दीवार की सीलन का इलाज, सीलन को रोकने के उपाय

दीवार की सीलन का इलाज, सीलन को रोकने के उपाय | Deewar ki seelan ka ilaj

दीवार की सीलन का इलाज: घर में सीलन की समस्या आज के समय में आम है, अमीर हो या गरीब हर किसी के घर में सीलन की समस्या देखने को मिलती है। घर की दीवारों में सिर्फ बारिश के कारण ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से सीलन आ जाती है, जिससे दीवार का पेंट और प्लास्टर दोनों उखड़ने लगता है और दीवार बदसूरत भी दिखने लगती है।

यह सिर्फ रंग-रोगन और प्लास्टर वाली दीवारों का समस्या नहीं है। अगर आपने जिप्सम प्लास्टर या टाइल्स लगवाई है तो भी यह समस्या आ सकती है। सीलन के कारण टाइल वाली दीवार खोखली होने लगती है जिसके कारण टाइल को थपथपाने पर धीमी आवाज उत्पन्न होती है, लेकिन भविष्य में यह समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए आप घर बनाते समय इसका उपचार कर सकते हैं। आज इस लेख में हम बात करेंगे कि आप सीलन (नमी ) का इलाज कैसे कर सकते हैं। आपका घर पुराना हो या नया, आप सीलन से छुटकारा पा सकते हैं।

घर में दीवार की सीलन होने के कारण

अपने देखा होगा की बिना बारिश के समय में भी दीवारों में सीलन आ जाती है। बैडरूम के कमरे जहां पर पानी की पाइपलाइन दूर दूर तक नहीं है तब भी दीवार में सीलन आ जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपने मकान बनाते समय डीपीसी (Damp proof course) सही तरिके से बनाई। आपको डीपीसी बनवाने के बाद उसके ऊपर water resistant केमिकल लगाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दीवारों में सीलन आने का एक कारण आपके घर का वेंटिलेशन भी होता है। घर के अंदर humidity होने के कारण दीवारे नमी को सोख लेती है जिससे कुछ समय बाद सीलन की समस्या आती है। आपको घर में खिड़की दरवाजे दोपहर के समय खोलकर रखने चाहिए जिससे घर में हवा आती जाती रहे और humidity न बने।

दीवार की सीलन

यदि आपका घर एक या दो मंजिल पर है और फिर भी आपकी दीवारों में सीजन आ रही है, तो इसका सबसे बड़ा कारण पानी की फिटिंग है या फिर आपके पड़ोसी के घर में उस जगह पर बाथरूम या पानी की लीकेज हो सकती है।

यदि यह समस्या है तो आपको अपने पानी की लाइन को ठीक करना चाहिए औरउसे जगह पर वॉटरप्रूफ करवानी चाहिए। वॉटरप्रूफ के लिए आप tapecrete केमिकल या फिर डॉक्टर फिक्सिट का केमिकल प्रयोग कर सकते हैं और इसके बाद अपनी दीवार पर प्लास्टर कर सकते हैं।

घर में सीलन के नुकसान

  • सीलन की वजह से दीवार में फंगस और बैक्टीरिया पैदा होते है जो बच्चों की सेहत के लिए नुकसान दायक है।
  • सीलन से आपकी दीवारों से पेंट और प्लास्टर झड़ने लगता है।
  • दीवार में सीलन आने से लकड़ी के पैनल भी खराब हो जाते है।
  • दीवार में सीलन होने से short circuit की समस्या पैदा हो सकती है।
  • सीलन की वजह से दीवार भद्दी दिखती है जिससे महमान आने पर शर्मिंदगी भी होती है।
  • सीलन की वजह से घर में हमेशा गंदगी रहती है।
  • पेंट प्लास्टर झड़ने के बाद दिव्वार की ईटें भी सीलन की वजह से खराब होने लगती है।
  • यदि सिल्लन को ठीक नहीं किया तो सभी दीवारों पर सफेद धब्बे बन जाते है।
  • सीलन की वजह से बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है।

Also read – छत की घर में सीलन के नुकसान

सीलन को रोकने के उपाय

अगर बाहर की दीवारों पर सीलन है और उसकी वजह से पेंट और प्लास्टर दोनों झड़ रहे है, तो ऐसे में आपको पहले देखना होगा की सीलन किसकी वजह से आ रही है। यदि आपके घर के बाहर कोई नाला है और उससे आपकी दीवार सटी हुई है तो इस समस्या का समाधान करने के लिए आपको अपनी दीवार पर वॉटरप्रूफ करवानी होगी।

जिस दीवार पर सीलन आ रही है, उसका पूरा प्लास्टर छूटा कर आपको वॉटरप्रूफिंग केमिकल सीमेंट के साथ लगाना होगा और सूखने के बाद आपको प्लास्टर करना होगा यदि बारिश की समस्या की वजह सेसीलन आ रही है तो भी यहउपाय उसके लिए कारगर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आपके घर में उन सभी कमरों में सीलन की समस्या आ रही है जहां पर पानी की कोई भी पाइपलाइन नहीं है। ऐसे में सीलन को दूर करने के लिए आप को समझना होगा की सीलन आने का क्या कारण है। इस स्थिति में सीलन जमीन के द्वारा दीवारों में ऊपर की तरफ चढ़ती है, इसे कैपिलरी एक्शन कहते हैं।

यदि आपकी सभी दीवारों में दो से तीन फीट की ऊंचाई पर सीलन आ रही है तो यह कैपिलरी एक्शन की वजह से हो रहा है। इस प्रकार की सीलन से छुटकारा पाने के लिए आपको पूरी दीवार का प्लास्टर 3 फीट तक छुटाने के बाद उस पर tapecrete वॉटरप्रूफिंग केमिकल के दो से तीन कोट लगाने होंगे। इसके बाद आपको वॉटरप्रूफ प्लास्टर करना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी दीवार में कभी भी सीलन नहीं आएगी।

कमरे से नमी को दूर कैसे करें उपाय

  • कमरे से नमी दूर करने के लिए आपको घर में अच्छे वेंटिलेशन की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि नमी अपने आप दूर हो जाए।
  • कमरे से नमी को दूर लिए एक्सॉस्ट फैन का प्रयोग करें।
  • कमरे के अंदर हीटर या गर्म हवा चलाये जिससे नमी खत्म हो जाये।
  • यदि दीवारों में नमी है और सीलन भी आ रहा है तो आपको वाटरप्रूफिंग केमिकल का प्रयोग करना चाहिए।

सीलन के लिए केमिकल

  • WP+ 200 इंटीग्रल वॉटरप्रूफ लिक्विड (Ultra Tech)
  • Tapecrete (CICO)
  • Dr. Fixit Dampguard
  • Dr. Fixit URP

सीलन के लिए पेंट

  • Asian Paints Damp Sheath Exterior
  • Dulux Aquatech
  • INDIGO Platinum Series Dirtproof
  • DR FIXIT Pidicrete Waterproofing
  • Wallnut Zeorich SBR LATEX 

Also read,

1 thought on “दीवार की सीलन का इलाज, सीलन को रोकने के उपाय | Deewar ki seelan ka ilaj”

  1. Pingback: Basement Waterproofing Methods India in Hindi 2024 - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top