36 x 45 House Design: दोस्तों आज बात करने वाले हैं ,एक बेहतरीन से घर के डिजाइन के यदि आपके पास भी 36 बाई 45 फीट जगह है . तो आप अपने घर को बहुत ही अच्छी तरीके से बना सकते हैं . यदि आप चाहते हैं कि चार कमरों वाले घर के नक्शे का डिजाइन तो आप इस आर्टिकल पर बने रहे . हम आपको आज 36 बाई 45 फीट में चार कमरों के घर के नक्शे को दिखाने वाले हैं .इस घर के नक्शे मेंआपको पोर्च के डिजाइन के साथ भी घर के नक्शे मिलेंगे क्योंकि इसमें मैंने पोर्च को भी बनाया है .
आज हम आपको 36 x 45 House Design के बारे में बताने वाले हैं . इस प्लान में आपको सबसे पहलेचार खूबसूरत कमरों के डिजाइन देखने को मिलेंगे . वहीं पर आपको सबसे पहले पोर्च का डिजाइन,किचन, बाथरूम, पूजा घर ,स्टोर रूम और सीडीओ का डिजाइन की देखने को मिलेगा .
36 x 45 House Design East Facing
आज के घर को डिजाइन हमने ऐसा बनाया है जो पूर्व मुखी घर का नक्शा है बहुत से कस्टमर हमारे वास्तु के अनुसार घर का नक्शा चाहते हैं . उनकी इस चाहत को हमने 36फिट है बाई 45 फीट की जगह में इस घर में पूरा किया है . इस घर क्या प्रवेश द्वार आपको पूर्व दिशा में मिलेगा, जो वस्तु के अनुसार बहुत ही अच्छा माना जाता है. जो भी 36 बाई 45 फीटकी जगह में वास्तु के अनुसार घर का नक्शा कर रहे हैं . उनके लिए यह नक्शा बहुत ही प्रयुक्त होने वाला है .
36 x 45 House Design Overview
Article Name | 36 x 45 House Design |
Article Type | Latest House |
House Design Size | 36 by 45 |
Specification | 4 bedroom,kitchen,porch,bathrom,pooja ghar |
36 x 45 House Design 3D Naksha
36 बाई 45 फीट मेंहमने आपको चार कमरों के साथ घर के डिजाइन को बनाया है . हम आपके यहां पर उसका 3D डिजाइन भी दिखाने वाले हैं . जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपका घर बनने के बाद कैसा दिखेगा . यदि आप इस घर के नक्शे में थोड़ा बहुत बदलाव करना चाहते हैं . मैंने आपकी सभी जरूर के अनुसार 36 फीट बाई 45 फीट में 3D घर का नक्शा का फोटो भी आपको दे दिया है .
36 x 45 House Design 2D Plan
आज के इस घर के नक्शे में हमने आपको इस नशे का 2D प्लान भी दिया है . 2D प्लान में आपको कमरों के साइज, किचन का साइज , और आंगन का साइड भी देखने को मिलेगा . वही आपके इस प्लान में पोर्च का लंबाई चौड़ाई क्या मैंने रखी है वह भी बता रखा है . जिससे आपको इस घर को तैयार करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए .
36 x 45 House Design Village Normal Plan
आज का प्लान आपके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा उपयोगी हो सकता है . ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे घर पसंद किए जाते हैं . जिनके घर के सामने सबसे पहले पोर्च का डिजाइन बना हो . इसे उपयोगिता को हमने सबसे पहले प्राथमिकता दी है . डिजाइन में मैंने आपको पोर्च का डिजाइन भी बना कर दिया है . जो आपके घर के डिजाइन लगा देगा . यदि आप भी गांव में अपना घर का नक्शा चाहते हैं, वह भी कम बजट में तो आप इस प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं .
Also read,
- 6 Room House Design in Village For Two Family Free PDF
- दो मंजिला मकान की डिजाइन | 2 Manjil Makan ka Naksha 30×32
- 2 Manjil Makan Ka Design दो मंजिला मकान की डिजाइन
- Best Stone Cladding Ideas For Exterior Walls in India 2024
- पैरापेट दीवार की आवश्यकता क्यों | पैरापेट दीवार के प्रकार | पैरापेट दीवार का उपयोग | पैरापेट दीवारों की ऊंचाई
- Vastu Ke Anusar Kitchen Kaisa Hona Chahiye | Kitchen Vastu
Ghar ka 2 rum or hol or kichan