Simple Ghar ka Desing

Simple Ghar Ka Design | 30×50 Simple Village House

दोस्तों यदि आप गांव में  Simple Ghar Ka Design चाहते हैं तो आपकी यह चाहत आज हम पूरी करने वाले हैं ! हम आपको आज 30×50 Simple Village House डिजाइन के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! ग्रामीण क्षेत्र में घर के नक्शे बनाने के लिए आपको सावधानी बरतनी होती है ! क्योंकि जब आप घर का बाहरी डिजाइन फोटो बनाते हैं तो उसके लिएआपके दिमाग में पहले से हीफ्रंट डिजाइन होना चाहिए ! हम जो आज प्लान आपके सामने लेकर आए हैं ! यह 1500 स्क्वायर फीट में मकान का फ्रंट डिजाइन के साथ बेहतरीन घर का नक्शा है ! 

Simple Ghar ka Desing
Simple Ghar ka Desing

गांव में लोग Simple Ghar Ka Design बनवाना चाहते हैं ! यदि आप भी कम बजट में घर का नक्शा चाहते हैं ! हम आपको खूबसूरत गांव के घर का डिजाइन आज इस पोस्ट में बताएंगे ! 30*50 House Plan Idea के साथ इसलिए को हम शुरू कर रहे हैं !

Simple Ghar Ka Design (मकान का फ्रंट डिजाइन)

आज के 30 बाई 50 ghar ka naksha मैं हमने सबसे पीछे एक हाल को बनाया है ! इसके बाद आपको ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor)  पर चार कमरों (4 Bedroom) के साथ किचन लेट बात और जीने का निर्माण किया है ! सबसे आगे आपको ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार बरामदा का डिजाइन दिया है ! जो की देखने में बेहद ही खूबसूरत सामने के घर का फोटो आपको लगेगा ! इसको बनाते हुए मैंने गांव में सामने खूबसूरत घर का डिजाइन बनाने की कोशिश की है ! 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घर के सामने हमने एक खूबसूरत से बरामदा डिजाइन भी दिया है ! जिससे अगर आपका कोई ग्रामीण या रिश्तेदार आता है ,तो वह बरामदे में बैठकर आपका इंतजार कर सके ! अगर आपके घर के सामने एक बरामदा होता है तो आपको घर के सामने का नजारा देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है ! ग्रामीण क्षेत्र में  बरामदा के साथ घर के डिजाइन होते हैं ! इस बरामदे का Size 30 बाई 8 फीट का हमने दिया है !

30×50 मैं चार कमरों के साथ घर का डिजाइन

आज के House Plan में हमने आपको सबसे पीछे हाल और आगे sचार कमरों के साथ बेहद खूबसूरत घर का डिजाइन दिया है ! जैसा कि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा घर के सामने का लुक बहुत इंपोर्टेंट होता है ! जो कि मैं एक बेहद ही खूबसूरत मॉडल बनाने की कोशिश की है ! 30 बाई 50 के घर में सामने अगर आपके एक बरांडा बना हो तो आपका घर और भी खूबसूरत लगने लगता है ! इस वजह से हमने 30 बाई 8 फीट के बरांडा को डिजाइन किया है ! जिसमें आपके 4 Pillar के साथ एक बेहतरीन सा डिजाइन देखने को मिलेगा !

20×20 house plans under pradhan mantri awas home design

30*50 Simple Ghar Ka Design कमरे का साइज

आज के इस प्लान में चार कमरेहमने तैयार किए हैं ! इन चारों कमरों का साइज 9.6×10 feet रखा है ! बीच में आपको 9 फीट की एक शानदार गैलरी देखने को मिलेगी ! जिससे कोई भी व्यक्ति आगे से पीछे तक आसानी से जा सकता है ! सबसे पीछे हमने एक बड़े हाल का निर्माण किया है ! इस हाल का साइज 29 बाई 10 फीट रखा है ! ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नीचे 30 बाई 50 सिंपल करके डिजाइन का 2D मैप दे रहे हैं ! जिससे आप घर के सभी कमरों का साइज, किचन का साइज,जीने का साइज देख सकते हैं !

Simple Low Budget House Plan

30*50 Simple Ghar Ka Design 3D Photo

आपको यदि यह घर का नक्शा पसंद आता है तो आपको हम 30×50 Simple Village House का 3D फोटो भी प्रदान कर रहे हैं ! यदि आप इस घर को बनाना चाहते हैं तो इस घर की संपूर्ण जानकारी इस लेख में हमने आपको देने की कोशिश की है ! यदि आप किसी अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप मेंहमारे ऑफिशल इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब चैनल पर संपर्क कर सकते हैं !

Front Desing of House

निष्कर्ष

आज का Simple Ghar Ka Design मैं हमने चार कमरे,एक किचन,एक बरांडा ,एक बाथरूम और जीने का निर्माण किया है ! 30×50 Simple Village House की 2D और 3D फोटो भी दे दी है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Also Read:

20×20 house plans under pradhan mantri awas home design

3 Room House Design in Village

Small House Plane For Village Low Cost

17 x 25 Single small family house design plan 3d – 1bhk ghar ka design

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top