीट है इस नशे के हिसाब से आप अपना मकान बना सकते हैं
या फिर आप इस नशे से आप एक आईडिया ले सकते हैं और अपने हिसाब से सभी कमरों लैट्रिंग बाथरुम आदि को बना सकते हैं।
इस मकान के नक्शे में आपके पीछे की तरफ में आंगन देखने को मिलेगा और 5 बेडरूम बनाए गए हैं, जिसमें एक आपको ड्राइंग रूम भी दिया गया है कुल मिलाकर आपके यहां पर 6 कैमरे मिलते हैं
Plot Size | 22 x 60 feet (147 Sq Yards) |
Plot Width | 22 Feet ( 7 meter) |
Plot Length | 60 Feet ( 18 meter ) |
Built up Area | 2190 Square feet |
Bed Room | 5 |
Toilets | 1 |
Drawing Area | 1 |
Kitchen | 1 |
Floors | G.F |
Parking | Car & Bike |
यदि आपको इस मकान में कोई भी बदलाव करना है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं यदि आप एक नए नक्शे की तलाश में है और अपने हिसाब से नक्शा बनवाना चाहते हैं तो भी आप हमारे व्हाट्सएप नंबर से हमें कांटेक्ट कर सकते हैं और अपना मनचाहा नक्शा बनवा सकते हैं।
What is the estimated cost of building a basic 150 Gaj house
यह घर के डिज़ाइन पर निर्भर करता है और घर की संरचना स्थान पर भी निर्भर करती है। यदि घर स्मार्ट सिटी में है तो 150 गज के घर की निर्माण लागत 30 लाख से 40 लाख तक हो सकती है, लेकिन यदि घर गांव या छोटे शहर में बन रहा है तो निर्माण की लागत 25 से 32 लाख तक हो सकती है।
यह अनुमानित लागत साधारण घर के डिज़ाइन के लिए निकाली गई है जिसमें आपको प्लास्टर पेंट और सीमेंट का फर्श मिलेगा। यहां कोई आंतरिक डिज़ाइन नहीं है और छत पर कोई प्लास्टर ऑफ पैरिश नहीं है, कोई विद्युत फिटिंग नहीं है। आपको केवल विद्युत और नलसाजी की एक नाली सुविधा मिलेगी।
How can I optimize the construction process to save time and money on a 150 gaj house?
यदि आप अपने डेढ़ सौ गज के प्लाट को बनाना चाहते हैं और उसमें समय और पैसा दोनों बचाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने प्लान को फाइनल करना होगा कि आपको किस तरीके का मकान बनाना है मकान बनाने के बाद आपको अपना बजट देखना है और फिर आर्किटेक्ट या इंजीनियर से मकान का एस्टीमेट निकलवाना है।
मकान का एस्टीमेट निकलवाने के बाद आप किसी ठेकेदार या किसी भी बिल्डिंग ठेकेदार को पकड़ सकते हैं और उसका रेट लेकर उसे मकान बनाने का ठेका दे सकते हैं।
मकान बनाने का ठेका देने से पहले आपको उसके साथ एक एग्रीमेंट करना है कि मुझे इस निश्चित समय में मकान तैयार चाहिए नहीं तो आपके ऊपर पेनल्टी लगाई जाएगी इस प्रकार से आप अपने मकान को कम समय में बना सकते हैं और अपना पैसा भी बचा सकते हैं।
FAQ
150 गज में कितने कमरे बन सकते हैं?
150 गज में आप कम से कम 5 कमरे आसानी से बना सकते हैं। यदि आप एक ऐसा मकान बनाना चाहते हैं जिसे आप किराए पर देना चाहते हैं तो उस अवस्था में आप 150 गज प्लॉट में 6 से 7 कमरे आसानी से बना पाएंगे।
150 gaj makan banane ka kharcha
आज 2024 में महंगाई को देखते हुए डेढ़ सौ गज मकान बनाने का खर्चा लगभग 2,25,000 रुपए आएगा। इस खर्चे में आपका मकान Foundation से लेकर finishing तक पूरा हो जाएगा। आपको इस रेट में मकान रहने के लिए तैयार मिलेगा।
150 गज मकान बनाने में कितना सीमेंट लगेगा
यदि आप डेढ़ सौ गज का मकान बना रहे हैं और उसमें कॉलम भीम और छत पर लेटर डालकर बनाने की योजना है तो आपका लगभग 200 से 220 सीमेंट के बैग लग जाएंगे।
150 गज मकान बनाने में कितना सरिया लगेगा
डेढ़ सौ गज मकान बनाने में आपका लगभग 2 से 3 तन सरिया लग जाएगा यह सरिया आपका फाउंडेशन से लेकर छत की ढलाई तक लगेगा।
Our YouTube channel – Watch
Also read,