देहाती घर का डिजाइन

देहाती घर का डिजाइन | Dehati Ghar Ka Design Photo 2023

देहाती घर का डिजाइन:- आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देहाती घर के नक्शे, आपको आज यहां पर एक से एक बढ़कर देहाती घर के डिजाइन देखने को मिलेंगे, यहां पर हमने सिंपल और खूबसूरत घर के डिजाइन बनाए हुए हैं जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे यहां पर सभी घर आपके गांव और देहात के हिसाब से देखने को मिलेंगे

अगर आप ही देहात में रहते हैं और मकान बनाने की सोच रहे हैं परंतु आपको समझ नहीं आ रहा कि किस प्रकार का मकान बनाना है तो आज के इन देहाती घर का डिज़ाइन देखकर आप भी अपना घर का नक्शा बना सकते हैं हमने यहां पर सभी घरों के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी दी हुई है और आप इन सभी घर के नक्शे अलग-अलग भी देख सकते हैं और उनके नक्शे डाउनलोड भी कर सकते हैं

देहाती घर का डिजाइन Dehati ghar ke samne ki design

यह देहाती घर के सामने की डिजाइन है, इस मकान का फ्रंट डिजाइन आप देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है आप भी मिस्त्री को यह डिजाइन दिखाकर बनवा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्लॉट का साइज यहां पर 25 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा दिया गया है इस मकान में यहां पर हमने दो बेडरूम दिए हुए हैं जिनका साइज 11 फुट 2 इंच और 9 फुट 5 इंची है इसमें हमने एक किचन दिया हुआ है एक टॉयलेट दिया हुआ है और एक और भी दिया हुआ है आपको इस छोटे से मकान में सभी प्रकार की सुविधा देखने को मिल जाती हैं

S.no.750 square feet house plan detailsize
1.Plot area25×30
2.Room2 Bedroom ( 11′-2″ x 9′-5″)
3.Kitchen9′-6″ x 5′-4″
4.Toilet7′-10″ x 3′-5″
5.Hall7′-4″ x 12′-0″
देहाती घर का डिजाइन

अगर आप इस घर के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस 25 फुट x 30 फुट के मकान के बारे में और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और इसका नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं

देहाती घर का डिजाइन | देहाती गांव के घर का डिजाइन

यह डिजाइन गांव के हिसाब से बनाया गया है इस प्लॉट का साइज 2000 स्क्वायर फीट है यहां पर आपके सामने में खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलता है, यह गांव का नक्शा हमने 3 bhk के हिसाब से बनाया हुआ है इसमें आपको तीन बड़े-बड़े बेडरूम और एक बड़ा हॉल किचन बाथरूम आदि देखने को मिलते हैं

3 bhk house design in village

S.no.देहाती घर का डिजाइन detailSize
1.Plot area44 x 48
2.Bedroom 113′ x 15′
3.Bedroom 113′ x 14′
4.Bedroom 114′ x 12′-7″
5.Guest room14′ x 14′
6.Kitchen8′ x 4′
7.Toilet4′ x 4′-6″
8.Bathroom8′ x 4′
9.L&B6′ x 4′

simple ghar ka design photo

यह 80 स्क्वायर फीट में बनाया गया सिंपल घर का डिजाइन फोटो है इस नशे के बारे में आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस फोटो पर क्लिक करके देख सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान में सामने में आपको porch का डिजाइन देखने को मिल जाता है इस डिजाइन में नीचे से दो पिलर सामने देखने को मिलते हैं और पार्किंग का एरिया भी दिया गया है अगर इसके सामने के डिजाइन की बात करें तो सारा एलिवेशन यहां पर प्लास्टर के डिजाइन से बनाया गया है

और ऊपर में आपको रेलिंग का डिजाइन भी देखने को मिल जाता है छत के चारों ओर में यहां पर 3 फीट की दीवार बनाई गई है और सभी खिड़कियों के ऊपर आपको छोटा छज्जा देखने को मिल जाता है और सारी खिड़कियां यहां पर कांच की बनाई हुई है

80 sq meter house design 2 storey (24 x 36)
देहाती घर का डिजाइन
Plot size 24 x 36
Room 2 Bedroom
Kitchen11′-6″ x 11′-5″
Toilet5′-6″ x 5′-4″

देहाती घर का डिजाइन | Dehati Ghar Ka Design Photo

house design

Dehati makan ki design ki photo

यहां पर आप कुछ और देहाती घर का डिजाइन फोटो देख सकते हैं सभी मकान के डिजाइन के आपको को 3D और 2D दोनों प्रकार की ड्राइंग देखने को मिल जाएगी इस प्रकार की ड्राइंग के मदद से आप अपने मकान का नक्शा या अपना मकान बनवा सकते हैं

यहां पर आपको जितनी भी फोटो देखने को मिल रही हैं उन सभी फोटोस की आपको यहां पर ड्राइंग भी देखने को मिलेगी अगर आपकी सभी ड्राइंग को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट में जाकर इन ड्राइंग को ढूंढ कर उनकी ड्रॉइंग पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

40 by 40 house plan

यह 40 बाई 40 फीट का मकान का डिजाइन है इस डिजाइन में आपको चार बैडरूम देखने को मिलते हैं एक लेटरिंग बाथरूम किचन हॉल और बरामदा इस नशे में बनाए गए हैं यदि आपका प्लॉट भी 40 फीट x 40 फीट का है तो आप इस नक्शे के हिसाब से अपना मकान बनवा सकते हैं

S.no.Description (2 Brother house)Size
1.Plot Area40 x 40
2.Room4 Bedroom
3.L&B6′-8″ X 8′-0″
4.Kitchen8’4″ x 7′-5″
5.HallAvilable
6.BramdaAvailable

S.no36 by 40 house plan descriptionSize
1.Plot area1440 sq.ft.
2.Room4 room (11′-9″ x 11′-6″)
3.Kitchen6′-6″ x 7′-3″
4.Pooja Temple3′-6″ x 6′-6″
5.Toilet8′-3″ x 5′-6″

36 बाई 40 का हाउस प्लान है इसमें आपको 4 room देखने को मिलते हैं चारों कमरे यहां पर बड़े-बड़े बनाए गए हैं और सभी कमरों का साइज आपके ऊपर देखने को मिल जाएगा इस मकान में किचन बाथरूम और पूजा का मंदिर बनाया गया है और इसमें आपको छोटा सा बरामदा और hall भी देखने को मिल जाएगा

4 bhk house plan in 1500 sq ft

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Download pdf

Our YouTube Channel – Visit

Also read

1 thought on “देहाती घर का डिजाइन | Dehati Ghar Ka Design Photo 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top