Grades of concrete as per is 456

Grades of concrete as per is 456

Grades of concrete as per is 456: कंक्रीट एक ऐसा बिल्डिंग मटेरियल है जो सीमेंट, बालू, बजरी और पानी के मिश्रण से बनाया जाता है। कंक्रीट सूखने के बाद बहुत हार्ड हो जाता है और साथ में यह वाटरप्रूफ भी होता है। कंक्रीट को किसी भी सांचे में डाला जा सकता है इसके साथ काम करना आसान भी है और ये टिकाऊ इसीलिए बिल्डिंग निर्माण में यह सबसे महत्वपूर्ण मटेरियल है।

कंक्रीट में 70% बजरी, 20 % बालू 10 % सीमेंट की मात्रा होती है और पानी को कंक्रीट ग्रेड के अनुसार मिलाया जाता है। कंक्रीट में भी बहुत प्रकार है और सभी कंक्रीट ग्रेड को अलग अलग निर्माण में प्रयोग किया जाता है।

What is Concrete Grade

कंक्रीट को अलग-अलग ग्रेड मेंविभाजित किया गया है उनकी क्रशिंग स्ट्रैंथ के अनुसार जो की 28 दिनों में प्राप्त करती है कंक्रीट की क्रशिंग स्ट्रैंथ को एक स्टैंडर्डकब में चेक किया जाता है जिसकी लंबाई चौड़ाई ऊंचाई 150 mm होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सभी कंक्रीट ग्रेड को28 दिनों के अंतराल में टेस्ट किया जाता है और उनकी कंप्रेसिव स्ट्रैंथ के अनुसार उन्हेंअलग-अलग ग्रेड में रखा जाता है इन सभी ग्रेड मेंसीमेंट बालू बजरी की मात्रा भी अलग-अलग डाली जाती है जिससे कंक्रीट का ग्रेड अलग बन जाता है।

जैसे की M 20 ग्रेड कंक्रीट में 1: 1.5 : 3 इसमें एक टोकरी सीमेंट, 1.5 टोकरी बालू और 3 टोकरी बजरी है इसी तरह और भी ग्रेड है जिनका अलग अलग अनुपात है इसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।

Types of concrete Grade

कंक्रीट ग्रेड दो प्रकार के होते हैं नॉमिनल कंक्रीट और डिजाइन मिक्स कंकरीट नॉमिनल कंक्रीट मिक्स का अपने हाथों से बना सकते हैं या आप मिक्सर मशीन में बना सकते हैं परंतु आप डिजाइन मिक्स कंकरीट हो अपने साइट पर नहीं बना सकते डिजाइन मिक्स कंकरीट को कंक्रीट के प्लाट पर ही बनाया जाता है इस कंक्रीट में बैचिंग को नापतोल कर डाला जाता है।

वह कंक्रीट के अंदर ऐड मिक्सर को ऐड किया जाता है जिसकी वजह से कंक्रीट का इनिशियल सेटिंग टाइम और फाइनल सेटिंग टाइम बढ़ या घट जाता है और कंक्रीट की कंप्रेसिव स्ट्रैंथ भी बढ़ जाती है डिजाइन मिक्स कंकरीट को हाय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में प्रयोग किया जाता है।

जैसे बंद बनाना फ्लावर हाईवे आदि बनाना या फिर बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बनाना इन निर्माण में डिजाइन मिक्स कंकरीट का प्रयोग किया जाता है।

Grades of concrete as per is 456

Concrete GradeMix Ratio (cement : sand : aggregates)Compressive Strength – MPa (N/mm2)
M51 : 5 : 105 MPa
M7.51 : 4 : 87.5 MPa
M101 : 3 : 610 MPa
M151 : 2 : 415 MPa
M201 : 1.5 : 320 MPa
M251 : 1 : 225 MPa
Nominal Concrete Grade
M30Design Mix30 MPa
M50Design Mix50 MPa
M60Design Mix60 MPa
M65Design Mix65 MPa
M70Design Mix70 MPa
Design Mix Concrete Grade

M7.5 & M10 Concrete

इस कंक्रीट प्रयोग इस कंक्रीट ग्रेड का प्रयोग ढलाई के लिए नहीं किया जाता है। यह कंक्रीट सिर्फ पीएससी के लिए ही प्रयोग की जाती है। कंक्रीट डालने से पहले कच्चे कंक्रीट को तैयार किया जाता है जिसका कंप्रेसिव स्ट्रैंथ बहुत कम होता है। यह कच्ची कंक्रीट M7.5 & M10 ही होती है। इस कंक्रीट का प्रयोग सिर्फ एक प्लेटफार्म तैयार करने के लिए बनाया जाता है जिसके ऊपर दूसरा काम किया जा सके जैसे की सरिया बांधना, चिनाई का काम शुरू करना आदि।

Grades of concrete as per is 456

M20 Concrete

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस कंक्रीट ग्रेड का प्रयोग कॉलम बीम छत आदि की ढलाई के लिए किया जाता है ज्यादातर घरों के निर्माण में इसी कंक्रीट ग्रेड का प्रयोग किया जाता है आपने जितने भी मकान बनते हुए देखे होंगे वहां पर मिक्सर मशीन में इसी ग्रेड का कंक्रीट बनाया जाता है जो की एक नॉर्मल कंक्रीट ग्रेड है इस कंक्रीट ग्रेड का अनुपात 1 : 1.5 : 3 है ।

जिसमें से एक टोकरी सीमेंट डेड टोकरी बालू तीन टोकरी बजरी होता है यानी कि एक बैक सीमेंट में आप दो टोकरी सीमेंट तीन टोकरी बालू और 6 टोकरी बजरी डाल सकते हैं तभी इस ग्रेट का कंक्रीट बनकर तैयार होगा यदि आप इस तरीके से कंक्रीट के लिए पदार्थ को नहीं मिलेंगे तो आपका कंक्रीट का कंप्रेसिव स्ट्रैंथ नहीं मिलेगा।

यानी कि काम ज्यादा पदार्थ होने पर 28 दिनों में जो कंप्रेसिव स्ट्रैंथ 20 पर मेगा पास्कल (20MPa) चाहिए वह आपको नहीं मिलेगी यानी कि आपका कंक्रीट ज्यादा शक्तिशाली नहीं है।

M25 Concrete

M 25 ग्रेड कंकरीट आज के समय में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है इस कंक्रीट ग्रेड से इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल और सभी नॉर्मल क्लास के मकान व उनके छत, बीम, कलम आदि की कास्टिंग (ढलाई ) के लिए इस कंक्रीट ग्रेड का प्रयोग किया जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर मजबूत और लंबे समय तक टिका रहे तो आपको कंक्रीट का प्रयोग करते समय हमेशा M 25 कंक्रीट ग्रेड का ही प्रयोग करना चाहिए।

Design Mix Concrete

डिजाइन मिक्स कंकरीट को बैचिंग प्लांट में डिजाइन किया जाता है इस कंक्रीट ग्रेड को हाय कंप्रेसिव स्ट्रैंथ वाली जगह पर ही प्रयोग किया जाता है इस कंक्रीट को बनाने का खर्च भी बहुत अधिक आता है इस कंक्रीट में ऐड मिक्सर अप्लाई एस और कई प्रकार के कैमिकल मिलाए जाते हैं जो की कंक्रीट की कंप्रेसिव स्ट्रैंथ को बढ़ा देते हैं।

डिजाइन मिक्स कंकरीट का प्रयोग हाई प्रोजेक्ट के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे कि बंद बनाना ब्रिज बनाना बड़े-बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट या फिर एयरपोर्ट हाईवे आदि में इसका प्रयोग किया जाता है।

FAQ

which grade of concrete is used for slab

एक नॉर्मल मकान के निर्माण के लिए आप M20 या फिर M25 ग्रेड का कंक्रीट प्रयोग कर सकते हैं, M25 ग्रेड कंकरीट ज्यादा बेहतर है

Which concrete Grade is Best for Column Casting

रेजिडेंशियल मकान निर्माण के लिए m25 कंक्रीट से कलम की कास्टिंग करना बेस्ट है अगर आप ज्यादा हाई स्ट्रैंथ वाला मकान बनाना चाहते हैं तो आप m30 का प्रयोग कर सकते हैं जो की डिजाइन मिक्स कंक्रीट है।

Which cement is best for concrete

कंक्रीट के लिए सभी सीमेंट बढ़िया है परंतु आपको सीमेंट को प्रयोग करने से पहले उसकी क्वालिटी को चेक कर लेना चाहिए वह सीमेंट की एक्सपायरी डेट को भी जरूर चेक करें अगर आप जाना चाहते हैं की सबसे बढ़िया और नंबर वन सीमेंट कौन सा है तो आप अल्ट्राटेक सीमेंट का प्रयोग कर सकते हैं।

2000 स्क्वायर फीट मकान बनाने में कितना खर्चा आएगा

Alao read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top