34 x 40 House Plan East Facing 2bhk

अगर आप 1200 स्क्वायर फ़ीट के मकान में एक अच्छा सा डिज़ाइन बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए 34 x 40 House Plan East Facing 2bhk का हाउस डिज़ाइन लेकर आये है। इस हाउस डिज़ाइन में आपको 2D और 3D दोनों ही ड्राइंग देखने को मिलेगी। अगर आप इन ड्राइंग के हिसाब से मकान बनाना चाहते है तो आप इन सभी ड्राइंग को डाउनलोड कर सकते है।

34 BY 40 मकान के डिज़ाइन में आपको 2 बैडरूम, एक हाल किचन लैट्रिन बाथरूम और पोर्च का डिज़ाइन मिलेगा आप चाहे तो पोर्च एरिया में गाड़ी भी खड़ी कर सकते है।

2D Plan of 34 x 40 House Plan East Facing 2bhk

34 बाई 40 के इस मकान में आपको दो बेडरूम किचन लैट्रिन बाथरूम पूजा मंदिर और पहुंच का डिजाइन देखने को मिलता है आपको 3 फुट बाय 3 फुट का पूजा मंदिर देखने को मिलेगा जो कि बाहर की तरफ में बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पोर्श के डिजाइन की लंबाई चौड़ाई 13 फुट 9 इंच बाय 10 फुट रखी गई है जिसे आप एक पार्किंग की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसे बाहर के बरामदे के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।

Description of designDetail
Plot Area34 x 40sq.ft
Bedroom2 Bedroom
Hall14′ – 0″ x 13′-9″
Kitchen8′-0″ Wide
Porch13′-9″ x 10
Pooja room3′ x 3′
34 x 40 House Plan East Facing 2bhk

आपको बता दे कि इस मकान में सभी बाहर की दीवारें 9 इंची की बनाई गई है और अंदर की सभी दीवारें ताकि 4 इंच की बनाई गई है ताकि अंदर से ज्यादा स्पेस मिल सके और बाहर की दीवारों से मकान की मजबूती को बनाया जा सके।

इस 34 बाई 40 फुट के मकान को बनाने में आपका लगभग 30 से 40 लाख रुपए का खर्च आएगा यदि आप इस मकान को तो मंजिल बनाते हैं एक मंजिल मकान बनाने में आपका लगभग 20 से 22 लाख रुपए का खर्च आ सकता है।

34 * 40 house plan east facing 2bhk As Per Vastu

यदि आप अपना मकान वास्तु के हिसाब से बनाना चाहते हैं तो आपके मकान के फ्रंट फेस को ईस्ट की दिशा में रखना चाहिए यह वस्तु के हिसाब से काफी शुभ माना जाता है यदि आप अपने घर का फ्रंट ईस्ट की दिशा में रखेंगे तो आपके घर में सुख शांति समृद्धि और पैसों का आवागमन रहेगा वह आपका बिजनेस या काम में भी उन्नति होगी।

2 बीएचके इस मकान को हमने ईस्ट फेसिंग के हिसाब से ही डिजाइन किया हुआ है मकान के डिजाइन की बात करें तो सामने में आपको बड़ा सा पोर्च का डिजाइन देखने को मिलता है।

34 x 40 House Plan East Facing 2bhk

मकान के डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए तीन रंगों का प्रयोग किया गया है नीला सफेद और गुलाबी, तीनों रंगों के कांबिनेशन से मकान का फ्रंट एलिवेशन काफी खूबसूरत दिखता है सामने की तरफ में तीन पिलर देखने को मिलते हैं चीन पर गुलाबी कलर किया गया है और कोर्स के डिजाइन को एक नए आकार में बनाया गया है जिसकी बॉर्डर की लाइन को गुलाबी रंग से ही पेंट किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान के फ्रंट एलिवेशन में आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि आपकी ग्रिल का डिजाइन भी मॉडर्न हो और बीच में आप चाहे तो दीवार का डिजाइन भी दे सकते हैं जैसे कि इस डिजाइन में दिया गया है जिससे फ्रंट एलिवेशन काफी खूबसूरत लगता है।

34 By 40 House Design For Village

यदि आप अपने गांव में भी मकान का डिजाइन बनाने की सोच रहे हैं आप तो यह डिजाइन आपके लिए बेहतर हो सकता है 1200 स्क्वायर फीट के इस मकान के नक्शे में आपको दो बेडरूम देखने को मिलते हैं आप चाहे तो इसमें हाल को हटाकर तीन कमरे भी बना सकते हैं।

इस मकान को खासकर हमने गांव के हिसाब से ही डिजाइन किया है परंतु यह शहर में भी काफी खूबसूरत दिखने वाला डिजाइन है। इस मकान को बनाने के खर्च के बारे में अगर बात करें तो यदि आप इस मकान को फ्रेम स्ट्रक्चर के हिसाब से बनाते हैं तो इस मकान में एक मंजिल बनाने का खर्च लगभग 22 लाख रुपए तक आ सकता है।

यह खर्च हमने पूरा मकान बनाने के हिसाब से बताया है यानी की 22 लाख रुपए के खर्चे में आपका मकान रहने के लायक बन जाएगा मकान के डिजाइन और ड्राइंग दोनों का खर्च अलग है।

34 x 40 House Plan East Facing 2bhk

FAQ

What size is a 30×40 site?

30 बाई 40 साइड का साइज लगभग 1200 स्क्वायर फिट होता है 1200 स्क्वायर फीट में आप आसानी से तीन कमरे, हॉल, किचन सीढ़ियाँ पार्किंग एरिया आसानी से बना सकते हैं।

Which entrance is best for east facing house?

मोस्ट फेसिंग मकान में आप गोल आकार का प्रवेश द्वार या फिर एक चौकोर आकार का प्रवेश द्वार बना सकते हैं जो कि मकान के लिए काफी शुभ होता है।

What is the size of a 2 bedroom house plan?

यदि आप 1200 स्क्वायर फीट मकान में दो बेडरूम बनाना चाहते हैं तो आप आराम से 12 फुट बाय 10 फुट के दो कमरे मकान में निकाल सकते हैं।

2 बेडरूम हाउस प्लान का साइज क्या है?

दो बैडरूम हाउस प्लान में आपको लगभग 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 1200 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी। किसी भी मकान में रहने के लिए आपको बेडरूम के साथ साथ किचन, लैट्रिन बाथरूम हाल पार्किंग की भी आवश्यकता होती है।

How many floors can I build on a 30×40 site?

30 बाई 40 फीट के मकान में आप तीन मंजिल या फिर चार मंजिल तक मकान आसानी से बना सकते हैं यह निर्भर करता है कि आपका लोकेलिटी में कितनी मंजिल बनाने की मान्यता प्राप्त है।

Also Read,

Watch Our Youtube Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top