6 room house design in village

6 room house design in village | Joint family house plan

आज का बेहतरीन आपके लिए लेकर आये है 6 room house design in village स्पेशल joint family के लिए बनाया गया है। यदि आप गॉव या शहर कहि भी रहते हो तो आप इस प्लान को consider कर सकते हो। इस प्लान में हमने 6 room और एक guestroom रखा है एक बड़े परिवार के लिए ये डिज़ाइन बिलकुल सही रहेगा।

इस मकान के क्षेत्रफल की बात करे तो यह मकान 47 x 58 ft के क्षेत्रफल में बना हुआ है जिसकी चौड़ाई 47 ft और लम्बाई 58 ft है इस मकान का डिज़ाइन हमने client के कहने पर बनाया है आप चाहे तो डिज़ाइन को बदलवा भी सकते हो।

आज के समय में सभी लोग ऐसा घर बनाना चाहते है, जब कोई भी व्यक्ति उनके घर के सामाने से जाये तो मकान की तरफ उनकी आँखे टिकी रह जाये। तो आज हम आपके लिए कुछ इस प्रकार का ही डिज़ाइन लेकर आये है, यह डिज़ाइन गॉव के लोगो के लिए सबसे बहतर डिज़ाइन साबित हो सकता है।

6 bedroom house plans single story

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह आकर्षक मकान का प्लान निश्चित रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा । जब कोई भी मकान के समाने से गुजरता है तो उसे बड़ा सा बरामदा और कार पार्किंग स्पेस देखने को मिलता है और समाने का फ्रंट एलिवेशन इतना आकर्षक है किसी की भी उससे नजर नहीं हटेगी।

जैसा कि आप 2d प्लान देख सकते है यहाँ आपको 7 room देखने को मिलते है इनमे से सबसे बड़ा वाला कमरा guest room बनाया जा सकता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस कमरे को guest room बनाना चाहते है।

6 room house design in village 2d

इस मकान सभी कमरों के size की बात करें तो पीछे की तरफ में 4 कमरें बनाये गए है और चारों कमरों की लम्बाई चौड़ाई बराबर रखी गयी है सभी कमरें 11′-1″ x 11′-1″ रखी गई है और एक कमरे में attach लैट्रिन बाथरूम दिया गया है

6 room house design in village 3D elevation

आप इस 6 room डिज़ाइन वाले हाउस का 3d फ्रंट एलिवेशन देख सकते हो कितना सुंदर लग रहा है। ऐसा डिज़ाइन आपके गॉव या आस पास के किसी शहर मरीन भी देखने को नहीं मिलेगा। एक बार अगर कोई इस डिज़ाइन कोई देख लेगा तो इसे डिज़ाइन के बारे में सोचे बिना नहीं जायेगा।

मकान का मैन गेट दो कमरों के बिच में दिया गया है हलाकि आप पार्किंग की तरफ से भी मकान के अंदर जा सकते है परन्तु मैन गेट अलग से दिया गया है जैसे ही आप मैन गेट से अंदर आते है आपको बड़ा सा हॉल देखने को मिलता है।

6 room house design in village 3D elevation
6 room house design in village

हम मकान के फ्रंट एलिवेशन की बात करे तो मकान को रोड से 2 ft ऊँचा बनाया गया है और मैन गेट की चौड़ाई 4-4″ रखी गयी है पार्किंग के स्पेस की बात करें तो इसकी चौड़ाई 10′-9″ रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामाने के डिज़ाइन को अच्छा बनाने के लिए फ्रंट के चारों पिलर पर प्लास्टर सीमेंट से डिज़ाइन बनाया गया है और सभी खिड़कियों के ऊपर गोलाकार का छज्जा दिया गया है। छत पर फ्रंट में stain less steel की ग्रिल बनाई गयी है और बीच में ॐ का डिज़ाइन भी बनाया गया है।

simple 6 room house design

2d प्लान मेंआप देख सकते है 14′-7″ x 5′-3″ का किचन दिया गया है किचन काफी बड़ा है इसे आप open kitchen बना सकते है जो मॉर्डन जमाने का किचन जैसा दिखेगा इसमें आपको सिर्फ कुछ इंटीरियर का काम करवाना पड़ेगा।

आप कमरों का 3d प्लान भी देख सकते है आपका मकान बंनने के बाद कैसा दिखेगा, आपको इस 3d प्लान से पता चल जायेगा। जैसा कि हमने बताया पीछे 4 कमरें और आगे 3 कमरें दिए गए है जिनमे से एक कमरा guest room बनाया जा सकता है guest room कमरे का साइज 14′-10″ x 10′-7″ रखी गयी है।

सामने में दो कमरे दिए गए है जिनका size 14′-10″ x 9 ‘-1″ है बाहर हॉल में जीने के निचे एक common बाथरूम दिया गया है

छत के चरों तरफ में 4 ft ऊंची parapet wall बनाई गयी है और छत पर वाटरप्रूफिंग का भी ध्यान दिया गया है। छत के ऊपर एक mummty भी दी गयी है जिससे बारिश होने पर जीने से पानी निचे न गिरे।

इतना बड़ा घर होने का एक फायदा हो ज्यादा है जिसमे आपको बहुत बड़ी छत मिल जाती है जिसका space किसी marrige hall से कम नहीं है इसका इस्तमाल आप किसी भी function के लिए कर सकते है या फिर आप अपनी छत पर solar power system भी लगवा सकते है जिससे आपके बिजली की खपत खत्म हो जाएगी। एक solor power लगवाने के लिए इतनी इस जगह की जरूरत होती है जिससे आपके पुरे घर का सभी appliance चल सके।

6 room house design in village detail

S.no.DescriptionSize
1.Plot area47 x 58 sq.ft
2.Total Room6 Bedroom+1 Guest room
3.4 Bedroom size (Backside)11′-1″ x 11′-1″
4.2 Bedroom size (Front)14′-10″ x 9 ‘-1″
5.Guestroom size14′-10″ x 10′-7″
6.Parking 14′-10″ x 10′-9″
7.HallAvilable
8.KitchenAvailable
9.ToiletAvailable

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Download pdf

Our YouTube Channel – Visit

Also read

8 thoughts on “6 room house design in village | Joint family house plan”

  1. Pingback: 36 by 40 house plan west facing for village - Small House Plane

  2. Pingback: Rent purpose house plan 30x55 - Small House Plane

  3. Pingback: 30 by 30 house plan 3D 3bhk Design - Small House Plane

  4. Pingback: 3 bedroom house design in village - Small House Plane

  5. Pingback: Do bhaiyo ke liye ghar ka naksha 36 x 50 - Small House Plane

  6. Pingback: 20 by 40 house plan 3bhk 2 Story - Small House Plane

  7. Pingback: 28 by 36 house plans 2bhk | 28*36 house design - Small House Plane

  8. Pingback: 2 मंजिल मकान का डिजाइन फोटो | 2 Manjil Makan Ka Design photo - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top