3 Lakh me Ghar Kaise Banaye 2024

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye 2024

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye: आज के समय में 3 लाख में एक मकान बनाना बहुत ही मुश्किल काम है पारण परंतु आप सभी कम ध्यान से और समझदारी से करते हैं तो आप आज 2024 के समय में भी ₹300000 में अपना मकान बना सकते हैंआज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसेआप 100 गज के मकान को 3 लाख में आसानी से बना सकते हैं।

हम आपको वह सभी बिल्डिंग मटेरियल के बारे में बताएंगे जो कि कम रुपए में आएंगे और जिन से आपका और मजबूत बनेगा आज के समय में बहुत सारे ऐसी बिल्डिंग मटेरियल उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों के बारे में पता नहीं है और अगर कोई भी उन सभी बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग करता है तो उनका मकान जल्दी और कम समय में बन जाएगा जिससे कम खर्च भी आएगा 3 लाख में अपना मकान बना सकते हैं।

क्या 3 लाख रुपये में घर बन सकता है

जी हाँ, आप तीन लाख रुपए में मकान बना सकते है, परन्तु वह मकान इतना खूबसूरत या मॉर्डन नहीं होगा। लेकिन आपके जरूरत के हिसाब से एक बैडरूम टॉइलट, किचन आसानी से बना जायेगा। जैसा की आपको पता है आज के समय में एक ईट का रेट ही 8 रूपये है और छोटे से छोटा मकान बनाने में 10000 ईटें आसानी से लग जाती है, जिसका मोटा मोटा खर्चा 80000 रूपये है परन्तु आप फ्लाई ऐश ईट का प्रयोग कर सकते जिसका रेट 4 रूपये है।

3 lakhs house plans in india

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मकान के नक्शे के हिसाब से अगर आप अपना घर बनवेट हैं तो आप आसानी से ₹300000 से लेकर चार लाख रुपए में अपना मकान पूरी तक बना सकते हैं, आपको बता दे कि इस मकान के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को छोड़कर आप इस मकान का पूरा काम ₹300000 में करवा सकते हैं यदि आपका मकान किसी शहर में है तो आपका मकान बनाने का खत ₹3 लख रुपए से ऊपर भी हो सकता है परंतु आप गांव में इस मकान के डिजाइन के हिसाब से घर बनवेट हैं तो आपका मकान ₹300000 में आसानी से बन जाएगा।

इस प्लॉट का साइज 50 गज है जिसमें आपको एक बेडरूम किचन और एक टॉयलेट देखने को मिलता है में सामने की तरफ में छोटा सा बरामदा और सीढ़ियां दी गई है इस मकान को बनाने में लगभग 10000 ईटों का प्रयोग किया जाएगा।

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye

50 गज मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा

यह 50 गज मकान का नक्शा है इसकी लंबाई चौड़ाई 20 फुट बाय 22 5 फीट है, इस मकान को यदि आप लाल इंच की मदद से बनाते हैं तो आपका खर्चा काफी ज्यादा हो जाएगा आपको फ्लाई ऐश कीटों का प्रयोग करना चाहिए जो की लाल हीरो के बराबर ही काम करती हैं इन ईटों का रेट ₹4 प्रति रेट है यानी की 10000 ईंटें लगाने में आपका ₹40000 का खर्च आएगा।

यदि आप मकान को बिना प्लास्टर केबनवाते हैं तो आप इस मकान को बनाने के लिए आपको ₹800 स्क्वायर फीट देना पड़ेगा इस रेट में आपका सभी बिल्डिंग मटेरियल लेबर कॉस्ट शामिल है इस मकान को बनाने में ₹800 रेट के अनुसार आपको ₹360 हजार रुपए का खर्च आएगा यदि आप ₹300000 में मकान बनाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बहुत कंप्रोमाइज करना पड़ेगा यदि आप एक फिनिशिंग मकान का निर्माण करना चाहते हैं तो आपको ₹300000 से ज्यादा का खर्च उठाना पड़ेगा परंतु आपका मकान ₹500000 में बनकर आसानी से तैयार हो जाएगा।

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye

  • 3 लाख रुपए में घर बनाने के लिए आपको कुछ इच्छाएं दबानी होंगी, प्लास्टर, टाइल्स, मार्बल, पेंट आदि।
  • आपको एक कच्चा या आधा मजबूती वाला मकान बनाने पर विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • आपको सीमेंट बालू की जगह मिटटी से चिनाई करनी पड़ सकती है।
  • मकान का खर्च कम करने के लिए आपको पुराणी ईटों का प्रयोग करना चाहिए।
  • जरूरी कमरों को बनाने के लिए पहले सोचना चाहिए।
  • कम से कम कमरों वाला एक छोटा और कुशल लेआउट डिज़ाइन करें।
  • निर्माण अनुभव वाले परिवार और दोस्तों की मदद से स्वयं निर्माण पर विचार करें।
  • यदि मजदूरों को काम पर रखना अनिवार्य है, तो एक निश्चित परियोजना लागत के बजाय दैनिक मजदूरी के लिए बातचीत करें।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसी सरकारी आवास योजनाओं में आवेदन करें ताकि मकान बनाने की लागत कम हो सके।

10 Lakh Me Ghar Kaise Banaye | 10 लाख में घर कैसे बनाये

3 Lakh me Ghar Kaise Banaye 2024

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top