Top 5 Lohe ki Grill ka Design | खिड़की ग्रिल डिजाइन फोटो

Lohe ki Grill ka Design: क्या आप अपने मकान को सुन्दर और उसके वेंटिलेशन के लिए खिड़की का डिज़ाइन ढूंढ रहे है तो यहाँ आपको खिड़की के साथ साथ छत व बालकनी की रेलिंग के डिज़ाइन भी देखने को मिलेंगे। खिड़की हो या जंगला सभी प्रकार के लोहे के डिज़ाइन यहाँ उपलब्ध है इन सभी डिज़ाइन से एक आईडिया लेकर आप फैब्रीकेटर से इस प्रकार की खिड़की व रेलिंग बनवा सकते है।

आपको बता दे की ये सभी खिड़कियों स्टेनलेस स्टील से बनाई गयी है, आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी लोहा चुन सकते है, हालंकि स्टाइन लेस्स स्टील की खिड़की, दरवाजे, रेलिंग देखने में खूबसूरत और आकर्षक होते है साथ में ये महंगे भी होते है।

जंगला डिजाइन फोटो | Lohe ki Grill ka Design

यह आधुनिक जमाने की खिड़की डिजाइन है, इस तरह की खिड़की आपको बाजार में कम ही देखने को मिलेगी। ऐसी लोहे की खिड़की आप किसी भी लोहे से बनवा सकते है परन्तु हमारी रे है आप स्टाइन लेस स्टील की ही बनवाये जो सूंदर और टिकाऊ होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसमें जंग नहीं लगती है, लेकिन स्टेनलेस स्टील की खिड़कियों का उपयोग केवल उन जगहों पर किया जा सकता है जहां खिड़की पर कोई भार नहीं होता है क्योंकि यह हल्की और कमजोर होती है।

Lohe ki Grill ka Design

बालकनी ग्रिल डिजाइन फोटो

यदि आप अपने बालकनी के लिए ग्रिल का डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यहां हमने कुछ लोहे की पाइप के ग्रिल डिजाइन आपके लिए प्रस्तुत किए हैं यह आप अपने घर के सामने के डिजाइन के लिए रख सकते हैं इस प्रकार की ग्रिल के डिजाइन से आपके घर का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन भी काफी आकर्षक दिखता है

इस प्रकार की ग्रिल का डिजाइन बनवाने में आपको लगभग ₹100 स्क्वायर फीट का खर्चा आ सकता है आप अपने किसी भी फैब्रिकेटर से इस डिजाइन के बारे में रेट की बात कर सकते हैं वैसे तो यह डिजाइन काफी प्रचलित है और इन्हें बनाने में समय और पैसा दोनों लगता है आप चाहे तो अपने मॉडर्न हाउस के लिए इस प्रकार की ग्रिल का डिजाइन रख सकते हैं।

Lohe ki Grill ka Design

छत ग्रिल डिजाइन फोटो

यदि आप अपने घर की छत के ऊपर ग्रीन लगवाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार के ग्रिल के डिजाइन आप रख सकते हैं यह ग्रिल के डिजाइन लोहे के पाइप हुआ ठोस लोहे दोनों से ही बनाए जाते हैं, पाइप की ग्रिल आपको सस्ती पड़ सकती है क्योंकि उसका वजन कम होगा और बनाने में कम लागत आएगी।

इस प्रकार की ग्रिल डिजाइन बनवाने के बाद आप उसे पर प्राइमर पेंट करने के बाद मैट पेंट करवा सकते हैं जो की काफी खूबसूरत लुक प्रदान करता है किसी भी लोहे के पदार्थ को।

Lohe ki Grill ka Design

सिंपल ग्रिल डिजाइन

यदि आप सिंपल और साधारण ग्रिल डिजाइन अपनी बालकनी या छत के ऊपर लगवाना चाहते हैं तो आप कुछ इस प्रकार की वर्टिकल ग्रिल डिजाइन बनवा सकते हैं जिसे बनाने में आपका कम खर्च आएगा और साधारण लुक से आपके घर की फ्रंट एलिवेशन डिजाइन भी काफी अच्छी दिखेगी

Lohe ki Grill ka Design

खिड़की का ग्रिल का डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप अपने मकान में खिड़की के लिए लोहे की कुछ नई डिजाइन लगवाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार के डिजाइन आप बनवा सकते हैं जो कि नीचे फोटो में दिखाए गए हैं । यह डिजाइन आपको कहीं दूसरे घरों में देखने को नहीं मिलेंगे यह डिजाइन अभी कुछ ही समय में डिजाइन करके अपलोड किए गए हैं आप चाहे तो इन डिजाइन को बनवाकर अपने घर में लगवा सकते हैं।

Lohe ki Grill ka Design

लोहे की रेलिंग डिजाइन फोटो

बालकनी हो या छत रेलिंग होनी बहुत ही जरूरी है और रेलिंग से घर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि सिक्योरिटी व सेफ्टी भी होती है। जब आपको रैली लगवानी ही है और इसकी जरूरत ही हर घर में है तो क्यों ना कुछ थोड़ा पैसा जोड़कर अच्छी रेलिंग लगवाई जाए जिससे आपके घर की सुंदरता भी बरकरार बनी रहे और आपके घर में छोटे बच्चे हैं उनकी सेफ्टी भी रहे तो यह रेलिंग का डिजाइन आपके सामने प्रस्तुत किए गए हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

पाइप रेलिंग डिजाइन फोटो

यदि आप अपने घर के लिए लोहे की पाइप की रेलिंग बनवाना चाहते हैं और मकान के कोने में रेलिंग लगवाना चाहते हैं तो यह डिजाइन आप देख सकते हैं,

मकान छत रेलिंग डिजाइन फोटो

शहर हो या गांव अपने मकान में रेलिंग लगवा ले तो मकान की सुंदरता अलग ही दिखने लगती है। यह सिंपल और साधारण रेलिंग का डिजाइन है जो कि आप मॉडर्न और नॉरमल हाउस दोनों में लगवा सकते हैं।

इस प्रकार का रेलिंग का डिजाइन अक्सर आपको देखने को मिलेगा, इस रेलिंग डिजाइन में वह बनवाने में लगभग आपका 50 से ₹60 स्क्वायर फीट का खर्चा आएगा यानी की पूरी रेलिंग का वजन अगर 100 किलो है तो यह रेलिंग आपको ₹5000 की पड़ेगी।

Also Read,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top