यदि आपका मकान 83 गज यानि 750 स्क्वायर फिट क्षेत्रफल का है और आप उसे बनाने के लिए मकान का नक्शा तलाश कर रहे है तो आपको यहाँ पर 750 Square Feet House और 750 Square Feet House Plans दोनों देखने को मिलेंगे। आपको बता दे plan और design में ये अंतर् है कि plan में आपको मकान का 2D layout मिलता है और design में आपको मकान का 3D फ्रंट एलिवेशन, साइड एलिवेशन, कमरों की बनावट आदि सभी डिज़ाइन 3d में देखने को मिल जाती है। जिससे आपको एक अच्छा खासा आईडिया मिल जाता है की आपको मकान कैसे बनाना चाहिए। चलिए देखे है 750 Square Feet House और इसकी जानकारी।
760 Square Feet Building plan
ये है मकान का 2D प्लान इसे आप 760 Square Feet Building plan भी बोल सकते है। इस प्लान की मदद से आप मकान की खुदाई का काम, चिनाई का काम, सभी कमरों की कितनी रखनी है ये सब करवा सकते है।
और आपको इस प्लान में कितने पिलर और कहाँ कहाँ खड़े करने है ये सभी भी देखने को मिलता है। साथ में इस ड्राइंग में आपको ये भी जानकारी दी जाती है कि आपको पिलर की ऊंचाई मोटाई कितनी रखनी है।
यदि आपने मकान का नक्शा बनवाया है तो आपको इस बात पर ध्यान जरूर देना चाहिए कि आपको इसी प्रकार से मकान का नक्शा इंजीनियर या आर्किटेक्चर ने बनाकर दिया है नहीं। यह एक बेसिक से जानकरी है सभी इंजीनियर और आर्किटेक्चर इस बात का हमेशा ध्यान देते है परन्तु आपको भी इसका ध्यान रखना चाहिए।
750 sq ft house plans with vastu
यह ग्राउंड फ्लोर का रूम लेआउट प्लान है जिसमे आपको सभी कमरों, टॉयलेट किचन सीढ़ीओं के बारे में जानने को मिलेगा कि कैसे आपको कमरों को बनाना है। कितनी जगह सीढ़ियों के लिए, कीतचन के लिए छोड़नी है व दीवार का लेआउट कैसे करना सभी जानकारी इस 2d plan में आपको देखने को मिलती है।
Ground Floor
- 3 Bedroom – 10′-0″ x 10′-9″
- Kitchen – 11′-0″ x 5′-6″
- Toilet – 5′-0″ x 6′-0″
- Staircase
- Hall
First Floor
यह 2D FirstFloor का प्लान है जिसमे आपको 3 बैडरूम, किचन पूजा मंदिर, और सीढ़ीओं के नीचे टॉयलेट मिल जाता है। और सामने की तरफ में बड़ा सा बरामदा देखने को मिलता है और साथ में बालकनी भी दी गयी है।
इस प्लान को आप देखना चाहते है कि यह बनने के बाद कैसा लगेगा तो आप इसका 3D प्लान देख सकते है जो नीचे दिया गया है।
750 Sq ft House Front Design
750 Sq ft House Front Design आप यहाँ पर देख सकते है। इस 3d फ्रंट एलिवेशन डिज़ाइन में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों का सामने का डिज़ाइन देखने को मिलता है जो कि बहुत ही सुन्दर बनाया गया है। आप भी ऐसा ही डिज़ाइन रखना चाहते है तो आप इस 3d फ्रंट एलिवेशन को डाउनलोड कर सकते है। या आप इससे डिज़ाइन से आईडिया लेकर एक नया डिज़ाइन भी बना सकते है।
मकान के सामने के डिज़ाइन की बात करें तो आपको सामने में प्रवेश द्वार पर धनुष का डिज़ाइन देखने को मिलता है और सामने में चौकोर खिड़की का डिज़ाइन दिया गया है। प्रवेश द्वार के दोनों तरफ में कंक्रीट पिलर पर प्लास्टर से डिज़ाइन बनाया गया है जो इसके प्रवेश द्वार को और भी खूबसूरत बना देता है।
पहली मंजिल और छत के ऊपर आपको लोहे की ग्रिल देखने को मिलती है। जिससे सामने का दृश्य देखने लायक बन जाता है। ग्रिल के बीच में आपको पिलर देखने को मिलते है जो की ग्रिल को सपोर्ट देते है व डिज़ाइन को भी निखारने का अच्छा काम करते है।
750 Square Feet House Plans 4 Bedroom
यह ग्राउंड फ्लोर का 3D प्लान है। पूरा घर बन जाने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि घर बनने के बाद कैसा दिखेगा। अगर आप घर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो घर बनने से पहले ही करा सकते हैं। यही 3डी एलिवेशन डिजाइन बनाने में फायदा है
750 square feet house plans 3d
इसी तरह दो मंजिला घर बनने के बाद आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि घर बनने के बाद कैसा दिखेगा और सभी कैमरे लगने के बाद आपके घर में कितनी जगह बचेगी। अगर आप इन सभी डिज़ाइन से संतुष्ट हैं।
आप अपना घर बनवाना शुरू कर सकते हैं और अगर आपको कोई बदलाव करना है तो आप पहले से ही उसमें बदलाव कर सकते हैं क्योंकि घर बन जाने के बाद आप कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी खर्च उठाना पड़ेगा। जो आपके बजट से बाहर हो सकता है।
750 square feet house plans Indian Style
भारतीय शैली में इसी प्रकार के मकान बनाए जाते हैं यदि आप गांव में रहते हैं और खेतों में मकान बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है 700 स्क्वायर फीट के इस मकान के नक्शे में आपको दो मंजिल मकान देखने को मिलता है जिसमें आपको छठ के ऊपर मोंटी का डिजाइन मिल जाता है जिसके ऊपर आप अपने पानी की टंकी रख सकते हैं जिससे पूरे घर में पानी का अच्छा बहाव बनेगा।
750 sq ft house design for middle class
एक मिडिल क्लास और गरीब परिवार के लिए यह डिजाइन काफी अच्छा है और यदि वह फ्री में मकान का नक्शा लेना चाहते हैं तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मकान बना सकते हैं इस मकान को बनाने में लगभग आपका 15 Lakh रुपए का खर्च आएगा।
हर किसी का सपना होता है कि वह अपना घर बनाएं परंतु अगर आप घर बनाने के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको उसे इतना सुंदर बनाना चाहिए कि आप खुद तो उसे संतुष्ट हो परंतु आने जाने वाले लोग भी आपके घर को देखते रह जाएं।
750 square feet house plans pdf
यदि आप इस 700 स्क्वायर फीट मकान के नक्शे की pdf ड्राइंग डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां इस ड्राइंग को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
यदि आप अपने हिसाब से मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं यह हमारा 7398460368 व्हाट्सएप नंबर है आपको बता दे की मकान का नक्शा बनवाने के लिए आपको 50% पेमेंट एडवांस करनी होगी।
Also read,
Pingback: 1300 Sq ft House Plans 3 Bedroom Indian Style | 1300 sq ft House Plans - Small House Plane
Pingback: Simple Ghar ka Design Photo - Small House Plane