सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए | Curing process

मकान बनाते समय हर कोई यह चाहता है कि उसका मकान सालो साल टिका रहे। इसके लिए आप उच्चतम गुणवत्ता वाला मटेरियल भी लगाते है। इसी आपको यह भी ध्यान देना है कि सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए, प्लास्टर की तराई कितने दिन करनी चाहिए , चिनाई की तराई कितने करनी चाहिए, छत ढलाई कितने दिन तक तराई करनी चाहिए।

यदि आपको यह पता होगा तो आपका मकान कई सालों तक टिका रहेगा। अगर आप मकान की अच्छी तरह तराई करते है तो सीमेंट में मजबूती नहीं आएगी और आपका प्लास्टर या फिर छत की कंक्रीट झड़ने लगेगी।

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए

सीमेंट प्लास्टर की तराई अच्छी तरह से करने से मकान का प्लास्टर मजबूत और टिकाऊ बनता है। आपको गर्मी के समय में प्लास्टर होने के 16-24 बाद तराई शुरू कर देनी चाहिए। आपको लगातार 8 दिन तक सीमेंट प्लास्टर की तराई करनी चाहिए। यदि गर्मी के समय में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा है तो आपको दिन में दो बार तराई करनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सर्दी के समय में आपको लगातार 8 दिन तक तराई करनी चाहिए। सर्दिओं में आप एक बार दिन में तराई कर सकते है। सीमेंट 7 दिनों में 70 प्रतिशत मजबूती प्राप्त कर लेता है और 100% मजबूती 28 दिनों में आ जाती है।

छत ढलाई के बाद कितने दिनों तक पानी देना चाहिए

Indian Standard IS 456 – 2000 के अनुसार छत ढलाई के बाद आपको कम से कम 7 दिन तक छत की तराई करनी चाहिए यदि अपने छत ढलाई में OPC या फिर PPC सीमेंट का प्रयोग किया है तो आपको इसी नियम के अनुसार तराई करनी चाहिए।गर्मियों के समय में अगर तापमान 35 डिग्री से अधिक है तो आपको छत की तराई 10 दिनों तक करनी चाहिए।

Indian Standard IS 456 के अनुसार सीमेंट 7 दिनों में अपनी 70% तक स्ट्रैंथ हो प्राप्त कर लेता है। इसलिए आपको हर हाल में काम से कम सात दिनों की लिए तराई करनी चाहिए।

यदि अपने छत ढलाई में OPC सीमेंट के साथ Admixture या blended cement (Fly ash) का प्रयोग किया है तो आपको कम से कम 10 दिनों के लिए छत की तराई करनी चाहिए। गर्मियों के समय में छत की ढलाई आपको कम से कम 14 दिन तक करनी चाहिए।

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए

Curing Meaning in Construction in Hindi

कंस्ट्रक्शन में Curing का मतलब है – तराई, क्यूरिंग करने से सीमेंट और पानी में रिएक्शन होती है जिससे हाइड्रेशन होता है और हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है सीमेंट को जितना अधिक पानी दिया जाएगा उसमें से उतनी ज्यादा गैस निकलेगी और सीमेंट ज्यादा मजबूती पकड़ेगा।

किसी भी मकान का निर्माण करते समय छत की ढलाई सीमेंट, प्लास्टर, दीवार की चिनाई आदि, सभी में कम से कम 7 दिनों तक लगातार तराई करनी चाहिए। जिससे सीमेंट अच्छी पकड़ बना लेता है और मकान मजबूत रहता है।

दीवार की तराई कितने दिन तक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए (cement ki tarai kitne din karni chahiye) दीवार बनने के बाद लगातार 21 दिन तक दीवार की तराई करनी चाहिए। सीमेंट और बालू से बनाई गयी दीवार को मजबूती देने के लिए सीमेंट की तराई कम से कम 14-21 दिन आपको चाहिए।

दीवार चिनाई और प्लास्टर के लिए आपको सिर्फ ppc सीमेंट का ही प्रयोग करना चाहिए। यह सीमेंट सिर्फ चिनाई और प्लास्टर के लिए ही बनाया गया है। इसकी स्ट्रेंथ OPC सीमेंट से थोड़ी कम होती है। OPC को खासकर ढलाई कार्य के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।

छत की तराई करने का सही तरीका क्या है

ढलाई के बाद छत की तराई करने के लिए आपको पूरी छत पर 1:10 सीमेंट बालू के अनुपात का मसाला बनाना है और पूरी छत पर मेड या क्यारियां बना देनी है। इसके सूखने के बाद आपको पूरी छत पर पानी भर देना है पानी भरने के बाद आपको लगातार 10 दिनों तक ध्यान देना है की छत पर पानी भरा रहे।

आप छत के ऊपर गीली बोरियां भी डाल सकते हैं परंतु गर्मियों के समय में बोरियों जल्दी सूख जाएगी और आपको बार-बार छत के ऊपर पानी डालना पड़ेगा। इसलिए आपको छत पर मेड बनाकर पानी भर देना चाहिए। छत की तराई करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

कॉलम की तरह आई कैसे करनी चाहिए

कोलम या पिलर की तरह करने के लिए आपको इस पर बोरी लपेट देनी चाहिए बोरी लपेटने के बाद आपको बोरी को पानी से भीगा देना चाहिए0। ऐसा करने से कलम की अच्छी तरीके से तराई होगी और कंक्रीट अच्छे तरीके से स्ट्रैंथ प्राप्त कर लेगी। दिन में काम से कम दो बार कलम की तरह ही करनी चाहिए। गर्मियों के समय में आपको तीन बार तराई करनी चाहिए।

FAQ

दीवार की तराई कैसे करें?

दीवार की तराई दिन में दो बार लगातार सात दिनों तक करनी चाहिए दीवार के ऊपर की तरफ से पानी को डालें और पानी को नीचे अपने आप आने दे इससे आपका समय और अपनी दोनों की बचत होगी इस प्रकार से तराई करने पर दीवार अच्छी तरीके से पानी को सोख लेगी।

सीमेंट को दीवारों में सूखने में कितना समय लगता है?

सीमेंट को दीवार में सूखने के लिए कम से कम 24 घंटे का समय लगता है दीवार को अच्छी तरह से मजबूत होने में 7 दिन का समय लगता है। वैसे तो सीमेंट का इनिशियल सेटिंग टाइम मिनट ,है और फाइनल सेटिंग टाइम 60 मिनट है परंतु जब सीमेंट को चिनाई, प्लास्टर में प्रयोग किया जाता है, तो इसका सेटिंग टाइम बढ़ जाता है।

सीमेंट कितने घंटे में सेट हो जाता है?

यदि सीमेंट के सेट होने की बात करें तो यह 30 मिनट में सेट होना शुरू हो जाता है और 60 मिनट में पूरी तरह से सेट हो जाता है।

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए

छत की ढलाई, दीवार की चिनाई या फिर प्लास्टर, सर्दी हो या गर्मी सीमेंट की तरह कम से कम 10 दिन लगातार करनी चाहिए।

मकान के नक्शे बनवाने के लिए आप हमसे व्हाट्सएप (7398460368) पर संपर्क भी कर सकते हैं, आपको बता दे की नक्शा बनाने के लिए 50% अमाउंट आपको एडवांस में देना होगा। यदि आप हमारी वेबसाइट के जरिए मकान का नक्शा बनवेट हैं तो आपको 10% की छूट दी जाएगी।

Our YouTube channel

1 thought on “सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए | Curing process”

  1. Pingback: 500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top