Rent purpose house plan

Rent purpose house plan 30×55

अगर आप भी Rent purpose house plan देख रहे हो तो आपके लिए अच्छी खबर है आज हम आपके लिए लिए एक ऐसा प्लान लेकर आया जिसमें आप अपने मकान को इस तरीके से बना सकते हैं जिसमें किराएदार आसानी से आ सके और आप भी उसे पैसे कमा सके तो आज के इस प्लान में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे आप 30 by 55 के हाउस में एक अच्छा मकान और छह कमरे बना सकते हैं जिसमें आप आसानी से महीने का ₹20000 कहां पाएंगे।

आपको बता दें कि यह प्लॉट 30 बाई 55 का है जिसमें हमने 6 कमरे निकाले हैं और इसके अंदर दो किचन है और यहां पर हमने जीने के नीचे ही टॉयलेट बाथरूम दिए हुए हैं जिसमें आप की जगह कम भी ना हो और आपके सभी जरूरत की चीजें इस मकान में आ सके।

इस हाउस का हमने 3D और 2d दोनों प्लान बनाए हैं जिसमें आपको अच्छी तरीके से पता चलेगा कि किस तरीके से हाउस का लेआउट रहेगा और मकान बनने के बाद 3D में कैसा दिखेगा, आप यहां पर आसानी से देख पाएंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हमने कितने बाई कितने के कमरे दिए हैं कमरों क्या साइज है लैट्रिन बाथरूम का क्या साइज रहने वाला है जीना जो हमने दिया है जीना कितने एरिया में बनाया गया है यहां पर आपको सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी।

2D Layout for Rent purpose house plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसे ही आप बरामदे से अंदर की तरफ आते हैं तो आपको यहां पर राइट और लेफ्ट साइड में दो कमरे दिखाई देते हैं जिनका गेट बाहर की तरफ से दिया गया है और जब आप मेन गेट से अंदर आएंगे तो आप सीधे आंगन में प्रवेश हो जाएंगे उसके बाद जब थोड़ा आप आगे चलते हैं तो आपके लेफ्ट हैंड साइड में एक और रूम देखने को मिलेगा,

Rent purpose house plan

जिसके सामने जीना बनाया गया है और जीने के नीचे ही यहां पर लेट्रिन बाथरूम दिए गए हैं थोड़ा और आगे चलने पर आपके लेफ्ट हैंड साइड पर एक और कमरा देखने को मिले जाएगा, उसके सामने में हमने 2 किचन दिए हुए हैं और सामने फ्रंट में आपको तो बड़े कमरे दिखाई देंगे जिन कमरों का साइज 15 बाय 14 फुट रखा गया है यह दो कमरे पूरे घर में सबसे बड़े कमरे हैं।

S.no.Rent purpose house plan detailSize
1.Plot area30 x 55 (1650sq.ft.)
2.Room2 room ( 15 x 14 )
3.Room4 room ( 10′- 11″ x 9′-10″)
4.Kitchen2 kitchen ( 9′-10″ x 5′-7″ )
5.StairAvailable
6.L&BAvailable
7.Angan/hallAvailable

30*55 house plan for rent purpose 3D design

आप सामने से मकान का 3D में डिजाइन दे सकते हैं यहां पर हमने सामने में एक बरामद दिया है बरामदे की चौड़ाई यहां पर 5 फुट रखी गई है अब बरामदे से जैसे ही आप अंदर आते हैं तो आपको तो कमरे आजू-बाजू में दो कमरे देखने को मिल जाते हैं और सामने में यहां पर मेन गेट आपको देखने को मिल जाता है

अगर इन कमरों की साइज की बात करें तो कमरों का साइज यहां पर 10 फुट 8 इंच बाय 9 फुट 10 इंच रखा गया दोनों कमरों का साइज एकदम बराबर है अगर आप बात करें बरामदे की तो मेन गेट की दीवार से लेकर बाहर तक बरामदे की जो यह चौड़ाई है यह 11 फुट 7 इंची है।

Rent purpose house plan

मकान के अंदर प्रवेश करते ही आपको यहां पर आंगन देखने को मिल जाता है आंगन की चौड़ाई यहां पर 7 फुट 10 इंची रखी गई है और इसकी चौड़ाई और इसकी लंबाई काफी ज्यादा है आप यहां पर आराम से रात के समय में अपनी खाट भी बिछा सकते हो और यहां पर सभी मिलजुल कर गपशप भी कर सकते हैं तो बात करते हैं इसके जीने की, जीने के सामने में हमने एक और कमरा दिया है, व जीने के साइड में आपको दो किचन देखने को मिल जाते हैं और जीने और किचन के समाने वाले कमरों का size 10′- 11″ x 9′-10″ है

Simple rent purpose house plans

मकान का फ्रंट डिजाइन हमने कुछ इस तरीके से बनाया है जिसमें किराएदार अगर एक बार मकान को देख ले तो वह यहां पर आने के लिए इच्छुक हो जाएगा जैसे कि सामने की बात करें तो यहां पर हमने मकान को रोड 2 फुट ऊंचा उठाया है सामने में फर्श पर हमने ग्रेनाइट लगाया हुआ है,

Rent purpose house plan
Rent purpose house plan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामने का अगर आप फ्रंट का डिजाइन देखेंगे तो मकान में दो बड़ी खिड़कियां दी हुई है मॉडर्न जमाने की, छत पर आप देख सकते हैं किस तरीके से यहां पर ग्रील का डिजाइन बनाया हुआ है ग्रिल के साथ यहां पर पैराफिट वाल भी दी हुई है बीच में गणेश जी का यहां पर डिजाइन बनाया गया है अगर इसके ऊपर छत की बात करें तो यहां पर mummty का डिजाइन भी अच्छी तरीके से बनाया गया है

rent ke liye ghar kaise banaye

आगरा फ्रेंड के लिए घर बनाना चाहते हैं तो आप इस डिजाइन को देख सकते हैं आप अगर इस तरीके से फ्रेंड के लिए अपना करो मकान बनवाते हैं तो आपको आप यहां पर ज्यादा कमरे निकाल पाएंगे और उन्हें किराए पर चढ़ाकर ज्यादा पैसे कमा पाएंगे तो हम बता दें आपको इस प्लॉट की साइज 30 फुट बाई 55 फुट है इसमें हमने छह कमरे निकाले हैं

दो कमरे यहां पर बड़े हैं और चार कमरे यहां पर छोटे दिए गए हैं हमने यहां पर 2D प्लान भी दिया है अगर आप चाहे 2D प्लान के अनुसार अपने मकान का लेआउट करवा सकते हैं अगर आप इस ट्रेन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर डाउनलोड बटन दिया गया है

तो आप वहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं रेंट पर चढ़ाने के लिए मकान में जितने ज्यादा कमरे हो उतना ही अच्छा होता है परंतु वह कमरे इस तरीके से बने होने चाहिए कि किराएदार को वहां रहने में भी सुविधा लगे और उसे अच्छा लगे यदि कमरे ज्यादा ही कन्जेस्टेड रहेंगे तो कोई भी किराएदार नहीं आएगा मतलब की कमरे कुछ इस तरीके से बने होने चाहिए जहां पर स्पेस यानि खाली जगह, यानी कि मकान में खाली जगह या हॉल होना चाहिए। हमने ये डिज़ाइन बिलकुल उसी हिसाब से बनाया है।

अगर आपको ये सभी ड्राइंग की pdf चाहिए तो आप हमे whatsapp कर सकते है यदि आप हमसे अपनी मनपसंद मकान का नक्शा बनवाना चाहते है तो भी आप हमें (7398460368) whatsapp message कर है

आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनवाना चाहते हैं आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपके लिए आपके हिसाब से कोई भी 2D या 3D प्लान बना देंगे यह सर्विस हमारी paid है इसके लिए आपको चार्ज देना होगा आप हमें कांटेक्ट करने के लिए हमारी ईमेल आईडी या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं और अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं जो जो आपको एक मकान के अंदर चाहिए।

Download pdf

Our YouTube Channel – Visit

Also read

1 thought on “Rent purpose house plan 30×55”

  1. Pingback: Ghar Ke Bahar Konsa Plant Lagana Chahiye - Small House Plane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top