मकान का कलर कैसा होना चाहिए

मकान का कलर कैसा होना चाहिए | Makan ka color kaisa hona chahiye

मकान का कलर कैसा होना चाहिए: घर बनाने के बाद सबसे पहली बात जो मायने रखती है वह यह तय करना है कि घर का रंग कैसा हो ताकि घर बाहर और अंदर दोनों तरफ से अच्छा दिखे। किसी भी घर को खूबसूरत बनाने में उसका रंग संयोजन बहुत अहम भूमिका निभाता है। अगर आपके घर का बाहरी एलिवेशन डिजाइन बेहद खूबसूरत बना है और आप उस डिजाइन में अच्छा कलर कॉम्बिनेशन करवाते हैं तो यह वाकई आपके फ्रंट एलिवेशन में चार चांद लगा देगा। आपका घर देखने और दिखाने लायक होगा।

मकान का कलर कैसा होना चाहिए

किसी भी मकान में कलर करने के बारे में तो हम सोचते है परन्तु हमारे मन में यह भी सवाल होता है कि किचन में कैसा कलर करे, बैडरूम में कैसा कलर करें, गेस्ट रूम या हॉल में कैसा कलर करे तो आज हम सभी अलग अलग कमरों के रंगो के डिज़ाइन देख्नेगे जिससे एक आईडिया मिल पाए कि कोनसा कलर किस कमरे के लिए ठीक रहेगा।

पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप अपने घर में मंदिर की दीवार या मंदिर वाले कमरे में पेंट करना चाहते है तो आपको मंदिर की मैन दीवार पर पीला रंग करना चाहिए। वास्तु के अनुसार मंदिर में पीछे की दीवार पर पिले रंग को शुभ माना जाता है। और हिन्दू संस्कृति में हल्दी से टीका व शुभ काम की शुरुआत भी की जाती है।

गेस्ट रूम का कलर कैसा होना चाहिए

गेस्ट रूम में आप गहरे नीले और सफेद रंग का कॉम्बिनेशन ले सकते हैं। यह रंग आपके गेस्ट रूम को बेहद आकर्षक और खुशनुमा बना देगा। गेस्ट रूम में आप हल्के हरे और सफेद रंग का कॉम्बिनेशन भी बना सकते हैं। आपको कमरे की चारों दीवारों पर अलग-अलग रंग कराना चाहिए।

Ghar ke bahar ka colour paint Photo

वास्तु के अनुसार, घर के अलग-अलग दिशाओं के लिए अलग-अलग रंग शुभ माने जाते हैं।

  • उत्तर दिशा में हरा, सफेद, नीला
  • दक्षिण दिशा में लाल, गुलाबी, नारंगी
  • पूर्व दिशा में पीला, सुनहरा, क्रीम
  • पश्चिम दिशा में सफेद, भूरा, हरा

किचन में कौन सा कलर होना चाहिए

किचन को पेंट करने के लिए आपको ऐसे रंग का चयन करना चाहिए जो किचन में लगी लकड़ी की अलमारी के डिजाइन से मेल खाता हो। ताकि किचन में रंगों का मेल हो और किचन खूबसूरत दिखे।

आप अपने किचन में रंग की जगह पर वॉलपेपर या टाइल आदि भी लगा सकते है। जिससे किचन का डिज़ाइन और भी खूबसूरत और आकर्षक बन जाता है। आप नीचे दिए गए किचन का डिज़ाइन देख कस्ते है यह पर हमने वॉलपेपर का प्रयोग किया है जोकि इस किचन को काफी आकर्षक बनाता है।

वास्तु के अनुसार बेडरूम का कलर कैसा होना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वास्तु के अनुसार आप अपने घर में सफेद, पीला, हरा इन तीन रंगों का कॉम्बिनेशन पा सकते हैं क्योंकि ये बेहद शुभ माने जाते हैं। सफेद रंग शांति का प्रतीक है और पीला रंग शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है। आप इन तीनों रंगों में से हल्के रंगों का प्रयोग कर सकते हैं या फिर आप गाढ़ा कॉम्बिनेशन बनाकर उसे पेंट करवा सकते हैं।

घर के अंदर का कलर

यदि आप अपने घर के अंदर कलर कॉन्बिनेशन का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो हमने यहां पर कुछ घर के अंदर के रंग के डिजाइन उपलब्ध किए हैं जिनसे आप एक आईडिया ले सकते हैं।

यहां पर हमने 6 घर के अलग-अलग रंग के डिजाइन प्रस्तुत किए हैं और सभी घर में काम से कम दो या तीन रंगों का कॉन्बिनेशन बनाया गया है जो कि घर के इंटीरियर डिजाइन को काफी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है।

मकान के बाहर का कलर

यदि आप अपने घर के बाहर का कलर चुनना चाहते हैं तो हमने एक बड़े मकान का कलर कॉन्बिनेशन बनाया है जिसमें हमने पीला रंग लाल रंग सफेद रंग का प्रयोग किया है।

गांव का मकान हो या फिर कोई कोठी उसे मकान में यदि आप दो से तीन रंगों का संयोजन बनाकर उसे पर पेंट करते हैं तो मकान का डिजाइन और उसका फ्रंट एलिवेशन डिजाइन काफी आकर्षक बन जाता है हमेशा घर के बाहर कलर करते समय आपको हल्के पीले रंग या फिर हल्के हरे और गिरे रंग का प्रयोग करना चाहिए चैन से मकान फ्रंट एलिवेशन खूबसूरत बनता है।

Also read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top