500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha

500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha

500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha कितना आएगा जानना चाहते है, और खुद से भी कैलकुलेशन करना चाहते है। तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है। आपको मकान में होने वाले A to Z खर्चे के बारे में बताया जायेगा और कैसे ये सभी खर्चा निकाला जाता है। उसके भी सभी फार्मूले आपको सीखने को मिलेंगे।

यदि आप किसी ठेकेदार से मकानबनवाना चाहते है या फिर खुद मकान बनवाते है तो आपको एक अनुमान के जरूरत होती है कि 500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha क्या हो सकता है। परन्तु आज के बाद किसी भी मकान के खर्चे का अनुमान लगा पाएंगे। आपको किसी मित्री या ठेकेदार से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

किसी भी मकान के निर्माण के लिए उसके खर्चे की गणना करना तभी सम्भव जा जब आपके पास उस मकान की सभी ड्राइंग उपलब्ध हो या आपको पता हो कि कमरे बनाने है। कितने बीम, कॉलम और सरिया लगेगा।

500 Square Feet Makan ka naksha

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमने 500 Square Feet मकान का खर्चा निकालने के लिए इस ड्राइंग को चुना है। हम अपना मकान अगर इस ड्राइंग के हिसाब से बनाते है तो हमारा कितना खर्चा होगा।चलिए देखते है।

500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha

सबसे पहले हमें मकान की नींव के लिए खुदाई करनी होगी। उसके बाद ही हम नींव रख सकते है। खुदाई करने के बाद कुछ लोग ईटों की चिनाई से नींव भरते है तो कुछ नीचे बीम ढलाई करवाते है। परन्तु हम यहां बीम ढलाई के हिसाब से खर्चा निकालेंगे।

500 sq ft मकान बनाने में क्या क्या मटेरियल लगेगा

500 sq ft का एक नार्मल मकान बनाने में सीमेंट, रेता, बजरी, ईटें, सरिया, कंक्रीट, दरवाजे, खिड़की, इलेक्ट्रिसिटी फीटिंग और बिजली के तार, प्लंबिंग मटेरियल, (scaffoling )चाली बल्ली का सामान किराये पर लाना पड़ेगा और उनका खर्चा क्या होगा यह भी हम, आपको बताएंगे।

जैसा कि आप ड्राइंग में देख होंगे आपको 2 बैडरूम और एक बाथरूम देखने को मिलेगा और साथ सीढ़ियां। हमने यहाँ पर किचन नहीं बनाया है। क्योकि आप खर्चा कम करना चाहते है तो open kitchen रख सकते है।

किस काम में कितना खर्चा होगा

मकान बनाने के लिए आपको शुरुआत से खुदाई करवानी होगी और मकान की नीव को मजबूत करने के लिए आपको नीव की ढलाई करवानी पड़ेगी। उसके बाद आपको नीव के ऊपर चिनाई करनी होगी और जितना ऊंचा आप मकान उठाना चाहते हैं। उतनी चिनाई करने के बाद आपको मिट्टी से भरत करना होगा।

खुदाई का खर्चा

आपके मकान बनाने में जितनी दीवार की चिनाई ड्रॉइंग में दिखाई दे रही है। उतनी ही जगह पर आपको बीम की ढलाई करवानी है। इससे आपके मकान की नींव मजबूत रहेगी भूकंप आदि आने से आपके मकान को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूरी दीवार की लम्बाई होगी 110ft और आपको खुदाई के लिए 3ft चौड़ाई में खुदाई करनी होगी। ताकि लेबर मिस्त्री खड़े होकर काम कर सके।

खुदाई का खर्चा = खुदाई का क्षेत्रफल x 15 रुपये

= 330 x 15 = 4950/-

मिटटी भरने का खर्चा = खुदाई का क्षेत्रफल x 7 रुपये

= 330 x 7 = 2310

यदि भरत के लिए मिटटी काम पड़ती है या आपको मकान ऊँचा उठाना है तो उसके लिए आपको अलग से मिटटी मंगानी पड़ेगी। एक ट्रेक्टर मिटटी का रेट 3000 रूपये है और 500 स्क्वायर फिट भरत करने में 4 ट्रेक्टर मिटटी लगेगी।

खुदाई का खर्चा व भराई का खर्चा = 4950+2310+12000 = 19260/-

500sq.ft मकान की नींव और पिलर, बीम व छत ढलाई का खर्च

मकान की नीव अगर आप कंक्रीट बीम से बनाते हैं को कुल कितना खर्चा लगेगा यह सब नीचे गणना करके दिखाया गया है। सभी कैलकुलेशन ऊपर दी गई ड्राइंग के हिसाब से कर रहे हैं। यदि आप लंबाई चौड़ाई चेक करना चाहते हैं तो आप ड्राइंग में देख सकते हैं।

आपको बता दे कि मार्किट में मटेरियल के साथ मकान बनाने का रेट 2000 फिट से लेकर 2200 रूपये फिट है।इस रेट में आपको कॉलम की दीवार की चिनाई से लेकर छत की ढलाई करके दिया जाता है। इसमें प्लास्टर पेंट प्लंबिंग, electircity का काम नहीं किया जाता।

covered area = 500 sq ft x 2000 = 10,00,000/-

500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha = 10 लाख रूपये

500sq.ft मकान में प्लंबिंग का खर्च

500 स्क्वायर फीट मकान में अगर आप प्लंबिंग करवाना चाहते हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के प्लंबिंग मटेरियल का प्रयोग कर रहे हैं और आपके घर में कितने जगह पर प्लंबिंग के कनेक्शन होने हैं जितनी ज्यादा प्लंबिंग के कनेक्शन होंगे उतना ही ज्यादा आपको लेबर कॉस्ट और मैटेरियल कॉस्ट देना होगा।

नॉरमल हाउस में प्लंबिंग का खर्च ₹50000 आ जाता है इसमें आपका पदार्थ और मजदूर खर्च दोनों शामिल है इस खर्च में आप उच्चतम क्वालिटी के प्लंबिंग मटेरियल का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप और भी कम खर्च करना चाहते हैं तो आप थोड़ा काम क्वालिटी वाले प्लंबिंग मटेरियल का प्रयोग कर सकते हैं।

500sq.ft बिजली फिटिंग का खर्चा

मकान बनाने में बिजली की फिटिंग पर लोग सबसे अधिक पैसा खर्च करते हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षा और अच्छी क्वालिटी के बिजली के तार चाहिए होते हैं।

बिजली की फिटिंग और बिजली का मटेरियल आपके घर में लगने वाले बिजली के सॉकेट और वायरिंग के ऊपर निर्भर करता है। आप एक ही कमरे में तीन सॉकेट देना चाहते हैं तो आपका बिजली का खर्च अधिक हो सकता है।

कम से कम खर्च लेकर चलते हैं यदि आप एक कमरे में दो सॉकेट लगते हैं तो आपके पास ड्राइंग के हिसाब से दो कमरे हैं एक बाथरूम है किचन है आंगन है बाहर में गेट पर एक लाइट लगेगी यह सभी खर्च मिलकर आपका लगभग 65000 का खर्चा हो जाएगा।

500sq.ft मकान में पेंट का खर्चा

500sq.ft मकान में पेंट करने में आपका लगभग 30000 रूपये का खर्चा आएगा। इस खर्चे में आपका मटेरियल और लेबर दोनों शामिल है। यह खर्च हमने नार्मल पेंट के हिसाब से बताया है यदि आप उच्चतम क्वालिटी का पेंट कराना चाहते है तो ये खर्च 40000 से 50000 रूपये तक बढ़ सकता है।

500 Square Feet Makan Banane Ka Kharcha

500 Square Feet Makan Banane Ka KharchaSummary
500sq.ft मकान की खुदाई का खर्चा 19260/-
500sq.ft मकान की नींव, चिनाई पिलर, बीम व छत ढलाई का खर्च 10,00,000/-
500sq.ft मकान में प्लंबिंग का खर्च₹50000
500sq.ft बिजली फिटिंग का खर्चा65000
500sq.ft मकान में पेंट का खर्चा30000
Total11,64,260

500 वर्ग फीट मकान (एक मंजिल ) बनाने का खर्चा लगभग 12 लाख रूपये आएगा

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top