किस कंपनी का सबसे अच्छा सीमेंट है: आज के समय में आपको बाजार में बहुत सारी कंपनियों के सीमेंट देखने को मिल जाएंगे और यह देखकर लोगों के मन में हमेशा यही सवाल रहता है कि किस कंपनी का सबसे अच्छा सीमेंट है और उन्हें अपना मकान का निर्माण करने के लिए की सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस कंपनी का सीमेंट या किसी प्रकार का सीमेंट आपको अपने मकान का निर्माण करने के लिए प्रयोग करना चाहिए। ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल आता है कि जो भी नंबर वन सीमेंट है उसी का प्रयोग अपना मकान बनाने के लिए करना चाहिए परंतु यह सत्य नहीं है कि बाकी सभी कंपनियों के सीमेंट बेकार हैं।
यदि आपका बजट अच्छा है और आप नंबर वन कंपनी का सीमेंट लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं जितनी अच्छी कंपनी होगी उसका सीमेंट भी उतना ही महंगा होगा परंतु यह कहना सही नहीं है कि बाकी कंपनियों के सीमेंट भी खराब है। आज हम बात करेंगे और समझेंगे कि किस कंपनी का सीमेंट आपके मकान बनाने के लिए प्रयोग करना चाहिए।
सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा है
यदि आप अपना मकान का निर्माण कर रहे हैं तो आप हमेशा सोचते होंगे की सबसे बढ़िया सीमेंट किस कंपनी का है या कौन सा सीमेंट अच्छा है। आप जब भी बाजार में सीमेंट खरीदने जाते होंगे तो आपको एक सीमेंट का प्राइस ज्यादा मिलेगा और एक का काम तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऐसा क्यों है।
यदि किसी सीमेंट का प्राइस महंगा है तो वह OPC सीमेंट होगा अगर दूसरे सीमेंट का प्राइस कम है तो वह PPC सीमेंट होगा।
आपको बता दे कि OPC सीमेंट PPC सीमेंट से थोड़ा महंगा होता है क्योंकि इस सीमेंट को खास कर ढलाई के लिए ही बनाया गया है।
यदि आप छात्र निर्माण या कोलंबियम निर्माण के लिए सीमेंट खरीद रहे हैं तो आपको हमेशा ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (OPC) ही खरीदना चाहिए। परंतु अगर आप चिनाई, प्लास्टर आदि के लिए सीमेंट खरीद रहे हैं तो आपको हमेशा पीपीसी सीमेंट खरीदना चाहिए।
मकान बनाने के लिए किस कंपनी का सीमेंट प्रयोग करना चाहिए
आपको बता दें की मार्केट में सबसे अधिक सीमेंट देखने को मिलते हैं उनका नाम है अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, बिनानी सीमेंट, श्री सीमेंट, बांगुर सीमेंट, जंग रोधक सीमेंट आदि। इन सभी कंपनियों में से सबसे अधिक महंगा सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट है क्योंकि इस सीमेंट को भारत का नंबर वन सीमेंट भी कहा जाता है। यदि आप अपना मकान बनाने के लिए सिर्फ नंबर वन सीमेंट नाम से ही सीमेंट को खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं इस सीमेंट के गुणवत्ता बाकी सभी सीमेंट के बराबर ही है यदि आपके पास अधिक पैसा है तो आप अल्ट्राटेक सीमेंट खरीद सकते हैं।
यदि आप अपना मकान बनाने के लिए सीमेंट का प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट अंबुजा सीमेंट और श्री सीमेंट हो सकती हैं मैं एक सिविल इंजीनियर हूं और मैं अपने अनुभव के अनुसार बता रहा हूं मैंने जितनी भी कंपनियों में काम किया है। वहां पर मैंने अधिकतम श्री सीमेंट का प्रयोग होते हुए ही देखा है अगर आप चाहे तो श्री सीमेंट का प्रयोग कर सकते हैं।
भारत की टॉप 10 सीमेंट कंपनी
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- एसीसी सीमेंट
- अंबुजा सीमेंट
- श्री सीमेंट
- बिरला सीमेंट
- जेके लक्ष्मी सीमेंट
- माइसेम सीमेंट
- डालमिया सीमेंट
- जेपी ग्रुप सीमेंट
- इंडिया सीमेंट
घर बनाने के लिए किस सीमेंट का उपयोग करना बेहतर है?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि घर बनाने के लिए की सीमेंट का उपयोग करना चाहिए तो आप अपना घर बनाने के लिए ओपीसी और पीसी दोनों ही सीमेंट का प्रयोग कर सकते हैं इन दोनों का प्रयोग करने से आपका मकान बनाने का खर्च भी थोड़ा मेंटेन हो जाएगा और आप सही तरीके से अपना मकान बनाने के लिए पैसा खर्च कर पाएंगे।
यदि आप अपने मकान का कलम भी और छत की ढलाई कर रहे हैं तो आपको हमेशा ओपीसी सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ओपीसी सीमेंट को खासकर ढलाई के लिए ही बनाया गया है
पीपीसी सीमेंट का प्रयोग आप दीवार की चिनाई, प्लास्टर, रिपेयर, नींव आदि में कर सकते हैं। यह सीमेंट सस्ता होता है परंतु यह इन सभी काम के लिए बेहतर सीमेंट है।
ढलाई के लिए सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा है
वैसे तो छत ढलाई के लिए ओपीसी सीमेंट को बेहतर माना जाता है परंतु इस सीमेंट में भी कई प्रकार के सीमेंट आते हैं जैसे की 33 ग्रेड, 43 ग्रेड और 53 ग्रेड तो आपको हमेशा छत ढलाई के लिए 43 ग्रेड सीमेंट का प्रयोग करना चाहिए।
- आवासीय घर की छत की ढलाई के लिए आप 43 ग्रेड सीमेंट (OPC) का प्रयोग कर सकते हैं
- इंडस्ट्रियल और कमर्शियल या इंस्टीट्यूशन प्रोजेक्ट की छत ढलाई के लिए जिसकी मोटी 6 इंच से अधिक है तो आप 53 ग्रेड सीमेंट (OPC) का प्रयोग कर सकते हैं
Also Read,