Top 5 Interior Plywood Design

What are the 4 types of plywood? Top 5 Interior Plywood Design

वैसे तो फर्नीचर के लिए कई प्रकार की प्लाईवुड (plywood) का इस्तेमाल किया जा जाता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम हमारे यूजर्स को भारत की चार सबसे महत्वपूर्ण प्लाईवुड टाइप्स के बारे में बताएंगे। एक बेहतर प्लाईवुड का सिलेक्शन करने के लिए आपको उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता होनी चाहिए जो आज इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

प्रसिद्ध प्लाईवुड को हम चार महत्वपूर्ण टाइप्स के प्लाईवुड में डिवाइड करते हैं इसके बारे में वन बाय वन आपको बताएंगे।

1. Hardwood Plywood

Hardwood Plywood

आमतौर पर हार्डवुड प्लाईवुड 3 से 7 परतों को मिलाकर बनाई जाती है जिनका कलर डार्क और मजबूती के लिए जाना जाता है। जिसका उपयोग मुख्यतः लकड़ी के दरवाजे, खिड़कियां और घरों के फर्नीचर को बनाने के लिए किया जाता है। इसकी प्लाईवुड पतझड़ी पेड़ों से तैयार की जाती है जो अधिकतर उत्तर भारत में पाए जाते हैं। यह अपनी मजबूती के लिए जाने जाते हैं इसलिए इन्हें घरों के फर्नीचर और दरवाजों के लिए ज्यादातर उपयोग में लाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Price: 18mm Hardwood Plywood की कीमत Rs.40.00 – 56.00 Square Foot रुपए तक हो सकती है जिसमें 13 प्लाई बोर्ड्स होते हैं।

2. Softwood Plywood

Softwood Plywood

सॉफ्टवुड प्लाईवुड एक हल्की और लाइट कलर की प्लाईवुड होती है जो घरों में फर्नीचर और दरवाजे के लिए भी इस्तेमाल की जाती हैं इसके अलावा यह लकड़ी की दीवार बनाने के लिए भी इस्तेमाल में लाई जाती हैं। इसे देवदार और रेडवुड के पेड़ों से बनाया जाता है।

Price: मार्केट प्राइस की बात की जाए तो सॉफ्ट वुड प्लाइवुड हार्डवुड प्लाईवुड के मुकाबले सस्ता होता है जो लगभग Rs. 30 to Rs. 80 per square foot तक हो सकता है।

3. Exterior Plywood

Exterior Plywood

घरों के बाहरी सतह के लिए बनाए गए एक्सटीरियर प्लाईवुड को वॉटर रेजिस्टेंट और मौसम की मार से बचाने वाला गोंद मिलकर बनाया जाता है। यह पूरी तरह वाटरप्रूफ होता है और किसी भी मौसम में हवा एवं पानी से बचाता है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है यह घरों के बाहर के फर्नीचर के लिए एक बेहतर विकल्प है।

इस प्लाईवुड का मुख्यतः उपयोग घरों के बाहर किया जाता है जहां पानी और नमी की समस्या आ सकती है जैसे घरों की छत, घरों के बाहरी फर्श एवं सीढ़ियां, गार्डन वह लोन में इस्तेमाल होने वाली बेंच और टेबल जैसी चीजों के फर्नीचर को बनाया जा सकता है।

Price: एक्सटीरियर प्लाईवुड इसमें लगने वाले मटेरियल, साइज और थिकनेस पर निर्भर करता है। इसके अलावा या आपके ब्रांड और जगह के हिसाब से भी अलग-अलग हो सकता है। 

4. Interior Plywood

Interior Plywood
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घरों के अंदर अधिकांश मॉइश्चर रेजिस्टेंट और वाटर रेसिस्टेंट प्लाईवुड का इस्तेमाल किया जाता है, इंटीरियर प्लाईवुड के लिए MR और BR ग्रेड के प्लाईवुड का उपयोग होता है। BB/BB birch इंटीरियर प्लाईवुड के लिए एक प्रीमियम क्वालिटी की प्लाईवुड मानी जाती है हालांकि इसकी कीमत अधिक होती है लेकिन यह घरों में किचन के बेहतरीन और मॉडर्न डिजाइन के लिए जानी जाती है। मार्केट में इसका प्राइस ₹30 स्क्वायर फीट से लेकर ₹80 स्क्वायर फीट तक हो सकता है।

Top 5 Interior Plywood Design

1. इंटीरियर दीवार और अलमारी के लिए प्लाईवुड

Interior Plywood Design

इस प्रकार के प्लाईवुड में अलमारियां बनाई जा सकती हैं जो घरों में एक खूबसूरत एलिगेंट लुक देती है। घरों के कोनों में इंटीरियर प्लाईवुड से बनी अलमारियां सालों तक चलती हैं।

2. मॉडर्न किचन

modular

आजकल घरों में मॉडर्न मॉड्यूलर किचन के लिए इंटीरियर प्लाईवुड का इस्तेमाल किया जाता है यह दिखने में खूबसूरत और कई वर्षों तक टिकी रहती है।

3. माड्यूलर फर्नीचर

wardrobe

इस प्रकार के माड्यूलर फर्नीचर में सभी प्रकार की प्लाईवुड इस्तेमाल की जा सकते हैं जो अलमारियां, टेबल्स और घर के तमाम फर्नीचर को बनाने के लिए उपयोग में ली जाती है।

4. घरों की दीवारें

plywood

घरों में आकर्षक पार्टीशन करने के लिए इंटीरियर प्लाईवुड को दीवारों के लिए उपयोग किए जाने वाला एक मॉडर्न तरीका है जिसमें प्लाईवुड से अलग-अलग आकृतियां के माध्यम से दीवारें बन जाती हैं।

5. वाटरप्रूफ इंटीरियर प्लाईवुड

ply furniture

बाथरूम जैसी जगहों के लिए भी इंटीरियर प्लाईवुड का इस्तेमाल किया जाता है जो की वाटरप्रूफ होती हैं।

Useful Plywood Related FAQ’s:

सबसे सस्ती वॉटरप्रूफ प्लाईवुड कौन सी है?

यदि आपके फायदे प्लाईवुड के पास लिए खोज रहे हैं तो सैनिक 710 प्लाईवुड एक किफायती विकल्प हो सकता है क्योंकि यह सस्ती भी है और वाटरप्रूफ भी होती है।

सबसे महंगी प्लाईवुड कौन सी है?

ए ग्रेड की प्लाईवुड सबसे महंगी होती है क्योंकि या लंबे समय तक चलती है और खराब होने की संभावनाएं कम होती हैं। इसे कई बार पेंट किया जा सकता है।

बेहतरीन क्वालिटी की प्लाईवुड कौन सी है?

जब हम बेहतरीन क्वालिटी की प्लाईवुड के बारे में सोचते हैं तो हमें वाटरप्रूफ और नबी से बचाने वाले प्लाईवुड के बारे में सोचते हैं या नहीं सब भारत में सबसे बेहतरीन क्वालिटी की प्लाईवुड की बात करें तो BWP 100% पानी और नमी की मार से बचाती है।

यह भी पढ़े:

Grit Wash Plaster Kya Hota Hai

Plumbing piping fittings names, types and images 2024

hardwood-plywood-786

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top