Sundar Ghar ka Photo: क्या आप भी एक सुन्दर सा मकान बनाना चाहते है और तलाश में कि कोई अच्छा घर का डिज़ाइन मिल जाये तो आपको smallhouseplane.com पर बहुत सारे मकान के डिज़ाइन और नक्शे मिल जायेंगे जिससे आप फ्रंट एलिवेशन के लिए आईडिया ले सकते है। आप चाहे तो इन्ही डिज़ाइन के मुताबिक भी अपना मकान का डिज़ाइन बनवा सकते है ये डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत है हालाँकि आपको यहां पर ज्यादातर गांव के हिसाब से ही डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।
ऐसे ही Sundar Ghar ke Photo और डिज़ाइन प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते है। जिससे आपको हर रोज नए मकान के डिज़ाइन मिलते रहेंगे। यदि आप कोई बिल्डर या ठेकेदार है तो आपके लिए ये बहुत अच्छा हो सकता है जितना सुन्दर आपका मकान का डिज़ाइन होगा उतना ही महंगा आपका मकान बिकेगा।
Ghar ka Naksha 1200SQFT
आप इस 1200 sqft मकान के नक्शे को देख सकते है जिसमे 4 बैडरूम, किचन, टॉयलेट बाथरूम और बड़ा सा हॉल और बहार में पोर्च का डिज़ाइन दिया गया है। आप इस नक्शे के हिसाब से अपने मकान का लेआउट कर सकते है। 2d plan की मदद से आपको मकान की नींव और उसकी खुदाई करने के लिए लम्बाई चौड़ाई, और सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है। जिससे मकान बनाने में समय की बचत होती है।
स्टोरी नशे में आपको चारों तरफ में खिड़कियां दिखाई दे रही होगी, यदि आप इस मकान को खेतों के बीच में बना रहे हैं तो आप चारों तरफ में खिड़कियां दे सकते हैं। मकान में बीच में आपको बड़ा सा आंगन देखने को मिलता है और बाहर की तरफ में बरामदा दिया गया है बरामदे की चौड़ाई 11 फुट 6 इंची है और पोर्च की लंबाई चौड़ाई 10 फुट बाय 10 फुट 7 इंच है, जिसमें आप अपनी कर पार्किंग आसानी से कर सकते हैं।
Sundar ghar ka photo simple
अब आप इस खूबसूरत Ghar ka photo देख सकते हैं जिसे गांव के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस घर के सामने आपको गोलाकार आकार में खंभे देखने को मिलते हैं, जो घर की सामने की ऊंचाई को काफी खूबसूरत बनाते हैं।
किसी भी मकान को अगर खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो सामने की तरफ में उसमें आपको पोर्च का डिजाइन और छत पर बालकनी देनी चाहिए और बालकनी में आपको मॉडर्न जमाने की ग्रिल लगानी चाहिए वह साथ में ग्रिल के बीच में ईंट की चिनाई से कुछ डिजाइन बनाया जाना चाहिए जिससे लोहे की ग्रिल और बाउंड्री दोनों देखने में काफी आकर्षक लगे।
Normal Ghar ka photo
आप इस मकान का डिजाइन देख सकते हैं अगर इसके ऊपर से छत हटा दी जाए और ग्रिल का डिजाइन हटा दिया जाए तो मकान कैसा दिखाई देगा इसीलिए आपको छत और ग्रिल का डिजाइन ऐसा रखना चाहिए जिससे मकान की खूबसूरती बनी रहे।
यदि आप एक नॉर्मल मकान का डिजाइन चाहते हैं तो आप छत को नॉर्मल भी रख सकते हैं परंतु आपको उसके सामने का डिजाइन कुछ इस प्रकार से देना चाहिए जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
सामने के डिजाइन में आपको हमेशा धनुष के आकार का प्रवेश द्वार रखना चाहिए या फिर आप गोलाई के आकार में भी प्रवेश द्वार बनवा सकते हैं जिससे मकान का फ्रंट एलिवेशन खूबसूरत लगने लगता है।
Normal Ghar ke Andar ka Photo
यह एक सिंपल से घर का अंदर का डिजाइन है, इस डिजाइन में आपको चार बेडरूम एक किचन लैट्रिंग बाथरुम और बीच में सीढ़ियां देखने को मिलती हैं वह चारों कमरों के बीच में आपको एक बड़ा सा हाल भी देखने को मिलेगा।
बरामदे से घर में प्रवेश करते ही आपको एक बड़ा बरामदा देखने को मिलता है जहां टेबल आदि रखे होते हैं, यहां आप शाम को बैठकर आराम कर सकते हैं और मौसम का आनंद भी ले सकते हैं।
Ghar ka photo
यहां आपको एक से बढ़कर एक Ghar ka Photo देखने को मिल जाएंगे यदि आप अपना मकान बनाना चाहते हैं और नए-नए डिजाइन की तलाश में हैं तो यहां पर आपको ढेर सारे मकान के डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे जिनके हिसाब से आप अपना मकान बनवा सकते हैं यहां पर गांव और शहर दोनों के हिसाब से डिजाइन अपलोड किए गए हैं। इन सभी डिजाइन को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं जिससे आपको बार-बार ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर जाना नहीं पड़ेगा।
यह दो मंजिल मकान का डिजाइन है जिसे डेढ़ सौ गज के एरिया में बनाया गया है यदि आपका मकान भी डेढ़ सौ गज या इससे थोड़ा ज्यादा या काम है तो आप भी इस प्रकार का डिजाइन बना सकते हैं।
इस डेढ़ सौ गज के मकान को डिजाइन करने के लिए आपका लगभग 50 से 60000 का खर्चा होगा जो कि बाहर का एक्सटीरियर डिजाइन है।
अगर आप छोटा सा घर बनाना चाहते हैं और आपको कोई डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है तो यह डिजाइन आपके लिए बेहद खूबसूरत हो सकता है। आप अपने घर के फ्रंट को भी इस डिजाइनके अनुसार बनवा सकते हैं।
गांव के घर का डिजाइन फोटो | Gaon ke Ghar ka Photo
आप भी अपने गांव में घर बनाने के लिए इस तरह के डिजाइन रख सकते हैं। इस तरह का डिजाइन भी काफी पॉपुलर है। अगर आप इस तरह का घर का प्लान या फ्रंट डिजाइन रखेंगे तो आपका घर इलाके में सबसे अच्छा दिखने वाला है। इस प्रकार का डिजाइन अभी तक आपने कहीं पर भी नहीं देखा होगा इस मकान को बनाने में आपका लगभग 5 से 7 लाख रुपए का खर्च आएगा।
यदि आप अपने गांव में दो मंजिल का मकान बनाना चाहते हैं और उसे मकान का एरिया भी ज्यादा है तो यह डिजाइन आपके लिए काफी खूबसूरत और फायदेमंद हो सकता है इस प्लॉट का साइज लगभग 1500 स्क्वायर फीट है इसमें आपको नीचे पांच बेडरूम देखने को मिलते हैं और लेटरिंग, बाथरूम, हाल आदि भी दिए गए हैं।
सामने की तरफ में आपको छोटा सा लोन एरिया मिल जाता है जिसमें आप अपनी बाइक आदि खड़ी कर सकते हैं।
Also Read,
- गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो | नया घर का फोटो
- village house Design low budget | village single floor home front design
- सिंगल मकान फ्लोर हाउस डिजाइन
- Village Normal House Front Elevation Designs
- 100 Gaj House Design | 100 Gaj House Front Design
Watch Our Youtube Channel
Pingback: Chota ghar ka design | Small House design Indian Style - Small House Plane
Pingback: 50 गज मकान का नक्शा 16 x 30 sqft - Small House Plane
Mereko gar nahi hai