Simple Ghar Ka Naksha Photo

आज इस लेख में आप बहुत सारे Simple Ghar Ka Naksha Photo देखेंगे। इन घरों की योजना वास्तु शास्त्र के अनुसार तैयार की जाती है और सभी घरों के लिए एक कार पार्किंग क्षेत्र भी प्रदान किया जाता है। जो लोग अपना घर बनाने के लिए सर्वोत्तम घर योजनाओं की खोज कर रहे हैं, वे इस लेख से एक योजना चुन सकते हैं।

575 वर्ग फुट से लेकर 2000 वर्गफुट तक की विभिन्न साधारण घर योजनाएं हैं। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम सभी दिशाओं के मकानों के नक्शे यहां उपलब्ध हैं। भविष्य में संदर्भ के लिए सभी स्तंभ स्थितियों को योजनाओं पर दिखाया गया है। सभी घरों के डिजाइनों में फर्नीचर का प्लेसमेंट भी वास्तु शास्त्र के अनुसार ही किया जाता है।

Simple Ghar Ka Naksha Photo For Village

नीचे दिया गया Ghar Ka Naksha 27 फुट by 30 फुट का है जिसके अंदर आपको दो बेडरूम एक किचन लैट्रिंग बाथरुम बरामदा और अंदर सीढ़ियां व बड़ा सा हॉल दिया गया है। इस मकान के एरिया की बात करें तो यह कल 810 स्क्वायर फीट का मकान है यानी कि आप इसे 90 गज का मकान भी बोल सकते हैं

Simple Ghar Ka Naksha Photo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस 90 गज के मकान में सभी कमरे बहुत ही सही तरीके से बनाए गए हैं और बीच में बड़ा सा आंगन दिया गया है। यदि आप इस मकान की 3D ड्राइंग भी देखना चाहते हैं तो वह भी आपके यहां पर मिल जाएगी।

Simple Ghar Ka Naksha Photo

इस मकान को वास्तु के अनुसार डिजाइन किया गया है आपको बता दे कि इस मकान को पूर्व दिशा के हिसाब से बनाया गया है यदि आपका मकान का मुख पूर्व दिशा में है तो आप इस हिसाब से इस मकान को बनवा सकते हैं।

भारत में वास्तु के हिसाब से मकान को बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है यदि आप वास्तु के अनुसार मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं या मकान का नक्शा ढूंढ रहे हैं तो यह नक्शा आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Ghar Ka Naksha 4 Room Photo

यदि आप एक ऐसा मकान का नक्शा ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको चार कमरे मिल जाए और लैट्रिन, बाथरूम ,रसोई, आंगन, सीढ़ियां आदि सभी भी उसमें हो तो यह नक्शा सिर्फ आपके लिए ही है। आपको बता दे कि इस मकान की लंबाई 30 फुट और चौड़ाई भी 30 फीट है यानी कि यह 900 स्क्वायर फीट (100 गज) का मकान है।

यदि आपका प्लॉट साइज भी इसी साइज के अनुसार है तो यह नक्शा आप अपने लिए डाउनलोड कर सकते हैं और इसके हिसाब से अपना मकान बनवा सकते हैं।

Simple Ghar Ka Naksha Photo
Ghar Ka Naksha

आप इस मकान का 3D डिजाइन भी देख सकते हैं सामने से मकान कितना खूबसूरत लग रहा है इस प्रकार का डिजाइन अगर आप अपने मकान में बनवाते हैं तो आपका मकान आपके पास पड़ोस में सबसे बेहतर दिखेगा करके एक-एक निकाल दिखा इजी कैसे निकाल।

Simple Ghar Ka Naksha Photo

Simple Ghar ka Naksha Photo in Village

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान के सामने में आपको पार्किंग बरामदा और सीढ़ियां देखने को मिल जाता है। आप मकान के दरवाजे से जैसे ही अंदर आते हैं तो सामने में आपको किचन देखने को मिलेगा और आपकी लेफ्ट हैंड साइड पर किचन, बाथरूम दिया गया है और दोनों तरफ में आपको एक-एक बेडरूम देखने को मिलेगा । एक बेडरूम में हमने Attach लैट्रिन, बाथरूम दिया हुआ है जैसा कि आप 2D ड्राइंग में देख सकते हैं।

Simple Ghar Ka Naksha Photo

मकान का सामने का डिज़ाइन आप देख सकते हैं बिल्कुल साधरण बनाया गया है और जब भी मकान देखने में बहुत सुन्दर रलग रहा है। आप जितना साधरण डिज़ाइन से मकान को बनाएंगे आपका खर्चा भी कम होगा और मकान भी अच्छा बनेगा।

Simple घर का नक्शा डिज़ाइन दो मंजिल

सिंपल घर का नक्शा चाहिए तो आपको हमारी वेबसाइट पर बहुत सारे माकन के नक्शे और 3D डिज़ाइन मिल जायेंगे। आपको Search box में सिर्फ अपने मकान का साइज लिखना है और आपके समन मकान का नक्शा आ जायेगा।

इस मकान के नक्शे में आपको चार बैडरूम दो लेटरिंग बाथरूम एक किचन हॉल और बीच में एक बड़ा सा बरामदा देखने को मिल जाएगा । आप चाहे तो इस जगह का इस्तेमाल कर पार्किंग के लिए भी कर सकते हैं यह बड़ा हॉल हमने घर में कुछ भी फंक्शन, इवेंट के लिए बनाया हुआ है यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आप इस प्रकार का मकान का नक्शा बना सकते हैं

इस घर के नक्शे के बाद बात आती है इसके 3डी प्लान की। आप इसके फ्रंट का 3डी डिजाइन भी देख सकते हैं। हमने इस घर को एक मंजिला बनाया है और आप इसका एक मंजिला डिजाइन देख सकते हैं। यह सामने से बेहद खूबसूरत दिखती है। है

Simple Ghar Ka Naksha Photo 3D Design

इस तरह आपको घर के नक्शे काफी महंगे दर पर मिल जाते हैं लेकिन आप इन्हें हमारी वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इस घर को बनाने में आपको लगभग 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। यदि आप इस योजना के अनुसार अपना घर बनाते हैं, तो आपका घर आपके गांव या शहर में देखने में सबसे सुंदर होगा।

गांव के मकान का नक्शा Ghar Ka Naksha

आप इस मकान के नक्शे को देख सकते हैं यह गांव के हिसाब से बनाया गया है और इस मकान का कुल एरिया 864 स्क्वायर फीट है यानी कि इसकी चौड़ाई 24 फुट और लंबाई 36 फीट है।

यदि आपके पास भी इसी आकार का प्लॉट है या इसे थोड़ा छोटा या बड़ा है तो आप इस मकान के नक्शे के हिसाब से एक आईडिया ले सकते हैं और अपना मकान बना सकते हैं।

आपको बता दे कि इस मकान में आपको दो बेडरूम किचन लैट्रिंग बाथरुम जीना और सामने की तरफ में पोर्च का डिजाइन मिल जाता है जहां पर आप अपनी कर पार्किंग भी कर सकते हैं।

24 फुट बाय 36 फुट के इस मकान का ही है 3D फ्रंट एलिवेशन प्लान है जैसा कि आप इस ड्राइंग में देख सकते हैं यह मकान दो मंजिला बनाया गया है और दो मंजिल मकान का सामने का डिजाइन भी देखने में बहुत खूबसूरत है।

सामने के डिजाइन को बनाने के लिए इसमें किसी भी लकड़ी या मार्बल पत्थर किसी का भी प्रयोग नहीं किया गया है यहां पर सिर्फ हमने सीमेंट प्लास्टर और कंक्रीट का ही प्रयोग किया है।

आप अपने मकान को जितना सिंपल साधारण तरीके से बनेंगे आपका मकान उतना ही खूबसूरत लगेगा और आपका मकान बनाने का खर्चा भी उतना ही कम आएगा।

Also Read,

2 thoughts on “Simple Ghar Ka Naksha Photo”

  1. Pingback: Village Normal House Front Elevation Designs - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top