2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा: भारत में मकान का निर्माण करने के लिए लाखों रूपये की जरूरत पड़ती है, कोई भी व्यक्ति मकान बनाने से पहले अपने बजट के बारे में जरूर सोचता है कि इस पर्याप्त पैसे में उसका मकान बन जायेगा या नहीं। आज के इस लेख में जानने जानने वाले है कि 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा यदि आप मकान बना रहे है और इस आईडिया लेना चाहते है 1000, 1500 इस 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
इस आर्टिकल में हम सभी प्रकार के मकानों की कीमत जानेंगे जैसे बेसमेंट वाले, इंटीरियर डिजाइन वाले, डिजाइन वाले और सभी प्रकार के मकान जिनमें आपका खर्च न्यूनतम और अधिकतम होगा उन सभी मकानों के बारे में हम जानेंगे कि आपका कितना खर्च आएगा।
बेसमेंट के साथ 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा
यदि आप अपने मकान में बेसमेंट बना रहे है और उसे पार्किंग के लिए या किसी और काम के लिए प्रयोग करना चाहते है। तो इसके बारे में जानेंगे कि एक बेसमेंट बनाने में कितना खर्चा आता है।
आपको बता दे कि बेसमेंट में आपको फाउंडेशन बनानी पड़ती है और पूरा बेसमेंट कंक्रीट से बनाया जाता है ताकि कोई भी सीलन या पानी लीकेज की कमी न आये और बाद में वाटरप्रूफिंग भी की जाती है। यह सभी काम करने के बाद बेसमेंट में बाकि का काम किया जाता है।
बेसमेंट बनाने का खर्चा
यदि आप अपने मकान में बेसमेंट बनवाना चाहते हैं तो बेसमेंट बनाने में सबसे अधिक खर्चा होता है, जैसे कि बेसमेंट की नीव बहुत बड़ी और भारी भरकम बनाई जाती है जिसमें मोटे मोटे सरिए और सबसे अधिक कंक्रीट लगता है।
यदि आप 2000 स्क्वायर फीट मकान में बेसमेंट बनवाना चाहते है तो बेसमेंट का खर्चा लगभग ₹1200 स्क्वायर फीट पड़ेगा। इस खर्चे में आपका लगभग सारा काम हो जाएगा जिसमें आपको प्लास्टर का काम फिटिंग का काम प्लंबिंग का काम सभी काम मिलेगा।
बेसमेंट बनाने का खर्चा = 400 x 2000 = 800000
बेसमेंट बनाने में लगभग 8 लख रुपए का खर्च आएगा इसमें खुदाई से लेकर लेंटर का काम प्लास्टर का काम बिल्डिंग मटेरियल की कॉस्ट लेबर आदि।
एक मंजिल 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा
यदि आप एक सिंपल और साधारण एक मंजिल का मकान बनाना चाहते हैं जिसका क्षेत्रफल 2000 स्क्वायर फीट है तो आज हम पूरी कैलकुलेशन करके पता करेंगे की 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा।
इस मकान को बनाने में हम नॉर्मल बिल्डिंग डिजाइन और बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग करेंगे ताकि कम से कम खर्चे में आपका मकान बनाकर तैयार हो जाए आपको बता दें कि मकान को बनाने में लगभग 1000 रुपए से लेकर ₹1200 स्क्वायर फीट का खर्च आता है
यदि आप एक नॉर्मल सिटी में रहते हैं या फिर आप गांव के तरफ में रहते हैं यदि आप टियर सिटी में रहते हैंतो आपका मकान बनाने का खर्च 1500 स्क्वायर फीट से लेकर 1800 स्क्वायर फीट हो सकता है।
गांव में मकान बनाने का खर्चा = 1200 x 2000 = 2400000
यदि आप अपना मकान गांव में बना रहे हैं, तो मकान बनाने में आपका 24 लाख रुपए का खर्च आएगा इस खर्च में आपका सभी प्रकार के खर्च शामिल है जैसे कि मजदूर की मजदूरी, बिल्डिंग मटेरियल, और सभी छोटे-मोटे खर्चे।
24 लाख रुपए में आपका मकान पूरा रहने लायक बनकर तैयार हो जाएगा इस खर्च में आपको शुरू से लेकर अंत तक फिनिशिंग होकर आपका मकान मिलेगा।
शहर में 200 गज मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा
यदि आप दिल्ली एनसीआर जैसे शहर में अपना मकान बनाते हैं तो इन शहर में मकान बनाने का खर्च लगभग ₹1500 स्क्वायर फीट से लेकर 1800 स्क्वायर फीट तक आएगा।
चलिए कैलकुलेशन करके देखते है कि आपका मकान बनाने का खर्च 1500 स्क्वायर फीट होता है तो कितना खर्चा आएगा।
2000 x 1500 = 30 lakh
दिल्ली जैसे शहर में 2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने का खर्च 30 लाख रुपए तक आएगा इस 30 लख रुपए के खर्चे में आपका एक मंजिल का मकान बनकर तैयार हो जाएगा इस खर्चमें आपको मार्बल दीवार पर तिल और वॉटरप्रूफ प्लास्टर और पैंट बाहर की दीवारों पर मिलेगा।
Also read
भारत में 2000 वर्ग फुट का घर बनाने में कितना खर्च आता है?
भारत में2000 स्क्वायर फीट मकान बनानेका खर्च 20 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए का खर्च आता है इस खर्च में आप अपना एक मंजिल का मकान बहुतही सुंदर और बेहतरीन डिजाइन से बना सकते हैं इस खर्च में आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन दोनों ही देखने को मिल जाएंगे।
3000 स्क्वायर फीट का मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा?
3000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में लगभग आपका 30 से 40 लाख रुपए का खर्च आएगा।
मकान बनाने का लेबर रेट क्या है?
मकान बनाने की लेबर कॉस्ट 200 रूपये से लेकर 250 रूपये स्क्वायर फीट है।
1500 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा?
1500 स्क्वायर फीट मकान बनाने में 8 से 12 लाख रुपए का खर्चा आएगा।
Also read,
Pingback: Grades of concrete as per is 456 - Small House Plane