50 गज मकान का नक्शा 16 x 30 sqft

50 गज मकान का नक्शा 16 x 30 sqft

50 गज मकान का नक्शा: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है यदि आप 50 गज मकान का नक्शा ढूंढ रहे हैं जिसका साइज 16 फुट बाय 30 फुट, 15 फुट बाय 30 फुट या 18 फुट बाय 28 फुट कुछ भी हो सकता है यदि आप इस प्रकार का नक्शा ढूंढ रहे हैं और चाहते हैं कि अपना मकान इस नक्शे के हिसाब से बनवाए तो आप इन सभी नक्शों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यहां पर हमने 50 गज मकान का 2D नक्शा और 3D डिजाइन दोनों ही बनाए हैं जिन्हें देखकर आप एक आईडिया ले सकते हैं कि आपको अपना मकान किस हिसाब से बनाना चाहिए 3D डिजाइन में आपके मकान का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन और अंदर से कमरों के डिजाइन देखने को मिलेंगे।

50 गज का एक छोटा सा मकान बनाने के लिए आपको बहुत अधिक दिमाग लगाना पड़ता है क्योंकि आपको समझ में नहीं आएगा कि किस तरीके से कमरों को निकाला जाए और एक व्यवस्थित मकान कैसे बनाया जाए छोटे प्लाट में मकान बनाना बहुत ही समस्या का काम होता है परंतु हमने इस समस्या का हल निकाला है जिसे आप इस डिजाइन के हिसाब से समझ सकते हैं।

50 गज के मकान का नक्शा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

50 गज के इस मकान के नक्शे में आपको दो बेडरूम देखने को मिलते हैं पहले बेडरूम बाहर सामने की तरफ में दिया गया है और दूसरा बेडरूम पीछे की तरफ में बनाया गया है।

मकान छोटा होने की वजह से सब किचन और बाथरूम को थोड़ा आसपास ही रखा गया है पीछे की तरफ में आपको बाथरूम लैट्रिन दोनों देखने को मिल जाते हैं और आंगन के साथ बीच में किचन दिया गया है।

जैसे ही आप मकान के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको पहले सीढ़ियां दिखाई देगी और बाहर की तरफ का एक बेडरूम भी देखने को मिलेगा।

50 Gaj makan ka naksha detail

Plot size 500sq.ft or 50 Gaj makan ka naksha
Bedroom 18′-4″ x 8′-6″
Bedroom 210′-6″ x 9′-0″
L&B9′-0″ x 4′-0″
KitchenWidth 5 ft
HallWidth 8′-7″

50 गज मकान का नक्शा 3D 15×30

50 गज मकान के इस नक्शे का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन देख सकते हैं। फ्रंट एलिवेशन डिजाइन में मम्टी का डिजाइन पूरा नीचे से ऊपर तक कांच का बनाया गया है जिससे सीढ़ियों में रौशनी आती रहे और डिज़ाइन भी खूबसूरत लगे।

ग्राउंड फ्लोर में आपके सामने की तरफ में चौकोर खिड़की का डिजाइन देखने को मिलेगा और साइड में स्टेनलेस स्टील का गेट बनाया गया है गेट के ऊपर आपको ग्रिल का डिजाइन भी देखने को मिलेगा जो की वेंटिलेशन और रोशनी का काम करेगा।

फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को और भी बेहतर बनाने के लिए बाहर के डिजाइन में वुडन पेनल लगाए गए हैं आप चाहे तो अपने हिसाब से और भी अलग कोई भी डिजाइन या टाइल, प्लास्टर करवा सकते हैं।

50 Gaj plot ka Naksha 15 by 30

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

500 स्क्वायर फीट के इस मकान का आप 3D एलिवेशन भी देख सकते हैं, 50 गज का यह मकान बनने के बाद आपका मकान किस प्रकार से दिखाई देगा और उसके अंदर कितनी जगह बचेगी यह आप इस 3D plan से अनुमान लगा सकते हैं।

जैसा कि आपको 2D डिजाइन में दिखाया गया था दो बेडरूम किचन लैट्रिन बाथरूम छोटा सा हॉल और सीढ़ियां बनाई गई हैं वही आप इस 3D डिजाइन में देख सकते हैं जो की एक वर्चुअल डिजाइन है जो आपका मकान बनने के बाद दिखेगा।

यह ग्राउंड फ्लोर का प्लान है से ऐसा ही प्लान फर्स्ट फ्लोर पर भी बनाया गया है यदि आप इस मकान में पार्किंग रखना चाहते हैं तो आप बाहर की तरफ का पहला कमरे को हटाकर पार्किंग दे सकते हैं और फर्स्ट फ्लोर वाले एरिया में अपना रहने का इंतजाम करवा सकते हैं।

50 गज मकान का नक्शा

50 Gaj House Design First Floor

यदि आप दो मंजिल का मकान बनाना चाहते हैं तो आप इस मकान को अपने लिए चुन सकते हैं इस मकान का फर्स्ट फ्लोर का डिजाइन भी यहां पर दिया गया है। यदि आप फर्स्ट फ्लोर या ग्राउंड फ्लोर के किसी भी प्लान में चेंज करवाना चाहते हैं तो आप हमसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं यह हमारा 7398460368 व्हाट्सएप नंबर है जिसके माध्यम से आप हमसे संपर्क कर पाएंगे और अपने लिए एक बेहतर डिजाइन भी बनवा पाएंगे।

50 गज मकान का नक्शा

50 गज में कितने कमरे बन सकते हैं?

50 गज के मकान में आप मात्र दो ही कमरे निकाल सकते हैं जिसमें आपके कमरों का साइज भी छोटा होगा यानी की 8 फुट बाय 9 फुट या फिर 9 फुट बाय 10 फुट के लगभग में आप दो कमरा बना सकते हैं क्योंकि मकान में रहने के लिए आपको किचन लैट्रिंग बाथरुम छोटा सा हॉल सीढ़ियां आदि भी देनी होती हैं।

यदि आप इस छोटे से मकान में पार्किंग की एरिया भी निकालना चाहते हैं तो आप यहां पर सिर्फ एक ही बेडरूम बना पाएंगे। यदि आप मकान को दो मंजिल बनाते हैं तो आप इस मकान को काफी अच्छी तरीके से डिजाइन कर पाएंगे क्योंकि नीचे के एरिया में आपको बड़ी सी पार्किंग और स्टोर रूम भी मिल जाएगा और फर्स्ट फ्लोर पर आप अपने रहने के लिए बेडरूम आदि बना सकते हैं।

50 गज का मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा

50 गज के मकान को बनाने में लगभग आपका साथ से ₹800000 का खर्च आएगा इस खर्च में आपका मकान पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें आपको दो बेडरूम लैट्रिंग बाथरुम किचन आदि मिलेंगे । इस खर्चे में आपके मकान में बिजली की फिटिंग प्लंबिंग टाइल पत्थर आदि सभी कार्य पूर्ण होकर मिलेंगे यह खर्च सिर्फ एक मंजिल यानी कि ग्राउंड फ्लोर मकान के लिए है यदि आप दो मंजिल मकान बनाना चाहते हैं तो यह खर्च आपका 12 लख रुपए तक पहुंच सकता है।

Also Read,

2 thoughts on “50 गज मकान का नक्शा 16 x 30 sqft”

  1. Pingback: 500 sq ft house construction cost - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top