आपको बता दे (vastu ke anusar ghar ka naksha) वास्तु के अनुसार घर का नक्शा और निर्माण करवाना चाहिए इसे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है यदि आप अपने घर का नक्शा या घर का निर्माण बिना वास्तु शास्त्र के अनुसार करते हैं तो आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का पैदा होना काफी हद तक आसान हो जाता है।
जब भी आप अपना घर बनवाए या फिर कभी भी घर के नक्शे के बारे में विचार करें तो आपको हमेशा वास्तु के अनुसार ही घर का नक्शा बनवाना चाहिए, आपको हमेशा देखना है की वस्तु के अनुसार आपको कहां पर मंदिर देना है वास्तु के अनुसार टॉयलेट और रसोई कहां पर बनवानी है यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी।
चलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की वस्तु के अनुसार आपको कहां पर टॉयलेट रसोई बेडरूम बालकनी आदि बनाना चाहिए
vastu ke anusar ghar ka naksha
यदि आप भी अपना मकान वास्तु के अनुसार बनाना चाहते हो चाहे मकान आपका गांव में हो या शहर में अगर आप वास्तु के हिसाब से अपने मकान का डिजाइन बनाते हैं तो आपके घर में हमेशा सुख शांति धन की प्राप्ति होगी
वास्तु के अनुसार मकान का में दरवाजा हमेशा पूर्व दिशा में होना चाहिए पूरब दिशा से आपके घर में हमेशा सूर्य का निवास होगा यदि आपका मकान पूर्व दिशा में नहीं है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है, आप अपने मकान का में दरवाजा पूरा पश्चिम या पूरा उत्तरी दिशा में भी रख सकते हैं
यदि आपका मकान इन दोनों भी दिशा में नहीं है तो आपका मकान जी भी दिशा में है आप वास्तु के नियमों का पालन करके अपने मकान का निर्माण कर सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि वास्तु में जिस जगह को शुभ माना गया है आप उसी हिसाब से मकान बनाएं
वास्तु के हिसाब से अगर आप अपना मकान बनाते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा की वास्तु में किस तरीके से बताया गया है कि किचन को किस दिशा में रखना चाहिए टॉयलेट को किस दिशा में रखना चाहिए तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा
vastu ke anusar uttar mukhi ghar ka naksha
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर मुखी घर का नक्शा शुभ माना जाता है क्योंकि उत्तर दिशा में कुबेर भगवान का वास होता है और उत्तर दिशा में घर का में गेट रखना काफी शुभ माना जाता है मकान का मैन दरवाजा उत्तर दिशा में रखने से घर में धन की प्राप्ति होती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह कहना गलत होगा कि सिर्फ उत्तर दिशा ही मकान बनाने के लिए शुभ दशा मानी जाती है, सभी दिशाओं में मकान बनाना शुभ है परंतु वास्तु शास्त्र के नियमों के हिसाब से मकान बनाया जाए तो सभी दिशाएं शुभ हैं,
यदि आपका मकान उत्तर दिशा में नहीं है तो आप अपने मकान का मुख्य दरवाजा उत्तर पूर्वी या उत्तर पश्चिम दिशा में रख सकते हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति समृद्धि और धन की प्राप्ति होती रहे तो आपको इस प्रकार के उत्तर-पूर्वी और दिशा उत्तर-पश्चिमी में बनाए गए मकान के नक्शे के हिसाब से अपने मकान का नक्शा बनाना चाहिए
vastu ke anusar dakshin mukhi ghar ka naksha
वास्तु के अनुसार दक्षिण मुखी घर का नक्शा आपको इस प्रकार से बनाना चाहिए जिससे आपके घर में पूरे दिन रोशनी का वास हो, दक्षिण दिशा को बुद्धिमता की दिशा माना गया है यदि आप अपना मकान दक्षिण दिशा में बनवाना चाहते हैं तो इसका मुख्य दरवाजा आपको दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए यदि आपका में दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं आ पा रहा है तो आप इसको दक्षिण पश्चिम दक्षिण पूर्वी आदि दिशा में रख सकते हैं
जिन लोगों का घर दक्षिण दिशा में होता है उनके कारोबार में वृद्धि होती है और उनके दिमाग आदि की सोने की शक्ति ज्यादा होती है जिससे उनको और भी ज्यादा करियर में सफलता प्राप्त होती है
यदि आप अपना मकान वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में बनवाना चाहते हैं तो आप इस प्रकार के डिजाइन को बनवा सकते हैं हमने आपके लिए दक्षिण दिशा में बनाए जाने वाले घरों के और भी डिजाइन बनाए हैं आप उन्हें भी देख सकते हैं और इसके हिसाब से अपना मकान बनवा सकते हैं
यह कुछ वास्तु के अनुसार दक्षिण मुखी घर के नक्शे हैं जिन्हें आप बनवा सकते हैं अगर आपको इन नक्शा की और भी ड्राइंग चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर इन नक्शे की ड्राइंग भी डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
vastu ke hisab se toilet ki disha
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिशाओं को शुभ माना जाता है इस दिशा में हमेशा मंदिर और भगवान की पूजा की जाती है पूरब दिशा से हमेशा सूर्य निकलता है और इस शुभ माना जाता है सभी लोग सूर्य देवता की पूजा करते हैं उन्हें जल चढ़ाते हैं जब कभी भी हम जल चढ़ाते हैं तो हमेशा हम पूर्व दिशा की ओर ही मुंह करके जल चढ़ाते हैं इसलिए वास्तव में बताया गया है कि पूर्व दिशा में कभी भी टॉयलेट को नहीं बनना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार टॉयलेट की दिशा हमेशा दक्षिण दिशा में ही होनी चाहिए, वास्तु के हिसाब से टॉयलेट की दिशा को यदि आप दक्षिण दिशा या दक्षिण पश्चिमी दिशा में रखते हैं तो इसे आपके घर में किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों प्रवेश नहीं कर सकती हैं।
- वास्तु के हिसाब से टॉयलेट को हमेशा रसोई के बगल में या रसोई के सामने में नहीं बनना चाहिए।
- टॉयलेट बनाते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि उसके सामने या साइड में या उसके पीछे रसोईया मंदिर नहीं होना चाहिए।
- बाथरूम या टॉयलेट को हमेशा में गेट के पास ही बनना चाहिए।
vastu ke anusar kitchen ki disha
यदि आप अपने मकान में किचन बनवा रहे हैं तो आपको वास्तु के अनुसार किचन की दिशा को दक्षिण पूर्वी दिशा में रखना चाहिए दक्षिण दिशा में अग्नि देवता का वास होता है और जब ग्रहणी खाना बना रही हो तो उसका मुख पूरा की दिशा में होना चाहिए यह शुभ माना जाता है
किचन बनाते समय किचन में प्रयोग होने वाला sink हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए किचन में जितना भी वेस्ट सामान होता है उसको हमेशा उत्तर दिशा की तरफ में ही डालना चाहिए
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे तो आपको इसी प्रकार से रसोई का निर्माण करना चाहिए, परंतु यह जरूरी नहीं है कि हमेशा आपके किचन दक्षिण पूर्वी दिशा में ही रखना चाहिए यदि आपका मकान दक्षिण पूर्व भी दिशा में नहीं है तो आप वास्तु के नियमों का पालन करके अपने किचन का मुख या किचन को उत्तर पूर्वी या उत्तर किसी एक दिशा में बना सकते हैं
अगर आपको vastu ke anusar ghar ka naksha बनवाना है तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है
आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं
Our YouTube channel
Also check plan
Pingback: 42x42 दो भाइयों के लिए मकान का नक्शा | सुंदर घर का नक्शा - Small House Plane
Pingback: Top 5+ Fluted Panels Ideas for Interior Wall and Ceiling - Small House Plane
Pingback: Vastu Ke Anusar Kitchen Kaisa Hona Chahiye | Kitchen Vastu - Small House Plane
Pingback: Ghar Ke Bahar Konsa Plant Lagana Chahiye - Small House Plane